Wednesday, October 29, 2025
22.8 C
Ambikāpur
Wednesday, October 29, 2025

AmbikapurNews@ अम्बिकापुर में स्कूटी शो रूम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ रोड स्थित टूनवाल ई-स्कूटी के शोरूम में को बीती रात करीब नौ बजे बंद कर संचालक एवं कर्मी चले गए थे। रात करीब 10.30 बजे लोगों ने शोरूम से आग की लपटें उठती देखीं।

SURGUJA TIMES _Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर स्थित ई स्कूटी शो रूम में भीषण आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. यह घटना बीती रात करीब 10 बजे की है, वहीं आगजनी की घटना की सूचना पर नगर निगम की फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन इस आगजनी को से शो रूम मालिक को लाखों रुपए का नुकसान का अनुमान है, क्योंकि जब यह घटना हुई तब शो रूम के अंदर लगभग 30 ई स्कूटी रखे हुए थे. जिसपर आग का प्रभाव पड़ा है.

फिलहाल, आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने आशंका जताई है कि संभवतः बैटरी में ब्लास्ट होने से आग लगी, जो देखते ही देखते पूरे शो रूम में फैल गई.  मामला गांधीनगर थाना इलाके का है. 

फायर कर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस दौरान गांधीनगर थाना से पुलिस स्टाफ भी मौके पर मौजूद रहे, जिन्होंने आग पर काबू पाने में मदद की. बताया गया कि जब शो रूम में आग लगी उस दौरान अंदर 30 से ज्यादा ई स्कूटी रखे हुए थे. जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है. गांधीनगर पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है. 

शो रूम संचालक शुभम सिंह ने बताया कि 8 बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए. इसके बाद वहां से कॉल आया कि दुकान में आग लग गया है.  सूचना पर जैसे ही मौके पर पहुंचे तो फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाए.  उन्होंने कहा कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगा है. इससे लगभग सभी गाड़ी जल गई है. शो रूम के अंदर लगभग 25 से 30 गाडियां थी. 18 लाख के आसपास का नुकसान हुआ है. 

पुलिस के जांच अधिकारी नवल किशोर दुबे ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिला कि ई व्हीकल के शो रूम में आग लग गई है.  तब हम तत्काल दल बल सहित पहुंचे.  यहां पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से आग बुझाई जा रही थी और जल्द ही आसपास केस लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. इसमें कुछ वाहन की क्षति हुई है, जांच के बाद पता चलेगा. उन्होंने आगे कहा कि बैटरी ब्लास्ट से आग लगना प्रतीत होता है. 

- Advertisement -

Hospital News : अस्पताल विवाद ने पकड़ा तूल, जांच पर असर डालने के आरोप, स्टाफ ने की निष्पक्ष जांच की मांग

लरामपुर । विशेष रिपोर्टवाड्रफनगर स्थित 100 बिस्तर अस्पताल में चल रहा विवाद अब गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article