Wednesday, February 5, 2025
Home सरगुजा संभागअम्बिकापुर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर के अवसर पर जिले में सुशासन दिवस का होगा भव्य आयोजन

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर के अवसर पर जिले में सुशासन दिवस का होगा भव्य आयोजन

by SURESH GAIN
0 comments

सरगुजा टाइम्स अम्बिकापुर 24 दिसम्बर 2023/ पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर के अवसर पर सुशासन दिवस पर जिले में विविध आयोजन होंगे। राज्य शासन के निर्देशनुसार सुशासन दिवस की शुरूआत सुबह 10ः00 बजे जिले के समस्त अटल चौक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्ज्वलन के साथ होगी।  जिसके पश्चात् उपस्थित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा ग्राम तथा ग्राम पंचायत में सुशासन स्थापित करने का संकल्प भी लिया जाएगा।सुशासन दिवस के साथ ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक सप्ताह तक सघन स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

जिले के 31662 किसानों को 60.67 करोड़ रुपए की बोनस राशि का होगा भुगतान-

किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की 3100 रूपए में खरीदी के वादे पर अमल के साथ ही किसानों को दो साल का बकाया बोनस का भुगतान मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री साय स्वयं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोपहर 1ः30 बजे  जिलेभर के किसानों को वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के लंबित बोनस राशि का भुगतान करेंगें तथा किसानों से संवाद भी करेंगे। जिले में किसानों को ब्लॉक स्तर एवं समिति स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से बोनस प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा। किसानों को 300 रूपए प्रति क्विंटल की दर से बोनस का वितरण किया जाएगा।
जिला खाद्य अधिकारी से प्राप्त अद्यतन जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले के 31662 किसानों के खाते में कुल 6067.76 लाख रुपए बोनस राशि का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया की खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 में 15624 किसानो द्वारा 915185.90 क्विंटल धान बेचा गया था जिसकी बोनस राशि 2745.56 लाख रुपए का वितरण एवं 2015-16 में 16038 किसानो द्वारा 1107253 क्विंटल धान बेचा गया था जिसकी बोनस राशि 3321.76 लाख रुपए का वितरण किसानो को किया जायेगा।
बोनस राशि वितरण का कार्यक्रम विकासखंड अम्बिकापुर में पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसी तरह विकासखंड सीतापुर में आईटीआई कॉलेज ग्राउंड आमाटोली और बतौली में धान उपार्जन केन्द्र बिलासपुर में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। विकासखंड लुण्ड्रा, मैनपाट, लखनपुर और उदयपुर में जनपद पंचायत सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सभी विकासखंड वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से धान बोनस वितरण कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

 
सुशासन दिवस की संध्या पर “अटल संध्या“ में अटल कविता पाठ, अटल विचार संगोष्ठी, निबंध स्पर्धा का होगा आयोजन-

सुशासन दिवस पर अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में संध्या 05ः00 बजे “अटल संध्या“ पर अटल जी की कविता पाठ, अटल विचार संगोष्ठी, निबंध स्पर्धा का  आयोजन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अम्बिकापुर के विधायक श्री राजेश अग्रवाल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा लुण्ड्रा के विधायक श्री प्रबोध मिंज करेंगे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा सीतापुर के विधायक श्री रामकुमार टोप्पो आसन्न होंगे।

You may also like

Leave a Comment

SURGUJA TIMES

Surguja Times is a reputable news website that covers key news from the Surguja region of Chhattisgarh and nearby areas. The website provides information on local, national, and international news, along with updates on politics, education, health, business, sports, and cultural events.

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved SURGUJA TIMES | Designed by_YourPixel

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More