गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा नजफगढ़, सैलून में घुसकर दो लोगों की हत्या
रिपोर्टर महेंद्र सिंह लहरिया
दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक सैलून के अंदर घुसकर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के द्वारका इलाके में एक सैलून के अंदर घुसकर दो लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई। जिसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त है। मृतकों की पहचान सोनू और आशीष के रूप में हुई है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर इलाके की घेराबंदी कर दी और आरोपियों की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि नजफगढ़ पुलिस थाने में एक पीसीआर कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने बताया कि इंद्रा पार्क में पिलर नंबर 80 पर एक सैलून में जमकर फायरिंग हुई है।
इलाज के दौरान हुई दो लोगों की मौत
अधिकारी ने कहा, “इसके अलावा, मोहन गार्डन पुलिस थाने में बंदूक की गोली से घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के संबंध में एक कॉल आई थी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए सोनू और आशीष की इलाज के दौरान मौत हो गई है।” आरोपियों तक पहुंचने के लिए क्राइम ब्रांच और एफएसएल टीमों को लगाया गया है और आगे की जांच जारी है।
इलाके में मचा हड़कंप
गौरतलब है कि सैलून के अंदर गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। सैलून में ताबड़तोड़ फायरिंग की अवाज सुन आसपास के लोग इकट्ठा हो गए थे। सैलून खून में चारों तरफ खून पसरा हुआ है।