Ambikapur News : छात्रों ने बताया कि निराशाजनक परीक्षा परिणाम का प्रमुख कारण महाविद्यालय के प्राचार्य का अनुपस्थित रहना है उनके अनुपस्थित रहने से अधिकांश शिक्षक क्लास रूम का चेहरा देखना आवश्यक नहीं समझे,कई विषयों के तो पढ़ाई ही शुरू नही हो सकी।
भैयाथान : विकासखंड मुख्यालय भैयाथान में स्थित स्वर्गीय पं रविशंकर त्रिपाठी महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम में 70 छात्र अनुत्तीर्ण होने से छात्रों में घोर निराशा हाथ लगी है। जहां अगले सत्र में प्रवेश लेने के बजाय महाविद्यालय के सामने धरने में बैठने को मजबूर हुए और प्राचार्य के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। जानकारी अनुसार स्वर्गीय पंडित रविशंकर त्रिपाठी महाविद्यालय में पहली बार बड़ी संख्या में छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं। बीए प्रथम वर्ष में लगभग 80 विद्यार्थी अध्ययनरत थे।
जिसमे 77 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल रहे उनमें से महज एक विद्यार्थी ही परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ और छह विद्यार्थी पूरक हुए वहीं 70 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण होने से छात्रों में घोर निराशा हाथ लगा है।छात्रों ने बताया कि निराशाजनक परीक्षा परिणाम का प्रमुख कारण महाविद्यालय के प्राचार्य का अनुपस्थित रहना है
उनके अनुपस्थित रहने से अधिकांश शिक्षक क्लास रूम का चेहरा देखना आवश्यक नहीं समझे,कई विषयों के तो पढ़ाई ही शुरू नही हो सकी जिसके कारण महाविद्यालय के विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो गए जबकि बताया जाता है की इस महाविद्यालय में छह नियमित प्रोफेसर व पांच अतिथि शिक्षक शैक्षणिक कार्य हेतु पदस्थ हैं जहा शासन के इन तमाम व्यवस्था व इनके पीछे किए गए खर्च के बावजूद बच्चों के भविष्य के लिए हितकर साबित नहीं हो पाया।जिससे नाराज छात्र व अभिभावकों ने प्राचार्य को अविलंब हटाने की मांग की है।
- ब्लैक मैंगो इंडिया डिज़ाइन कंपनी पर गंभीर आरोप — कर्मचारी ने लगाया 4 महीने की सैलरी हड़पने का आरोप
- कारपेंटर से दिन-रात काम करवाकर अब वेतन देने से इंकार — कंपनी मालिक पर धमकी के गंभीर आरोप, मजदूर ने लगाई न्याय की गुहार
- सौरभ विश्वनाथ मिश्र ने की रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी….*
================ - मुरैना विद्युत विभाग में थर्ड पार्टी कर्मचारियों का धरना — पांच महीने से नहीं मिला पेट्रोल भत्ता, वेतन में भी देरी, स्टेट हेड राजेश बोले — दो दिन में होगी सुनवाई
- HSRP Number Plate : ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक सखियां बनेंगी “वाहन सखी“, अब गांवों में ही होगी नंबर प्लेट अपडेट की सुविधा

एक प्राचार्य को तीन महाविद्यालय का प्रभार
स्वर्गीय पंडित रविशंकर त्रिपाठी महाविद्यालय के प्राचार्य सीबी मिश्रा सूरजपुर प्राचार्य के साथ साथ भैयाथान और ओडगी महाविद्यालय के भी प्राचार्य के पद पर पदस्थ है। यही कारण है कि प्राचार्य किसी भी महाविद्यालय में पूरा समय नहीं दे सके परिणामस्वरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा,अनुशासन नही दे सके।बताया जाता है कि इनके प्रभार वाले महाविद्यालयो में इनका कोई रुचि नहीं रहता है
इसलिए शिक्षा का स्तर लगातार गिरता गया और भैयाथान महाविद्यालय का परिणाम घोषित हुआ जिसमें एक छात्र उत्तीर्ण हो सका वहीं 70 छात्र अनुत्तीर्ण हो गए जबकि इस महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा अशोक शर्मा के समयावधि में इस महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम सदैव बेहतर रहते हुए छात्र अनुशासन में रहते हुए अध्ययन करते थे।
जिसे आज भी क्षेत्र के लोग याद करते हैं।इस संबंध में प्राचार्य सीबी मिश्रा का पक्ष लेने हेतु उनके मोबाइल नंबर 9926122546 पर कई बार कॉल किया गया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया जिससे उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।