Balrampur news : बैठक में आईजी पलामू, सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी, झारखंड के एसपी सहित बड़ी संख्या में इंटरस्टेट सीमा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए। सरगुजा आईजी ने जानकारी देते हुए बताएं कि बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संभावित नक्सली मूवमेंट एवम विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सली द्वारा अप्रिय घटना को रोकने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है।
इन सभी कार्य योजनाओं को देखते हुए इंटर स्टेट सीमा के अधिकारियों का भी भरपूर सहयोग हमें मिल रहा है। इतना ही नहीं अपराधी गतिविधियों में शामिल लोग अपराध करके झारखंड की ओर भाग कर छुपाने का प्रयास करते थे लेकिन अब झारखंड की ओर से भी उन्हें कोई सहयोग नहीं मिल रहा है जिससे अपराधों में भी कमी आएगी।