Bilaspur Corona News: विदेशों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेंथ मिलने के बाद सावधानी बरतना शुरू कर दिया गया है। नियंत्रण लाने के निर्देश हैं।
Bilaspur Corona News: बिलासपुर विदेशों में कोरोना वायरस का नया खतरनाक स्ट्रेंथ मिलने के बाद सावधानी बरतना शुरू कर दिया गया है। शासन स्तर पर कोरोना नियंत्रण पर तेजी लाने के निर्देश दे दिए गए हैं। इसके तहत कोरोना जांच बढ़ाने पर जोर दिया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी विदेश से आने वाले हर व्यक्ति की कोरोना जांच करने के साथ ही जरूरत पड़ने पर उन्हें निगरानी में रखने के निर्देश दिए हैं। ताकि संक्रमित मिलने की दशा में तत्काल उपचार किया जा सके।

मालूम हो कि अब कई देशों में कोरोना वायरस का नया खतरनाक स्ट्रेंथ से संक्रमित होने वाले मरीज मिलने लगे हैं। देश में इस वायरस का फैलने का डर बना हुआ है। ऐसे में विदेश से आने वाले हर किसी को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में निगरानी में ले लिया गया है। वहीं अब प्रदेश स्तर पर भी कोरोना नियंत्रण में तेजी लाया जा रहा है। इसके तहत राज्य सरकार ने कोरोना जांच में तेजी लाने के निर्देश दे दिया है। साथ ही विदेश से आने वाले हर किसी को निगरानी में लिया जाएगा। यदि इस दौरान किसी का स्वास्थ्य खराब होता है तो फिर से जांच के दायरे में लेना होगा।
साफ है कि कोरोना के नए स्ट्रेंथ का डर नजर आने लगा है। ऐसे में दूसरे देश से आने वालों पर स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर रहेगी। अभी भी जिला कोरोना मुक्त बना हुआ है। लेकिन, चीन में फैले नए वैरियंट के मरीज देश के कई शहरों में मिल चुके है, ऐसे में इसके तेज गति से फैलने की आशंका को दरकिनार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में जिला स्तर पर अब जो भी कोरोना संक्रमित मिलेगा, उसका सेंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजा जाएगा।