Janjgir News : जानकारी के अनुसार दुर्गकोंदल क्षेत्र में दो बाईक सवार आपस में टकरा गए, जिससे बाईक सवार की मौत गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है ग्राम चाऊंरगांव निवासी जेठू पुंगाटी 36वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दूसरा बाईक सवार ग्राम भुरके निवासी राजाराम कोवाची गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जेठू पुंगाटी कराकी से घर वापस जा रहा था, वहीं राजाराम कोड़ेकुर्से से भुरके जा रहा था।
शिविरों के माध्यम से पहाड़ी कोरवाओं से किया जा रहा परस्पर संवाद,जीवन स्तर को सुधारने एवं मुख्य धारा से जोड़ने दी जा रही योजनाओं की जानकारी
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240902-WA0103.jpg)
सरगुजा टाईम बलरामपुर न्यूज – समृद्ध मंडल
बलरामपुर 02 सितंबर 2024
कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों के लोगों को लाभ दिलाने हेतु प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों में जागरूकता एवं शासकीय योजनाओं की संतृप्ति हेतु आईईसी कैंपेन की शुरुआत की गई है।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240902-WA0104-1024x517.jpg)
जहां पीवीटीजी बस्तियों तक बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं को पहुंचाकर उनकी सामाजिक, आर्थिक स्थितियों में सुधार के उद्देश्य से आयोजित शिविरों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित एवं पात्र सभी हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत खटवा बरदर, राजपुर के ग्राम बरियों, शंकरगढ़ के ग्राम सरिमा तथा कुसमी के ग्राम पंचायत चैनपुर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240902-WA0100-1024x884.jpg)
विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत बरियों में आयोजित शिविर में सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा सहित क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। उपस्थित अतिथियों ने विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों से उनकी समस्याओं के संबंध में सीधा संवाद कर उन्हें केन्द्र एवं राज्य शासन की योजनाओं का लाभ उठाने प्रेरित किया। शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा शासन के जनकल्याणकारी एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टॉल लगाया गया था। साथ ही उपस्थित अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की जानकारी भी दी। स्टॉल के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को शासकीय योजनाओं की महत्वता को बताते हुए के राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैंन कार्ड, बैंक खाता, आवास , नल-जल योजना, किसान क्रेडिड कार्ड के संबंध में जानकारी देते हुए अवगत करा लाभ भी दिया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कैंप का भी आयोजन किया। जिसमें पीव्हीटीजी परिवार के सदस्यों का बीपी, शुगर, सिकल सेल, खून जांच सहित अन्य जांच कर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240902-WA0101.jpg)
इस अवसर पर आयोजित शिविरों में जनप्रतिनिधियों द्वारा पीएम जनमन अंतर्गत पीव्हीटीजी हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। सिकल सेल जांच, आधारकार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, क्रेडिट कार्ड, पीएम जनधन योजना, पेंशन, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, राशनकार्ड, पीएम मातृ वंदन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया। इस अवसर पर संबंधित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
खरीफ विपणन वर्ष धान/मक्का उपार्जन के लिए नवीन किसान पंजीयन व रकबा संशोधन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर
समृद्ध मंडल सरगुजा टाईम बलरामपुर न्यूज
बलरामपुर 02 सितंबर 2024
