अंबिकापुर 14 फरवरी 2024/ छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा 18 फरवरी को सर्वेयर भर्ती परीक्षा पूर्वान्ह 10ः00 से 12ः15 बजे तक कुल 05 परीक्षा केन्द्रों में एवं अनुरेखक भर्ती परीक्षा अपरान्ह 02ः00 से 04ः15 बजे तक कुल 04 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी।
परीक्षा से संबंधित कार्यों के सुचारू रूप से संचालन एवं पर्यवेक्षण कार्य हेतु परीक्षा केन्द्र राजीव गांधी शा.पी.जी. कॉलेज अम्बिकापुर के लिए कृषि विभाग के उप संचालक श्री पीएस दिवान, शास. राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय न्यू बस स्टैण्ड, अम्बिकापुर के लिए उद्यान के उप संचालक श्री अजय सिंह कुशवाहा, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर के लिए जिला योजना सांख्यिकी अधिकारी श्री लव कुमार त्रिपाठी, शासकीय मल्टीपरपज उ.मा.वि. अम्बिकापुर के लिए श्रम विभाग के श्रमपदाधिकारी श्री नितेश विश्वकर्मा और शासकीय कन्या उ.मा.वि. गुरूद्वारा के पास स्कूल रोड अम्बिकापुर के लिए जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री अनिल खलखो को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
उक्त परीक्षा की गोपनीय सामग्री प्रथम पाली प्रातः 08ः00 बजे एवं द्वितीय पाली 12ः30 बजे तक अनिवार्य रूप से प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगें।