सामरी थाना क्षेत्र में चार माह पूर्व एक महिला की हत्या के मामले में आरोपित को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से पकड़ा।
कुसमी (SURGUJA TIMES)। सामरी थाना क्षेत्र में चार माह पूर्व एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से पकड़ा। मृतका आरोपित की फुआ सास थी। वारदात में आरोपित युवक की पत्नी भी शामिल थी जो फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
पुलिस के अनुसार 27 सितंबर की सुबह टाटीझरिया बाक्साइट खदान के पास स्थित तालाब में एक अज्ञात महिला का शव मिला था जो पूरी तरह सड़ गया था। पैर व गले को रस्सी एवं गमछा से बांधकर मृतका की साड़ी में बड़ा सा पत्थर बांध कर तालाब में डाला गया था। पीएम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आने पर सामरी पुलिस ने धारा 302, 201 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। विवेचना के दौरान गवाहों से पूछताछ में संदेही तेजू घासी का नाम सामने आने पर पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से तेजू को गिरफ्तार कर लिया। सामरी थाने में उसने पूछताछ में बताया कि मृतका उसकी फुआ सास थी। मृतका के लड़के ू ने उसके साले की हत्या की थी। इसी रंजिश वश उसने अपने फुआ सास की हत्या की।

उसने दशहरा त्यौहार के पूर्व मृतका फुलमनिया को शराब पिलाने के बहाने तालाब के पास ले गया और अपनी पत्नी आशा के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। लाश को छुपाने के लिए मृतका के साड़ी में पत्थर बांधकर तथा हाथ पैर को रस्सी से बांधकर तालाब में फेंक दिया था। पुलिस ने इस मामले में तेजू पिता जीतू घासी उम्र 25 वर्ष निवासी टाटीझरिया थाना सामरी पाठ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्रवाई में े थाना प्रभारी फरदीनंद कुजूर, एएसआई आनंद मसीह तिर्की, प्रधान आरक्षक दशरथ कुजूर, राजेंद्र ध्रुव, जेम्स लकड़ा, आरक्षक अरविंद सोनवानी, शैलेश सिंह शामिल थे।