जिला खाद्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि खरीफ विपणन वर्ष धान/मक्का उपार्जन के लिए नवीन किसान पंजीयन व रकबा संशोधन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया है कि कृषि विभाग के एकीकृत किसान पोर्टल से समिति मॉड्यूल से नए किसानों का पंजीयन किया जायेगा, जो किसान खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान बेचने हेतु पंजीयन कराये थे उन्हें पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं होगी। कृषक पंजीयन कराने हेतु आवेदन प्रपत्र-1 के साथ आवश्यक दस्तावेज ऋण पुस्तिका, बी-1, आधार नम्बर, बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ जमा कर पावती प्राप्त करेंगे। एकीकृत किसान पंजीयन पोर्टल पर किसान पंजीयन अवधि के दौरान किसान का या उसके एक नॉमिनी का आधार नम्बर लिया जाएगा। किसानों से धान खरीदी करने के लिए संभावित अपवाद के निराकरण हेतु बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए विश्वसनीय व्यक्ति प्रत्येक खरीदी केन्द्र हेतु रखा जाएगा। किसान यदि गत वर्ष पंजीकृत नॉमिनी में परिवर्तन कराना चाहता है तो समिति स्तर पर संशोधन की कार्यवाही करा सकता है।
मंत्री श्री नेताम ने आयोजित होने वाले मेगा इवेंट कार्यक्रम स्थल का किया अवलोकन
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240902-WA0090-1024x505.jpg)
समृद्ध मंडल सरगुजा टाईम बलरामपुर न्यूज
बलरामपुर 02 सितंबर 2024
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240902-WA0089-1024x682.jpg)
आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग मंत्री श्री रामविचार नेताम ने जिला प्रवास पर विकासखण्ड राजपुर अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान बूढ़ा बगीचा में पीएम जनमन अंतर्गत आयोजित होने वाले मेगा इवेंट कार्यक्रम स्थल का अवलोकन किया।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240902-WA0091-1024x417.jpg)
तत्पश्चात् उन्हांेने अधिकारियो की बैठक लेकर साैंपे गए दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने को कहा, साथ ही कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, अनुविभागीय अधिकारी राजपुर श्री राजीव जेम्स कुजूर, गणमान्य नागरिक श्री ओमप्रकाश जायसवाल, शिवनाथ यादव व अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240902-WA0092-1024x530.jpg)
बलरामपुर में किचन शेड के बरामदे में स्कूल, 3 बच्चों के लिए 2 टीचर – School in Verandah
School in Verandah, School in kitchen shed in Balrampur छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में स्कूलों की हालत दयनीय है. यहां किचन शेड के बरामदे में स्कूल चल रहा है. आपको जानकर हैरत होगी कि विश्रामनगर के आश्रित गांव बरदबंधा के इस स्कूल में सिर्फ 3 बच्चे पढ़ते हैं, जबकि उनको पढ़ाने के लिए 2 टीचर तैनात हैं.
बलरामपुर : विश्रामनगर के आश्रित ग्राम बरदबंधा के प्राइमरी स्कूल में सिर्फ तीन बच्चे हैं. तीन बच्चों के लिए हेडमास्टर और एक टीचर है. ये दोनों टीचर, तीन बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल पहुंचते हैं. ताज्जुब की बात यह भी है कि तीन बच्चों में से सिर्फ 2 बच्चे ही स्कूल पहुंचते हैं. तीसरा स्टूडेंट नदारद रहता है. दो स्कूल पहुंचने वाले स्टूडेंट में एक लड़की है और एक लड़का है.
गांव में स्कूल लेकिन सिर्फ 3 बच्चों का ही एडमिशन क्यों।…..
जिले के विश्रामनगर ग्राम पंचायत अंतर्गत बरदबंधा आश्रित गांव है. गांव में 25 से 30 घर हैं. लेकिन गांव के ज्यादातर घरों के बच्चे गांव के स्कूल में नहीं पढ़ते. बरदबंधा गांव में रहने वाले मुंशी प्रकाश एक्का बताते हैं-” गांव के स्कूल में टीचर तो है लेकिन स्कूल में कोई सुविधा नहीं है. कोई बिल्डिंग नहीं है. पेड़ के नीचे स्कूल लगता है. बारिश के दिनों में सांप बिच्छु सब निकलते हैं. इसलिए हम अपने बच्चों को मिशन स्कूल में भेजते हैं. गांव के 25 से 30 परिवारों के ज्यादातर बच्चे बाहर ही पढ़ते हैं
स्कूल बिल्डिंग नहीं, इसलिए पढ़ने नहीं आते बच्चे….
बरदबंधा के प्राइमरी स्कूल के प्रधान पाठक देवचंद सिंह ने बताया-” यहां स्कूल बिल्डिंग की समस्या है. इस वजह से स्कूल में बच्चे भी कम है. स्कूल की बिल्डिंग नहीं होने से किचन शेड में पढ़ाई होती है. भवन नहीं होने से बच्चे स्कूल नहीं आते. स्कूल भवन जर्जर होने के बाद स्कूल का सारा सामान किचन शेड में ही रखा गया है. बैठने की व्यवस्था भी नहीं है. एक टेबल और 2 -3 कुर्सी है
DEO ने किया ये दावा: बरामदे में स्कूल चलने के मामले में बलरामपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी डीएन मिश्रा ने बताया कि “गांव में स्कूल भवन है जिसे डिस्मेंटल किया गया है. बगल के शासकीय भवन में स्कूल चल रहा है. स्कूल में तीन बच्चे हैं. वैकल्पिक व्यवस्था के लिए नियमानुसार कार्रवाई किया जाएगा.”
