- रक्षित केन्द्र बलरामपुर सहित जिले के समस्त थाना/चौकी/कैम्प में कराया गया सपथ ग्रहण कार्यकम का आयोजन, सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को दिलाई गई एकता-अखण्डता एवं सुरक्षा की शपथ।
सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस (राष्ट्रीय एकता दिवस) के अवसर पर समस्त शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाए जाने के निर्देश के परिपालन में आज दिनांक 31 अक्टूबर, 2023 को प्रातः 11.00 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. लाल उमेद सिंह (भा.पु.से.) द्वारा कार्यालय में कर्तव्यस्थ सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता-अखंडता एवं सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने की नैतिक शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण के पूर्व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारियों को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए उनके राष्ट्र की एकता के लिए किए गए कार्यों एवं सराहनीय पहल से सभी को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारियों को प्रत्येक महापुरूष की जीवनी को पढ़ने तथा उनके द्वारा बनाए गए आदर्शों को आत्मसात करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस (राष्ट्रीय एकता दिवस) के अवसर पर रक्षित केन्द्र बलरामपुर में पदस्थ सभी अधिकारी/कर्मचारियों को रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश देवांगन द्वारा शपथ दिलाई गई।
इसी प्रकार जिले के समस्त थाना/चौकी/कैम्पों में थाना/चौकी/कैम्प प्रभारी द्वारा पदस्थ पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने की नैतिक शपथ दिलाई गई। विदित हो कि पहली बार राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर 2014 को मनाया गया था, इसी कड़ी में आज दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती मनाई जा रही है।