SURESH GAIN (SURGUJA TIMES) AMBIKAPUR :
अम्बिकापुर :अपने कैडेटों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध सैनिक स्कूल अंबिकापुर के कैडेट न केवल शैक्षिक क्षेत्र में बल्कि खेल के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर अपने स्कूल और छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन करते रहते हैं।
इसी कड़ी में गत दिनों आयोजित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में स्कूल की कैडेट रूपा यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
सैनिक स्कूल संबलपुर में आयोजित इन क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के अंतर्गत बालिकाओं की 400 मीटर दौड़ की व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में कैडेट रूपा यादव ने 1 मिनट 18 सेकण्ड समय लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि 2019 से बालिकाओं का भी प्रवेश सैनिक स्कूलों मेें होने लगा है।
इसे भी पड़े। …………….
- ब्लैक मैंगो इंडिया डिज़ाइन कंपनी पर गंभीर आरोप — कर्मचारी ने लगाया 4 महीने की सैलरी हड़पने का आरोप
- कारपेंटर से दिन-रात काम करवाकर अब वेतन देने से इंकार — कंपनी मालिक पर धमकी के गंभीर आरोप, मजदूर ने लगाई न्याय की गुहार
- सौरभ विश्वनाथ मिश्र ने की रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी….*
================ - मुरैना विद्युत विभाग में थर्ड पार्टी कर्मचारियों का धरना — पांच महीने से नहीं मिला पेट्रोल भत्ता, वेतन में भी देरी, स्टेट हेड राजेश बोले — दो दिन में होगी सुनवाई
- HSRP Number Plate : ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक सखियां बनेंगी “वाहन सखी“, अब गांवों में ही होगी नंबर प्लेट अपडेट की सुविधा
उसके पष्चात यह पहला अवसर था, जबकि सैनिक स्कूल की बालिका कैडेटों को राष्ट्रीय स्तर पर इतनी बड़ी प्रतियोगिता मेें भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर का पूरा लाभ उठाते हुए सैनिक स्कूल अम्बिकापुर की बालिका कैडेटों ने अपनी क्षमता का बखूबी प्रदर्शन किया और शानदार उपलब्धियां हासिल की।
सैनिक स्कूल की प्राचार्य कर्नल मिताली मधुमिता, सेना मेडल ने बालिका कैडेट रूपा यादव और उनके अभिभावकों को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाइयां दीं और आशा व्यक्त की कि सैनिक स्कूल अम्बिकापुर द्वारा प्रशिक्षित और भी कैडेट शानदार उपलब्धियां हासिल करेंगे।

कैडेट रूपा यादव अब सैनिक स्कूल कुंजपुरा हरियाणा में आयोजित होने वाली एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में सैनिक स्कूल अम्बिकापुर का प्रतिनिधित्व करेंगी।