Balrampur news :सरगुजा टाइम्स | बलरामपुर – ट्रक वाहन में छिपा कर परिवहन करते भारी मात्रा में नशीला पदार्थ गांजा किया गया बरामद, एक आरोपी सहित ट्रक वाहन भी किया गया जप्त।
थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश सीमा के सरहदी क्षेत्र में नाकाबंदी प्वाइंट लगाकर लगातार की जा रही है सघन चेकिंग। नव पदस्थ थाना प्रभारी बसंतपुर कुमार चंदन सिंह द्वारा नशीले पदार्थों के अवैध परिवहन के विरूद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही, कुछ दिन पूर्व भी धनवार से
भारी मात्रा में नशीला कफ् शिरफ व टैबलेट भी किया गया था बरामद ।
थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर छ०ग० अपराध क्रमांक – 154/2023, धारा- 20 (ख) NDPS ACT. पंकज कुमार गुप्ता पिता राजेन्द्र प्रसाद, उम्र 48 वर्ष, निवासी कालापानी, थाना बरगढ़, जिला बरगढ़, उड़ीसा ।
विवरण श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री अंकित गर्ग (भा.पु.से) एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह के कुशल मार्गदर्शन में श्री चन्द्रेश सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर एवं श्री रामअवतार ध्रुव, एसडीओपी वाड्रफनगर के दिशा निर्देशन में जिले में नशीले पदार्थों के अवैध परिवहन पर पूर्णतः अकुंश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में नाकाबंदी प्वाइंट लगाकर नियमानुसार वाहनों की चेकिंग करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में दिनांक 11.10.2023 को सुबह में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक कुमार चंदन सिंह, उप निरीक्षक विजय दुबे, उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह के द्वारा हमराह स्टाफ के साथ उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा धनवार बार्डर नाका में एमसीपी लगाकर वाहनों को चेक किया जा रहा था।
उसी दौरान उड़ीसा से चलगर उत्तर प्रदेश की ओर से जा रही आइसर ट्रक वाहन क्रमांक ओ.डी. 17-जेड 1158 के चालक पंकज कुमार गुप्ता पिता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, उम्र 48 वर्ष, निवासी कालापानी, याना बरगढ़, जिला बरगढ़, उड़ीसा को रोककर वाहन को चेक करने पर उक्त वाहन के ट्रॉली में मादक पदार्थ गांजा 92 किलो पाया गया जिसकी सूचना वरिष्ट अधिकारियों को देकर आरोपी वाहन चालक पंकज कुमार गुप्ता पिता राजेन्द्र प्रसाद, उम्र 48 वर्ष, निवासी कालापानी, थाना बरगढ़, जिला बरगढ़, उड़ीसा का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) NDPS ACT का पाये जाने से थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक- 154/2023 धारा-20 (ख) NDPS ACT दर्ज कर विवेचना में लिया गया। आरोपी के पास से मादक पदार्थ गांजा 92 किलो, कीमती 13,80,000/- रूपये,
घटना में प्रयुक्त ट्रक वाहन क्रमांक ओ.डी.17-जेड 1158 कीमती 20,00000/- रूपये एवं आरोपी के पास से नगदी 1900 रुपये कुल 33.81,900 जप्त किया गया है। आरोपी वाहन चालक को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
कार्यवाही में शामिल अधिकारी / कर्मचारियों का नाम :-
01. निरीक्षक कुमार चंदन सिंह
02. उप निरीक्षक विजय दुबे 03. उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह
04. प्र.आर. 120 पंकज पोर्ते
05. प्र.आर. 755 हृदयानंद यादव 06. आरक्षक क्र. 335 अंकित जायसवाल
07.आरक्षक क्र. 755 संतोष गुप्ता
08. आरक्षक क्र. 80 संतोष पैकरा
09. आरक्षक क्र. 240 रमेश अयाम