: श्रावण मास 2023 जुलाई की 4 तारीख से शुरू हो रहा है । और इसका समापन 31 अगस्त को होगा। इस पूरे महीने कावड़ यात्रा किए जाने की परंपरा है। जानिए इस साल कब चढ़ेगा कावड़ जल ?

कावड़ जल कब चढ़ेगा 2023

पंडित सुजित जी महाराज अनुसार सावन का हरदिन पवित्र माना जाता है। ऐसे में आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी दिन जल चढ़ा सकते हैं। लेकिन सावन प्रदोष और श्रावण शिवरात्रि का दिन जल चढ़ाने के लिए सबसे खास माना जाता है। इसलिए अधिकतर लोग इस कार्य के लिए इन तिथियों का चुनाव करते हैं। नीचे देखिए सावन जल चढ़ाने की डेट ।
सावन शिवरात्रि का महत्व 2023
हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। सावन महीने में आने वाली शिवरात्रि को सावन शिवरात्रि या श्रावण शिवरात्रि के नाम से जाना जाता है। हिंदू धार्मिक मान्यताओं अनुसार श्रावण महीने में आने वाली शिवरात्रि में व्रत रख भगवान शिव की पूजा करना बेहद शुभ फलदायी माना जाता है। सावन शिवरात्रि में गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करने से शिव जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
सावन शिवरात्रि पूजा मुहूर्त जल अभिषेक तिथि 2023
सावन शिवरात्रि इस साल 15 जुलाई और 14 अगस्त को मनाई जाएगी। 15 जुलाई को मनाए जाने वाली सावन शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त 12:07 AM से 12:48 AM, जुलाई 16 तक रहेगा। रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय 07:21 PM से 09:54 PM तक रहेगा। दूसरे पहर की पूजा का समय 09:54 PM से 12:27 AM, जुलाई 16 तक रहेगा। रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय 12:27 AM से 03:00 AM, जुलाई 16 तक है और रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय 03:00 am से 05:33 am जुलाई 16 तक रहेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप को Join करे 👇 https://chat.whatsapp.com/Bk3peS7oecL3IhfBVy6ufwhttps://chat.whatsapp.com/Bk3peS7oecL3IhfBVy6ufw