Sunday, October 19, 2025
17.6 C
Ambikāpur
Sunday, October 19, 2025

AmbikapurNews@ किसान से 6 लाख रुपए की ठगी करने वाले 3 गिरफ्तार

Must read

SURESH GAIN
SURESH GAINhttp://www.surgujatimes.in/
"Designation'' .Chief Editor & .District reporter .From-Ambikapur Surguja C.G.497001 .Whatsapp & Call Mo.070002-54103
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Big fraud: ठगी का एहसास होने पर किसान ने थाने में दर्ज कराई थी रिपोर्ट, पुलिस उनकी कर रही थी खोजबीन, आरोपियों के कब्जे से जेसीबी, बाइक, मोबाइल व नकद 50 हजार रुपए जब्त

सीतापुर. Big fraud: सस्ते दर पर जेसीबी से खेत समतलीकरण कराने के नाम पर सीतापुर थाना क्षेत्र के एक किसान से 3 व्यक्तियों द्वारा 6 लाख रुपए की ठगी कर ली गई थी। पीडि़त किसान की रिपोर्ट पर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया है। दरअसल किसान से फोन पर बात कर जेसीबी से जमीन समतलीकरण कराने कहा गया था। जब वह 2 व्यक्तियों से खेत की समतलीकरण कराने लगा तो तीसरा व्यक्ति वहां पहुंचा और सरकारी जेसीबी से समतलीकरण कराने की बात को लेकर किसान को डराने-धमकाने लगा। इसके बाद उसके खाते से 6 लाख रुपए निकलवा लिए थे।

सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी जगसाय नागवंशी रिटायर्ड कर्मचारी है और खेती किसानी का काम करता है। 27 दिसंबर २२ को किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और उसने सस्ते दर पर जेसीबी से खेत में काम कराने की बात कही। झांसे में आकर जगसाय अपना खेत समतलीकरण करने के लिए तैयार हो गया।

दो व्यक्तियों द्वारा जेसीबी से खेत समतलीकरण किया जा रहा था। इसी बीच एक अन्य व्यक्ति वहां पहुंचा और सरकारी जेसीबी से काम कराने की बात कह कर किसान को डराने धमकाने लगा। कार्रवाई की बात कहकर किसान को अंबिकापुर लाकर उसके चेक बुक से 6 लाख रुपए की राशि आहरित कर लिया।

प्रार्थी को ठगी का एहसास होने पर उसने मामले की रिपोर्ट सीतापुर थाने में दर्ज कराई। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 384, 420 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।

आरोपियों के मोबाइल लोकेशन व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी सीतापुर क्षेत्र में ही हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सलमान खान, जुमरती खान व असलम खान बताया। तीनों बारांबाकी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया है।

- Advertisement -

Hospital News : अस्पताल विवाद ने पकड़ा तूल, जांच पर असर डालने के आरोप, स्टाफ ने की निष्पक्ष जांच की मांग

लरामपुर । विशेष रिपोर्टवाड्रफनगर स्थित 100 बिस्तर अस्पताल में चल रहा विवाद अब गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article