Bhatapara : आदतन चोर पुलिस के गिरफ्त में बिलासपुर रायपुर महासमुंद, जांजगीर शहरों में दे कर चुका है चोरी
Bhatapara : चोरी की मशरूका के साथ 2 आरोपी 1 मुख्य अपचारी बालक के साथ गिरफ्तार
तेहु राम कॉलोनी में विक्रम सबलानी के यहाँ लाखो की चोरी की वारदात अज्ञात आरोपिओ द्वारा की गई थी, जिसमे 72 घंटे के अंदर ही सिटी पुलिस ने खुलासा कर दिया था कि दो चोरो के द्वारा अंजाम दिया गया था, जिसमे संतोष चौहान सैंडी निवासी तोरवा को अरेस्ट कर 20000/- रूपये उसके कब्जे से जप्त किया गया था, इसकी गिरफ़्तारी कि सूचना जानकर मुख्य नाबालिक अपचारी 17 वर्षीय बिलासपुर से भाग गया था, जो एक आदतन चोर है, उसके बिलासपुर में 5 से 6 मामले चोरी के है, तथा उसके द्वारा महासमुंद, जांजगीर, रायपुर जिले में कई अन्य बड़ी लाखो कि चोरी कि घटना कि कारित करना स्वीकार किया है।
जप्ती :-
फेडरल बैंक बिलासपुर में अपचारी बाल्मीकि कि मॉ ने चोरी गए सोना को जमा करा दिया था व करीबन 14 तोला सोना को आरोपी अपचारी बालक कि मॉ रेहाना शेख 42 साल तोरवा ने जमा करके 5.80 हज़ार के आसपास कि रकम नकद बैंक से प्राप्त किया था. उसमें से 2.50000/-को भी पुलिस ने आरोपी से जप्त किया है.
करीबन 14 तोला सोना,2.70000/-रूपये अब तक़ प्रकरण में जप्त कर 4 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है. जिसमे मुख्य अपचारी बालक है.
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/1724939847933.jpeg)
मुख्य आरोपी अपचारी बालक लॉज में रहने का आदी है, गलत संगत, नशा करना, जुआ, सत्ता खेलने का आदी है.शेष चोरी की मशरूका से प्राप्त रकम को खर्च कर दिया है.
पुलिस अधीक्षक ने सतत मॉनिटरिंग करके निर्देश थाना प्रभारी सिटी को दिए थे. जिस पर अति. पुलिस अधिक्षक भाटापारा व sdop भाटापारा द्वारा भी लगातार ऑब्जरव किया गया…
सैकड़ो सीसीटीवी कैमरा का अध्ययन किया गया…
सिंधी समाज की भावनाओं का भाटापारा सिटी पुलिस ने पूरा ख्याल रखा, व प्रकरण को पूरी गंभीरता सै लिया व सफलता अर्जित की.
भाटापारा सिटी पुलिस के समस्त स्टाफ ने सराहनीय कार्य किया..
महासमुंद, जांजगीर, रायपुर जिले की पुलिस को भी विधिवत जानकारी दी गई है जहाँ अपचारी बालक द्वारा लाखो की चोरी को अंजाम दिया गया है.
आरोपी
- रुस्तम अंसारी पिता जलील 24 साल इमलीपारा बिलासपुर
- रेहाना शेख पिता बब्बू 42 साल तोरवा बिलासपुर
- अपचारी मुख्य आरोपी
पूर्व गिरफ्तार आरोपी
संतोष चौहान सेंडी तोरवा बिलासपुर
एक स्कूटी जो घटना के समय अपचारी आरोपी ने उपयोग किया था, जप्त किया गया है.जप्ती कुल मशरूका
14 लाख एक मोबाइल भी जप्त किया गया है।
Bemetara Bank Fraud Case : किसानों के लाखों रुपये फर्जी तरीके से निकाला, धोखेबाज असिस्टेंट बैंक मैनेजर गिरफ्तार । पढ़े पूरी ख़बर
Bemetara Bank Fraud Case: बेमेतरा के आईडीबीआई बैंक के ग्राहक किसानों के खाते से 9 लाख 50 हजार रुपए का फर्जी तरीके से आहरण का मामला सामने आया है. बेमेतरा पुलिस ने फरार चल रहे आईडीबीआई बैंक के तत्कालीन सहायक प्रबंधक आरोपी ललित कुमार डेहरी को गिरफ्तार किया और उसे न्यायलय में पेश किया है.
