अम्बिकापुर 28 दिसम्बर 2023/ आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत प्रतिवर्ष की भांति शिक्षण सत्र 2024-25 में सरगुजा जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 10 मार्च 2024 दिन को दोपहर 12ः00 बजे से 2ः00 बजे तक आयोजित किया गया है।
पात्र विद्यार्थी 31 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी अध्ययनरत विद्यालय के प्रधानपाठक से आवेदन पत्र अग्रेषण कराकर संबंधित विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय या मण्डल संयोजक के पास जमा कर सकते है। अपूर्ण आवेदन एवं दस्तावेज के अभाव में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन पत्र का नमूना प्रत्येक विकासखण्ड कार्यालय,मण्डल संयोजक एवं कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अम्बिकापुर में उपलब्ध है। योजना के संबंध में विस्तृत विवरण विभाग के वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in एवं कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अम्बिकापुर के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते है।