Friday, August 1, 2025
24.3 C
Ambikāpur
Friday, August 1, 2025

Ambikapur News : राष्ट्रीय पोषण माह एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार, महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष श्रीमती सरला सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया जागरूकता रथ रवाना

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Ambikapur News : अम्बिकापुर 21 सितंबर 2023/ कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार एवं महिला बाल विकास तथा स्वास्थ्य समिति की अध्यक्ष श्रीमती सरला सिंह द्वारा बुधवार को हरी झण्डी दिखाकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा पोषण रथ को रवाना किया गया। उक्त रथ जिले के सभी विकासखंडों में जाकर क्षेत्र के लोगों को सुपोषण के प्रति जागरूक करेगा तथा पोषण के पांच सूत्र- शिशु के सुनहरे 1000 दिवस, एनीमिया से रोकथाम, डायरिया का प्रबंधन,

खाने में विविधता युक्त संतुलित आहार लेने तथा व्यक्तिगत स्वच्छता व साफ-सफाई की आदत को व्यवहार में लाने हेतु प्रेरित करेगा।

गौरतलब है कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से सितंबर 2023 में छठवां राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य “सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत“ पर केन्द्रित थीम के माध्यम से पोषण संबंधी समझ को बढ़ावा देना है। इसके अतिरिक्त जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 01 से 25 सितंबर तक वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है

जिसमें जिले के 2468 आंगनबाड़ी केन्द्रों को कलस्टर में विभाजित कर बच्चों का वजन उंचाई, लंबाई का मापन किया जा रहा है तथा गंभीर एवं मध्यम रूप से कुपोषित बच्चों का चिह्नांकन किया जा रहा है तथा पालको को बच्चें का पोषण रिपोर्ट कार्ड वितरण कर पोषण स्तर की सही सही जानकारी प्रदान की जा रही है ।

बेटी बचओ बेटी पढ़ाओ- देश में बेटियों के उत्थान और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरूआत की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य देश में बेटियों की स्थिति में सुधार करना है। उक्त परिप्रेक्ष्य में आज कलेक्ट्रेट परिसर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा पोषण रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री जेआर प्रधान, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री शुभम बंसल तथा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजुद थें ।

 

 

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article