Ambikapur News : आत्महत्या की घटना ऑनलाइन सट्टा के कारोबार में ठगी के कारण घटित होने पाया गया है।
सुरेश गाईन ( सरगुजा टाइम्स न्यूज)। सूरजपुर – शहर में एक सप्ताह पूर्व आदित्य होटल के एक कमरे में उत्प्रेरणा से घटित आत्महत्या के मामले में मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने तीसरे आरोपित अंबिकापुर निवासी राइस मिल संचालक रवि अग्रवाल को बैकुंठपुर से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में रायपुर के एक कारोबारी दिलीप अंदानी व एक्सिस बैंक रायपुर की महिला असिस्टेंट मैनेजर पूजा पांडेय को दो दिन पूर्व धारा 306, 34 के तहत गिरफ्तार किया था। मामले के फरार तीन अन्य आरोपितों की पुलिस टीम तलाश कर रही है। आत्महत्या की घटना ऑनलाइन सट्टा के कारोबार में ठगी के कारण घटित होने पाया गया है।

बुधवार को शहर के हंशु उर्फ हंसराज अग्रवाल नामक 36 वर्षीय युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में उत्प्रेरणा से आत्महत्या की पुष्टि होने पर छह लोगो के खिलाफ अपराध दर्ज हुआ था। दो दिन पूर्व पुलिस ने रायपुर निवासी आरोपित दिलीप अंदानी पिता मोहन अंदानी 30 वर्ष एवं पिया उर्फ पूजा पांडेय 27 वर्ष को रायपुर से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने सूरजपुर निवासी लिले समेत अंबिकापुर निवासी रवि अग्रवाल, तेलीबांधा रायपुर निवासी दिलीप अदानी पिता मोहन अदानी, अनमोल सुपर मार्केट के पास रायपुर निवासी नवीन बतरा, रायपुर निवासी अरुण सिंह एवं पूजा पांडे खिलाफ अपराध दर्ज किया था।
पूरा मामला ऑनलाइन सट्टा के कारोबार से जुड़ा हुआ है।
मामले के सभी छह आरोपितों से मृतक हंसराज अग्रवाल को एक करोड़ रुपये से अधिक राशि लेनी थी। वे उसे रकम नही लौटा रहे थे। रकम मांगने पर आरोपित उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इस बात का उल्लेख आत्महत्या करने से पहले युवक ने पांच पन्ने में लिखे सुसाइड नोट में किया था।उक्त मामले में कोतवाली पुलिस ने तीसरे आरोपित रवि अग्रवाल पिता बजरंग अग्रवाल 34 वर्ष निवासी कुंडला सिटी अंबिकापुर को बैकुंठपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित रवि अग्रवाल दरिमा क्षेत्र के ग्राम कंठी में स्थित नर्बदा एग्रो प्रोडक्ट राइस मिल का संचालक है। बता दें कि हाल ही में सट्टा खिलाने के मामले में पटना कोरिया पुलिस ने रवि अग्रवाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कार्रवाई में स्वयं एसपी इंदिरा कल्याण एलिसेना समेत कोतवाली टीआई लक्ष्मण सिंह ध्रुव, उप निरीक्षक सन्तोष सिंह, गजपति मिर्रे, प्रधान आरक्षक अदीप प्रताप सिंह, तालिब शेख, महेंद्र सिंह, आरक्षक राम कुमार नायक, लक्ष्मी मिर्रे, राजेश्वर की टीम सक्रिय रही।
SURGUJA TIMES AMBIKAPUR….