नदी में डूबने से हुई युवक की मौत..!
सरगुजा टाइम्स : बलरामपुर
ANCHOR —- बलरामपुर जिले के रामानुजगंज पलटन घाट में नहाते वक्त युवक की डूबने से मौत हो गई। जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे… घंटों मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने डूबे युवक बाहर निकाला और आनन-फानन में 100 बिस्तरीय अस्पताल रामानुजगंज भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
VO —- रामानुजगंज स्थित पलटन घाट में दोपहर के 12 बजे मृतक युवक अपने अन्य 2 साथियों के साथ पलटन घाट नहाने गया हुआ था… तभी एक साथी घाट में नहाते वक्त डूबने लगा जिसे देख दोनों लोगों ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई दी जिसके बाद तीनों डूबने लगे।वही एक स्थानीय युवक ने डूबता देख एक साथी को बचा लिया

वही एक किसी तरीके नदी से निकलने में सफल हुआ लेकिन एक साथी का कुछ पता नहीं चलने लगा तत्काल लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी।जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के हुजूम मौके पर पहुंची और डूबे युवक की तलाश शुरू की गई। घंटों मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने डूबे युवक ढूंढ पाने में सफल रहे

स्थानीय लोगों को लगा कि उसकी सांसे चल रही है तत्काल डूबे युवक को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। जहां डॉक्टरों की टीम ने डूबे युवक को मृत घोषित कर दिया वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक की डूबने से मौत हुई है जब हॉस्पिटल लाया गया था तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
REPORTER —- समृद्ध मंडल
बलरामपुर, छत्तीसगढ़