MP News : इंदौर ! मध्यप्रदेश के इंदौर संसदीय क्षेत्र में इस बार कांग्रेस प्रत्याशी की अनुपस्थिति में नोटा यानी “इनमें से कोई नहीं” को मतगणना के दौरान एक लाख 94 हजार से अधिक मत मिले हैं। दोपहर डेढ़ बजे तक भाजपा प्रत्याशी एवं मौजूदा सांसद शंकर ललवानी ने दस लाख 99 हजार से अधिक मतों की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है।

इंदौर संसदीय सीट इस बार खासी चर्चा में है, जहां पर कांग्रेस ने अक्षय कांति बम को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन नामांकन वापसी के दिन उन्होंने सभी को चौंकाते हुए न केवल अपना नामांकन वापस ले लिया, बल्कि कांग्रेस को अलविदा कह कर भाजपा का दामन भी थाम लिया। इसके बाद इंदौर से कांग्रेस का कोई अधिकृत प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं रहा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पार्टी के अन्य नेताओं ने यहां लोगों से “नोटा” को वोट देने की पुरजोर अपील की।
मतणगना संबंधी दोपहर डेढ़ बजे तक सामने आए रुझानों के अनुसार भाजपा प्रत्याशी श्री ललवानी ने 10,99,529 मत हासिल कर दस लाख 53 हजार से अधिक मतों की बढ़त बना ली है। यहां पर दूसरे क्रम पर बरकरार बसपा के संजय सोलंकी हैं, जिन्होंने 46,177 मत हासिल किए। लेकिन यदि नोटा से तुलना की जाए तो भाजपा प्रत्याशी ने 9,05,063 मतों की बढ़त बनायी हुयी है। अब तक मिले रुझानों के अनुसार इंदौर के 1,94,466 मतदाताओं ने इस चुनाव में नोटा को चुना है।