सरगुजा टाइम्स अम्बिकापुर 14/09/2023
Ambikapur News: अम्बिकापुर, 14 सितंबर 2023/ आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी एवं ईद ए मिलाद को शांतिपूर्ण माहौल एवं सौहार्द्रपूर्ण ढंग से मनाए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता, आयुक्त नगर पालिक निगम श्री अभिषेक कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कुमार कंवर, अपर कलेक्टर श्री एएल ध्रुव सहित विभिन्न धर्म के प्रतिनिधियों एवं संगठनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। सभी ने समस्त पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का आश्वासन दिया।
कलेक्टर श्री कुन्दन ने इस अवसर क्या कहा
आगामी त्यौहारों की तैयारी और आवश्यक व्यवस्था में पूर्व की भांति जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग दिया जायेगा। उन्होंने सभी से अपील की है कि सरगुजा हमेशा ही भाईचारे की मिसाल रहा है। इस तहजीब और परंपरा को बनाए रखें। उन्होंने समिति के सदस्यों और युवाओं को शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय सहभागिता निभाने अपील की है।
पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा ने इस अवसर पर कहा
पुलिस द्वारा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु बल तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने गणपति पूजा समितियों को भी अपने वालंटियर्स निर्धारित करने और उनका निश्चित ड्रेस कोड का सुझाव दिया। जिससे आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने उनका भी सहयोग लिया जा सके।
बैठक में सार्वजनिक स्थलों पर विद्युत लाइन का ध्यान रखते हुए गणपति प्रतिमा को ऊंचाई, डीजे एवं ध्वनि यंत्रों के नियमानुसार संचालन, गणपति स्थापना और विसर्जन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। व्यवस्थित विसर्जन हेतु इस बार प्रत्येक समितियों के लिए विसर्जन का समय निर्धारण पर चर्चा की गई जिसमें टोकन के माध्यम से निर्धारित समय पर विसर्जन स्थल पर पहुंचकर प्रतिमा विसर्जन किया जाए जिससे श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित रखा जा सके।

बैठक में स्वच्छता के दृष्टिगत आयोजन एवं विसर्जन स्थल पर पर्याप्त व्यवस्था करने, ट्रैफिक व्यवस्था तथा त्यौहार के अनुरूप गरिमामय, सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाने सुव्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उपस्थित समिति के सदस्यों ने ईद ए मिलाद एवं गणेश चतुर्थी पर बेहतर सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, डीजे एवं साउंड सिस्टम, गणपति प्रतिमा स्थापना एवं विसर्जन के संबंध में आवश्यक सुझाव दिए। बैठक में एमआईसी सदस्य श्री द्वितेंद्र मिश्रा, पार्षद श्री आलोक दुबे, श्री कैलाश मिश्रा, श्री भरत सिंह सिसोदिया, श्री करता राम गुप्ता सहित शांति समिति के सदस्य एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
- Accident News : बाइक पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत, एक गंभीर ,पढ़े पूरी खबर। ……..
- Kidnapping : खुशी दुबे अपहरण के बाद परिवार का रो-रोकर बुराहाल,पुलिस के हाथ अब तक खाली पढ़े पूरी ख़बर।
- CG News : छत्तीसगढ़ विधानसभा में गरमाया मीडिया सम्मान परिवार और जनसंपर्क विभाग का मुद्दा, विधायक भावना बोहरा ने लगाए गंभीर आरोप
- अम्बिकापुर के ग्राम पंचायत किशुननगर में नव निर्वाचित पंच सरपंच ने ली शपथ । शुद्ध अंतःकरण से करेंगे निर्वहन …..
- Ambikapur : लखपति दीदी बनीं माधवी ओझा, बिहान योजना से मिली नई पहचान, महिलाओं के लिए बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल
यह खबर भी पढ़े। …………
कृषि स्थायी समिति की जिला स्तरीय बैठक 22 सितंबर को
कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि कृषि स्थायी समिति की बैठक समिति के सभापति श्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 22 सितंबर 2023 को दोपहर 12ः00 बजे से कार्यालय बीज प्रक्रिया प्रभारी, बीज प्रक्रिया केन्द्र अजिरमा में आयोजित की गई है। उन्होंने कृषि एवं संवर्गीय विभाग के अधिकारियों से विभाग द्वारा संचालित योजना संबंधी समस्त जानकारी के साथ बैठक में समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।
उन्होंने बताया कि बैठक के मुख्य एजेंडा में विगत बैठक का पालन प्रतिवेदन एवं प्रगति की जानकारी, कृषि एवं संवर्गीय विभाग द्वारा संचालित योजनाएं, खरीफ वर्ष 2023 की समीक्षा एवं चालू रबी वर्ष 2023-24 की योजनावार प्रस्तावित कार्यक्रम, खाद, बीज भंडार वितरण की जानकारी शामिल है।
यह भी पढ़े। …………
02 से 08 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह का होगा आयोजन
समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मद्यपान एवं मादक द्रव्यों, पदार्थों तथा नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम हेतु समुदाय में व्यापक जनमत विकसित करने के लिये 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2023 तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मद्य निषेध सप्ताह के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर गठित भारत माता वाहिनी के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम, नशामुक्ति प्रदर्शनी, रैली, वाद-विवाद गोष्ठी का आयोजन, अशासकीय कलामण्डली, सांस्कृतिक संगठन, विभागीय कलापथक दल के सांस्कृतिक कार्यक्रम, मद्य निषेध की प्रतिज्ञा एवं शपथ पत्र पर हस्ताक्षर, स्थानीय दूरदर्शन आकाशवाणी केंद्रों से नशामुक्ति पर प्रेरक कार्यक्रमों का प्रसारण, नशापीड़ित व्यक्तियों को होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी, स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से नशापान के विरूद्ध आलेख एवं अन्य प्रेरक समाचारों का प्रकाशन, महाविद्यालय एवं विद्यालय में मद्यपान, नशापान के विरुद्ध विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।