Thursday, October 16, 2025
20.8 C
Ambikāpur
Thursday, October 16, 2025

Ambikapur News:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज करेंगे मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण देंगे 390 करोड स ज्यादा की सौगात

Must read

SURESH GAIN
SURESH GAINhttp://www.surgujatimes.in/
"Designation'' .Chief Editor & .District reporter .From-Ambikapur Surguja C.G.497001 .Whatsapp & Call Mo.070002-54103
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

SURESH GAIN (सरगुजा टाइम्स)-Ambikapur news मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 8 जुलाई शनिवार को या नहीं आज अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के नवनिर्मित महाविद्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंह शासकीय चिकित्सालय महाविद्यालय भवन चिकित्सालय यह आवासीय परिसर की कुल लागत 374 करोड़ों रुपए है इस मेडिकल कॉलेज की खासियत है कि यह मेडिकल स्टूडेंट के कौशल्या दक्षता विकास के लिए इसके लाभ और बहरेपन के परीक्षण एवं इलाज की विशेष सुविधा उपलब कराएगी|

Mata Raj Mohini Devi Smriti chikitsalay

मेडिसिन सर्जरी अर्थात फेडेक्स स्त्रियों प्रसूति रोग विभाग शिशु रोग विभाग निश्चित ना विभाग नेत्र रोग विभाग e.n.t. विभाग दंत रोग विभाग टीवी एंड टेस्ट विभाग ब्लड बैंक शो प्रशिक्षण ग्रह सेंट्रल लैब इत्यादि अधोसंरचना का भाग है चिकित्सालय में वायरल हो जी एवं हमारे लैब में कोविड-19 चिकनगुनिया लेप्टोस्पैरा स्कब टायफस इंफ्लू एज इत्यादि बीमारियों के जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी

नवीन महाविद्यालय भवन में 8 विभागों का होगा संचालन

मेडिकल कॉलेज के नवीन महाविद्यालयीन भवन में कुल 8 विभाग संचालित होंगे। जिनमें एनाटॉमी विभाग में बॉडी डिसेक्शन, हिस्टोलोजी एवं शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ देहदान और फ्यूनरल एम्बलमिंग के भी कार्य किए जाएंगे। बायोकेमेस्ट्री विभाग में परीक्षण कार्य तथा हार्माेनल एस्से किए जाएंगे। यहां सिकल सेल यूनिट, एचपीएलसी मशीन हैं। फिजियोलॉजी विभाग में विद्यार्थियों को शरीर की क्रिया का ज्ञान दिया जाता हैं। जिसमें हेमटोलॉजी लैब,क्लिनिकल लैब, एक्सपेरिमेंटल लैब है, यहां विद्यार्थियों को कंप्यूटर असिस्टेड लर्निंग भी कराई जाती हैं। कम्यूनिटी मेडिसीन विभाग में एपिडेमियोलॉजी एवं स्टैटिक्स लैब हैं। यहां राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न विभिन्न हेल्थ प्रोग्राम तथा विद्यार्थियों का प्रशिक्षण कराया जाता हैं।

PM Modi छत्तीसगढ़ को मिली 7500 करोड़ की सौगात विकास की नई यात्रा शुरू

इसे भी पढ़ें 👆

किसको कितना मिलेगा

इस दौरान वे सरगुजा जिले के मुख्यालय अंबिकापुर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन कर कुल 390 करोड़ 70 लाख रुपए के कार्यों की सौगात जिले को देंगे। इस दौरान 385 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसमें 374 करोड़ 8 लाख रुपए की लागत से राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंह शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन तथा माता राजमोहिनी देवी स्मृति चिकित्सालय के निर्माण कार्यों का लोकार्पण मुख्यमंत्री करेंगे। इन कार्यों में मुख्य रूप से 54.26 करोड़ रुपए की लागत से बने महाविद्यालय भवन, 120. 73 करोड़ रुपए की लागत से बने हॉस्पिटल भवन के साथ ऑडिटोरियम, छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर, डीन आवास सहित अन्य कार्य शामिल हैं। वहीं खेलो इंडिया योजनांतर्गत गांधी स्टेडियम में 4 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित मल्टीपरपज इण्डोर हॉल का लोकार्पण मुख्यमंत्री करेंगे। यहां 04 बैडमिंटन कोर्ट, 03 टेबल टेनिस, बास्केट बॉल एवं व्हॉलीबॉल कोर्ट की सुविधा है। इसके साथ ही केशवपुर, सोहगा, राजापुर, बिलासपुर तथा निम्हा में 6 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से निर्मित स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालयों का लोकार्पण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री बघेल 5 करोड़ 39 लाख रुपए के लागत के कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। भूमिपूजन के कार्यों में 3 करोड़ 39 लाख रुपए की लागत से होने वाले महात्मा गांधी स्टेडियम का उन्नयन कार्य, पीजी कॉलेज ग्राउण्ड में 1 करोड़ रुपए की लागत से मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कार्य तथा नगर पालिक निगम, अम्बिकापुर के समस्त वार्डाे में 1 करोड़ रुपए की लागत से विद्युतीकरण कार्य शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण-

अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल जिला कलेक्टरेट कार्यालय परिसर में स्थापित किए गए छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। राज्य शासन द्वारा सभी जिलों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया था, ताकि लोगों में राज्य की संस्कृति के प्रति चेतना को बढ़ावा मिले। छत्तीसगढ़ महतारी, छत्तीसगढ़ की अस्मिता, स्वाभिमान और सम्मान का प्रतीक हैं।

SURGUJA TIMES AMBIKAPUR

- Advertisement -

कारपेंटर से दिन-रात काम करवाकर अब वेतन देने से इंकार — कंपनी मालिक पर धमकी के गंभीर आरोप, मजदूर ने लगाई न्याय की गुहार

कारपेंटर से दिन-रात काम करवाकर अब वेतन देने से इंकार — कंपनी मालिक पर धमकी के गंभीर आरोप, मजदूर ने लगाई न्याय की गुहाररिपोर्टर:...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article