Sunday, July 6, 2025
25.3 C
Ambikāpur
Sunday, July 6, 2025

शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में आंतरिक गुणवत्ता आष्वासन प्रकोष्ठ एवं इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में Viksit Bharat@2047 पर Emerging India and Global Scenario Issues and Challenges विषय पर एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया।

Must read

Samridh Mandal
Samridh Mandalhttps://www.surgujatimes.in/
“Designation” .District reporter .From-Balrampur C.G.497119 .Whatsapp & Call +918357930353
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सरगुजा टाइम —– समृद्ध मंडल बलरामपुर न्यूज

शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में आंतरिक गुणवत्ता आष्वासन प्रकोष्ठ एवं इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में Viksit Bharat@2047 पर Emerging India and Global Scenario Issues and Challenges विषय पर एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया।

आयोजन के अध्यक्ष एवं संरक्षक महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एन. के. देवांगन ने अपने उद्बोधन में Viksit Bharat@2047 के लक्ष्य योजना एवं वर्तमान परिस्थिति पर सारगर्भित जानकारी प्रस्तुत की। इन्होने बताया कि किस प्रकार हम आगामी 25 वर्षों में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. विनित गुप्त, राजीव गांधी शासकीय स्वषासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर ने अपने वक्तव्य में विकसित भारत की आवष्यकता लक्ष्य एवं योजना पर विस्तर पूर्वक चर्चा करते हुए प्राचीन भारत के गौरवषाली अतीत, मध्यकालीन ह्रास एवं वर्तमान भारत के तुल्नात्तमक स्वरूप को विस्तार पूर्वक बताया। प्रो. गुप्त ने स्वतंत्रता पूर्व एवं पश्चात भारत के विभिन्न पक्षों पर चर्चा करते हुए पिछले 15 वर्षों में प्राप्त उपलब्धियों पर विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की। इन्होनें वर्तमान भारत के वैज्ञानिक अन्वेषण, सैन्य शक्ति, आर्थिक स्थिति, विदेष नीति, सामाजिक दषा, सांस्कृतिक ढांचा एवं विदेषों में भारत के बढ़ते कद को अत्यंत बारिकी से समझाया।

प्रो. गुप्त ने वर्तमान भारत की चुनौतियों को बताते हुए इनसे निपटने के तरीकों पर चर्चा की। राष्ट्र के विकास एवं सषक्तिकरण में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता के महत्व को समझाते हुए स्रोतागण के प्रष्नों का समाधान भी किया। कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि प्रो. अगस्टीन कुजूर शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर ने अपने आषीर्वचन में विकसित भारत के लक्ष्य एवं योजना पर सारगर्भित जानकारी साझा करते हुए भारत के युवाओं को राष्ट्र के विकास में तत्पर रहने की बात कही।

कार्यक्रम के अंत में प्रो. योगेष राठौर शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के द्वारा कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यक्रम के संरक्षक एवं अध्यक्ष, मुख्य वक्ता, विषिष्ट अतिथि, सहयोगी प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. एन. के. सिंह शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, अधिकारी एवं कर्मचारी सहित शताधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

सरपंच की कुर्सी डोलते ही भाग खड़े हुए “जनसेवक” – ग्रामीणों के सवालों से बचने पंचायत से रफूचक्कर!

सरगुजा टाइम्स। अम्बिकापुर। किशुननगर | 25 जून 2025 । जनता की अदालत में जब सवाल उठते हैं, तो असली जनसेवक वहीं टिकते हैं —...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article