Ambikapur News : इस मामले में पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
SURGUJA TIMES Ambikapur बतौली। जमीन विवाद पर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई के सिर पर लकड़ी से वारकर दिया जिससे अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला पंचायतपारा मांजा का है। पुलिस ने बताया कि मांजा गांव में नोहरी पैकरा, सोहरी पैकरा और छोटा भाई जवाहिर पैकरा एक ही घर में अलग-अलग रहते हैं। 13 जून की रात नौ बजे नोहरी पैकरा अपनी मां हुलसिया बाई से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान जवाहिर पैकरा पहुंचा और जमीन के पुराने हिस्सा बंटवारे की बात को लेकर गाली-गलौज करने लगा। विवाद बढ़ा तो घर की खिड़की का चौखट उठाकर नोहरी पैकरा के सिर पर कई बार वार कर दिया। इससे उसका सिर फट गया। गंभीर हालत में उसे बतौली के शांतिपारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। उसके पुत्र रामसरोज पैकरा ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और छोटे भाई जवाहिर को गिरफ्तार कर लिया।
