Balrampur News: सरगुजा टाइम्स| कुसमी/16/12/2023 कुसमी नगर में नव निर्वाचित विधायक उद्धेश्वरी पैकरा के आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया,साथ ही जनपद पंचायत कुसमी मे, नवीन सभा कक्षा का विधायक उद्धेश्वरी पैकरा के द्वारा उद्धघाटन भी किया गाय।
आपको बता दे की विधायक निर्वाचित होने उपरांत उद्धेश्वरी पैकरा का प्रथम उद्धघाटन कार्यक्रम था,जिसमे पूर्व विधायक व संसदीय सचिन सिद्धनाथ पैकरा साथ ही पूर्व विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महराज भी शामिल रहे, कुसमी जनपद पंचायत के सी ई ओ अभिषेक पाण्डेय के द्वारा उद्धघाटन कार्यक्रम का बहुत ही शानदार वयवस्था किया गाय। कुसमी जनपद अंतर्गत सभी पंचायत सचिव, सरपंच रोजगार सहायक उपस्थित रहे,साथ ही सचिवो द्वारा गाजे बाजे के साथ फूल मला पहनाकर उद्धेश्वरी पैकरा का स्वाग किया गया।
उद्धेश्वरी पैकरा ने अपने संबोधन मे कहा की, सभा कक्ष का नवीनीकरण पूर्व विधायक चिंतामणि महाराज ने विधायक निधि से दिया था, मै उनको ध्न्यवाद करती हु,साथ ही उद्धेश्वरी पैकरा ने कहा की सभा कक्ष की नवीनीकरण मे जो भी कार्य बच गया है,उसे मुझे बताइयेगा मैं पूरा प्रयास करूंगी उस कार्य को कराने का,जनपद पंचायत कुसमी के द्वारा परिवार सहायता राशि के तौर पर, बीस-बीस हजार रुपए उद्धेश्वरी पैकरा के हाथो से चार बिधवाओ को दिया गया,साथ ही विधायक उद्धेश्वर पैकरा के द्वारा हमारा संकल्प विकसित भारत के बैनर तले वृक्षारोपण भी किया गया।