Ambikapur News: बिश्रामपुर एरियर राशि भुगतान में हुई त्रुटि एवं इंकम टैक्स की कटौती से कोयला कामगारों में असंतोष को लेकर सोमवार को बीएमएस नेताओ ने एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र की गायत्री खदान में गेट मीटिंग कर कोयला कामगारों को आश्वस्त किया कि उनका कोई भी आर्थिक नुकसान नही होगा। उनके हितों के प्रति हम संकल्पित है।
उक्त सिलसिले में सोमवार को बीएमएस नेताओ ने सोमवार को एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र की गायत्री परियोजना में गेट मीटिंग की। बता दें कि 11 वें वेतन समझौते के बाद कोयला कामगारों को एरियर राशि के भुगतान में हुई गड़बड़ी एवं मनमानी ढंग से की गई इनकम टैक्स की कटौती को लेकर कोयला कामगारों में आक्रोश व्याप्त है। वही वेतन समझौते को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट के निर्णय से संशय की स्थिति निर्मित है।
गेट मीटिंग के जरिए बीएमएस नेता मजरुल हक अंसारी एवं सुजीत सिंह ने कोयला कामगारों को बताया कि एरियर भुगतान में हुई त्रुटि का इसी माह सुधार हो जाएगा। इन्कम टैक्स की कटौती में हुई गड़बड़ी को सुधरवाने के लिए संगठन हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने वेतन समझौते को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट के संबंध में कामगारों को बताया कि कतिपय कनिष्ठ
अधिकारियों द्वारा वेज बोर्ड 11 के खिलाफ जबलपुर उच्च न्यायालय में रिट दायर किया गया है और उसके साथ साथ स्थगन आदेश एकल बेंच द्वारा दिया गया है। उससे घबराने की जरूरत नही है। इसके लिए कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा न्यायालय की डबल बेंच में एक दो दिन के अंदर अपील दायर की जाएगी। इसके साथ साथ पांचों श्रम संघ के उच्च पदाधिकारियों की 14 सितंबर को रांची झारखंड में होने वाली बैठक में भी चर्चा की जाएगी।