सरगुजा टाइम्स – सूरजपुर पच्चीरा में रोड के किनारे खड़ी जिप्पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने आकर टक्कर मारी जिससे जीव और स्कॉर्पियो की परखच्चे उड़ गए हालांकि आसपास के लोगों के बता पूछताछ के बाद पता चला स्कॉर्पियो जोकि बैकुंठपुर पासिंग है स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से आकर खड़ी जीप पर अनबैलेंस होकर चर बैठक जिससे जीप गाड़ी रोड से जाकर बगल में गिर पड़ी इससे किसी भी व्यक्ति को कोई भी नुकसान नहीं हुआ आसपास के लोगों के जानकारी से यह पता चला की जीप सवार की कोई भी गलती नहीं पाई गई खड़ी जिप्पर स्कॉर्पियो ने स्पीड में आकर टक्कर मारी बाकी मामले की छानबीन में सूरजपुर पुलिस बल और 112 की टीम लगी हुई है उनका कहना है जो भी गलत पाया गया उनके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी

Surguja Times Ambikapur