Saturday, July 19, 2025
28.8 C
Ambikāpur
Saturday, July 19, 2025

लाखों खर्च-सुविधाओं के बाद ग्राम कमलापुर के,, ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टर अनुपस्थित, भगवान भरोसे चल रहे प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र

Must read

SADDAM KHAN
SADDAM KHANhttps://www.surgujatimes.in/
“Designation” .District reporter .From-Kusmi Balrampur C.G.497224 .Whatsapp & Call +917049202014
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

कुसमी/सद्दाम खान : कुसमी विकासखंड ग्राम पंचायत कमलापुर के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों का बुरा हाल है। कुसमी विकासखंड से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कमलापुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक उप-स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों के न पहुंचने के कारण आम आदमियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया नहीं हो पा रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के मिशन पर जिम्मेदार ही पलीता लगा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे उप स्वास्थ्य केंद्रों की। कुसमी विकासखंड से करीब 13 किलोमीटर दूर कमलापुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक उप-स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं का लाभ ही नहीं मिल पा रहा है। यहां डॉक्टर समय पर नहीं पहुंच रहे और ना ही स्वास्थ्य केंद्र खोले जा रहे हैं। जबकि शासन के द्वारा अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कमलापुर के प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र आरोग्य पर प्रशासन के लाखों-करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद भी ताले लटक रहे हैं।

जहां पर डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ उपलब्ध होने के बावजूद भी अस्पताल में नहीं पहुंचता है। और लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया नहीं हो रही हैं। वहां ग्राम वासियों को किसी प्रकार की कोई स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।
क्या कहते है, कमलापुर के ग्रमीण आशिष से जब बात की गयी उप स्वस्थ्य के बारे में तो उनका  है, कि इस अस्पताल में किसी प्रकार कोई सुविधाएं नहीं है, हर दिन ये बन्द ही रहता है, साथ ही दो दिवस पहले मेरी माता का तबियत खराब था मैं बीपी चेक कराने आया हुआ था। लेकिन यहाँ कोई स्टाप नही था, ताला बंद था, जब मेरे द्वारा कॉल किया गया तो फोन भी बन्द आया आस-पास के लोगों से पूछा तो पता चला कि अस्पताल कई दिन से बन्द है। कोई भी सुविधाएं हम ग्रमीणों को नही मिल रहा है। वही के निवासरत दिनेश कुमार से भी बता की गयी तो उन्होंने ने भी कहा कि यह कमलापुर का उप स्वास्थ्य केन्द्र अकसर बन्द रहता है, हमे किसी प्रकार की स्वास्थ्य जैसी समस्याएं रहती है तो हमे जवाहरनगर जाना पड़ता है, और वहां भी सुविधाएं नहीं मिल पाती तो हमे कुसमी अस्पताल जाना पड़ता है। छोटी समस्याओं जैसे मलेरिया, टाइफाइड, बुखार जैसी छोटी समस्याएं के लिए अगर यही कमलापुर के उप स्वास्थ्य केन्द्र में ही सारी सुविधाएं मिल जाती तो हमे कुसमी जाने की जरूरत नही पड़ती। हम सभी ग्रामीणों को कमलापुर के ही उप स्वास्थ्य केन्द्र में ही बेहतर ईलाज ही तो हम सभी ग्रामीणों को लिए बेहतर रहेगा।

भगवान भरोसे ही चल रही उप स्वास्थ्य सुविधाएं..

बता दें, छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत कमलापुर उप स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन किया गया था। जहां एक आर एच ओ बिनीत मिंज व एएनएम फिलोमीना मिंज स्टाफ कार्यरत है। इनको ग्राम वासियों के स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए रखा गया है, लेकिन वहां डॉक्टर कई दिनों-महीनों नहीं जाते हैं लोगों को किसी प्रकार की कोई स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। जब ग्राम वासियों से इसकी पूछताछ की गई तो पता चला कि उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर एवं स्टाफ कभी-कभार ही अस्पताल पहुंचता है।
क्या कहते है? कुसमी बीएमओ राकेश ठाकुर..

कुछ ग्रमीणों द्वारा शिकायत प्राप्त हुई है, और आप लोगों के माध्यम से जानकारी मुझे मिल रही है, वहां जो आर एच ओ व एएनएम उप स्वास्थ्य केंद्र में वहां अनुपस्थित रहते है। और केंद बन्द रहता है, इसमें मैं उनके जो इंचार्ज है, उनको कारण बताओ नोटिस जारी कर जो भी समस्याएं है। उनकी पूरी जानकारी लेकर त्वरित कार्यवाही करूँगा की दुबारा शिकायत नहीं मिलेगा व उनके जवाब में असंतुष्ट मिलेगी तो अवश्य कार्यवाही होगी।

- Advertisement -

Breaking News : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर ED की दबिश, 8 अधिकारियों की पहुंची टीम ..पढ़े पूरी ख़बर

Breaking News :सरगुजा टाइम्स । रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के घर शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED)...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article