Accident News :बलरामपुर जिला मुख्यालय से 15किमी की दूरी में ग्राम पंचायत बरदर हाई स्कूल के पास हुआ पिकप और बाईक में जोरदार टक्कर ।
बाईक सवार गंभीर रूप से घायल बाईक में दो व्यक्ति थे सवार दोनों को आई गंभीर चोटें जिसमें एक व्यक्ति निवासी ग्राम अलगड़ीहा पिंडरा शिवभरोस लकड़ा का पुत्र बताया जा रहा है, दोनों व्यक्तीयो का दुर्घटना में पैर बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया और गंभीर चोटें आई है
ग्रामीणों द्वारा तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से दोनो युवकों को जिला अस्पताल बलरामपुर भेजा गया । पिकप चालक ग्राम संतोषी नगर तक जाकर पिकअप छोड़कर ड्राइवर हुआ फरार।