नगर के स्टेट बैंक एटीएम से पैसा निकालने के दौरान दो ठगों ने एक महिला का धोखे से एटीएम बदल कर ₹16000 निकाल दिए
SURESH GAIN (SURGUJA TIMES AMBIKAPUR) – रामानुजगंज नगर के स्टेट बैंक एटीएम से पैसा निकालने के दौरान दो ठगों ने एक महिला का धोखे से एटीएम बदलकर ₹16000 निकाल लिए इसकी सूचना तत्काल महिला के द्वारा रामानुजगंज थाने में दी गई इधर पुलिस ने आईजी राम गोपालगढ़ द्वारा प्रत्येक बीट में गठित व्हाट्सएप ग्रुप में एटीएम में आए आरोपितों के सीसीटीवी फुटेज को पोस्ट कर उनकी तलाश तेज कर दी ग्रुप से मिली सूचना के आधार पर आरोपी के बलरामपुर में होने की बात सामने आई पुलिस ने नाकेबंदी कर पांचों आरोपियों को धर दबोचा इनके विरो धारा 420,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया
पुलिस के अनुसार कंचन नगर निवासी राखी दो रामानुजगंज एटीएम से पैसा निकालने आई थी वह एटीएम से पैसा निकाल रही थी उस दौरान उसके पीछे दो अज्ञात व्यक्ति खड़े थे जिनके द्वारा धोखे से उनका एटीएम बदलकर दूसरे एटीएम में जाकर 16000 निकाल लिया क्या इसकी तत्काल सूचना राखी द्वारा रामानुजगज थाने मैं दी गई पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेश सिंह के निर्देश पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से दोनों के फोटो निकालकर इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दिया इसके बाद उनके बलरामपुर होने की पुष्टि हुई आरोपियों को नाकेबंदी कर रामानुजगंज बिजली कार्यालय के पास पकड़ा आरोपी सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में सवार थे आरोपियों में एक राजकुमार पिता रामानूग्रह प्रसाद उम्र 36 वर्ष थाली बाजार थाना गोविंदपुर जिला नवादा बिहार दूसरा धर्मेंद्र कुमार पिता स्वर्गीय अर्जुन सिंह उम्र 30 वर्ष ग्राम पकरी थाना फतेहपुर जिला गया बिहार तीसरा राजेश कुमार पिता रामलाल प्रसाद उम्र 36 वर्ष ग्राम सिरदला जिला नवादा बिहार चौथा मारकंडे पांडे पिता लल्लन पांडे उम्र 49 वर्ष दल को थाना मजगांव जिला गढ़वा झारखंड चौथा राजदव कुमार पिता क्षत्रिय महतो उम्र 36 वर्ष थाना मानपुर जिला गया बिहार के विरुद्ध धारा 420 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया
राजपुर सहित कई थाना क्षेत्र की है ठगी
पुलिस के अनुसार आरोपियों के द्वारा राजपुर में भी एटीएम बदलकर 5000 की ठगी की थी आरोपियों में राजकुमार के विरुद्ध पूर्व में एटीएम बदलकर ठगी करने के मामले भी विभिन्न थानों में अपराध पंजीबद्ध है कोतवाली बलरामपुर रामानुजगंज और गांधीनगर सरगुजा में इसके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध है आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुका है
आई जी की बीट प्रणाली तकनीक कारगर
सरगुजा रेंज आईजी राम गोपाल वर्मा के द्वारा बीट प्रणाली के तहत विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं आरोपियों को पकड़ने में यह व्हाट्सएप ग्रुप कारगर साबित हो रही है बीट प्रणाली के अंतर्गत बनाए गए विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में वार्ड एवं गांव के विभिन्न मोहल्लों के लोग जुड़े हैं जिससे तत्काल सूचना निचले स्तर पर पहुंचाई एवं सफलता मिली
स्थानीय लोगों ने की पुलिस की मदद
मंगलवार की शाम अचानक पुलिस द्वारा विद्युत कार्यालय के पास स्थित नाके में नाकेबंदी की गई आने जाने वाले लोग समझ पाते इससे पहले पुलिस सख्त जांच करने लगी लोगों को लगा कि कुछ गंभीर मामला है तो उन्होंने भी पुलिस की मदद की जिससे आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली
सरगुजा टाइम्स अंबिकापुर……