Balrampur News : सरगुजा टाइम्स बलरामपुर : पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक चंदेल सिंह ठाकुर के आदेशानुसार, कोतवाली प्रभारी,यातायात पुलिस प्रभारी अशोक तिर्की एवं पुलिस प्रशासन की टीम के द्वारा जिले में वाहनों की कड़ी जांच की जा रही है l
अक्टूबर माह की कुल शुल्क वसूल किया गया निचे देखे
आवागमन को सुरक्षित बनाए रखने के लिए आवागमन वाहनों टू व्हीलर, फोर व्हीलर ,बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट वाहनों की जांच की जा रही हैं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बस, ट्रक, कार में मादक पदार्थ अवैध हथियार,शराब सामानों की जांच पड़ताल की जा रही है।जानकारी के मुताबिक विभिन्न पार्टियों के द्वारा चद्दर, कमल ,घड़ी ,साड़ी एवं अन्य सामग्री जनताओ को हाथों हाथ दिया का रहा हैl इसी सनसनी खबर की वजह से निर्वाचन आयोग एवं पुलिस प्रशासन सहित विभिन्न आला अधिकारियों ने आदर्श आचार संहिता को देखते हुए कड़ी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि आगामी चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन की टीम दिन-रात एक कर दे रही है। आप देख सकते हैं चौक चौराहों भीड़ वाले स्थान के सामने, जांच नाकों में पुलिस की टीम तैनात रहती है और जांच इतनी कड़ी है की गाड़ियों में रखा एक-एक समान की पुलिस अच्छे तरीके से जांच पड़ताल करती है। गाड़ियों की कागजात के साथ-साथ अवैध सामान सभी पर उनकी कड़ी नजर देखने को मिल रही है आपको बता दें कि शहर से लगे अंतर राज्य बॉर्डर पर भी कड़ी दृष्टि देखने को मिल रही ।