बेमेतरा : शहर में स्थित आईडीबीआई बैंक में साल 2018 के दौरान तत्कालीन सहायक प्रबंधक रहे ललित कुमार डेहरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ललित कुमार डेहरी ने अपने 2018 के कार्यकाल के दौरान बैंक के ग्राहक किसानों के खाते से 9 लाख 50 हजार रुपए का फर्जी तरीके से निकाले थे. इसका खुलासा बैंक आडिट के दौरान हुआ था. जिसके बाद बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना में इसकी शिकायत की गई थी. पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी ललित कुमार डेहरी को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया है.
किसानों के लाखों रुपयों को फर्जी तरीके से निकाला …..
बेमेतरा पुलिस के मुताबिक, “आईडीबीआई बैंक भिलाई के उपमहाप्रबंधक विकास भारती ने थाने में रिपोर्ट कराई कि 25 अक्टूबर 2018 से 18 दिसंबर 2018 तक अपने पदस्थापना के दौरान आईडीबीआई बैंक शाखा बेमेतरा के तत्कालीन सहायक प्रबंधक ललित कुमार डेहरी ने बैंक फ्रॉड किया है. ललित कुमार डेहरी ने बैंके के ग्राहक किसानों के खाते से फर्जी तरीके से 9 लाख 50 हजार रुपए का आहरण किया था. इस मामले का खुलासा बैंक के आडिट रिपोर्ट में हुई.
प्रकरण में डांच के दौरान आरोपी ललित कुमार डेहरी से पूछताछ करने पर पता चला कि अपने स्वयं के आईडी से बिना कोई वाउचर और बिना विड्राल फार्म के किसानों के केसीसी खातों से कुल 9 लाख 50 हजार का आहरण कर धोखाधड़ी किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया है.” – मनोज कुमार तिर्की, SDOP, बेमेतरा
आरोपी को गिरफ्तार के भेजा जेल….
आरोपी ललित कुमार डेहरी जिला झारसुगुडा ओडिशा का मूल निवासी है, जो वर्तमान में न्यू चंगोराभांठा रायपुर में रहता था. शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 409, 420 के तहत केस दर्ज किया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया है.
सरगुजा टाईम – समृद्ध मंडल बलरामपुर न्यूज
बलरामपुर 23 अगस्त 2024 —
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत ग्रामीण स्तर पर योजना के क्रियान्वयन, तकनीकी मार्गदर्शन, हितग्राहियों के उन्मुखीकरण एवं सामग्री की उपलब्धता में सहायता के दृष्टिकोण से प्रत्येक क्लस्टर में 01 आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन के चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज में स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से 10 सितम्बर 2024 तक जमा कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट व जिला पंचायत बलरामपुर के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।
झिंगो में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का किया गया आयोजन सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा हुई शामिल हितग्राही मूलक योजनाओं से ग्रामीणों को किया गया लाभान्वित
सरगुजा टाईम – समृद्ध मंडल बलरामपुर न्यूज
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240823-WA0155-1024x683.jpg)
हितग्राही मूलक योजनाओं से ग्रामीणों को किया गया लाभान्वित
बलरामपुर 23 अगस्त 2024 –
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240823-WA0153-1024x683.jpg)
ग्रामीणों की समस्याओं एवं मांगों तथा आवेदनों का त्वरित निराकरण उनके घर के पास ही हो ऐसी सुविधा प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत झिंगो में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अनिता बेक, उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता जायसवाल अन्य जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी राजपुर श्री राजीव जेम्स कुजूर, तहसीलदार, जनपद सीईओ अनिल तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240823-WA0151-1024x683.jpg)
कार्यक्रम में सर्वप्रथम सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा एवं कलेक्टर श्री एक्का ने शिविर में विभिन्न विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया और हितग्रहियों को मिल रहे लाभ के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान जनप्रतिनिधियों 05 नन्हे बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया एवं शिशुवती माताओं को पौष्टिक आहार अपने बच्चों को खिलाने प्रोत्साहित किया। साथ ही 05 गर्भवती माताओं का गोद भराई का रस्म की गई। शिविर में आमजनों को हितग्राही मूलक जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई, साथ ही हितग्राहियों को सामग्री वितरण भी किया गया।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240823-WA0149-1024x683.jpg)
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती पैकरा ने कहा कि जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर एक ऐसा कार्यक्रम होता है, जहां जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलकर नागरिकों की समस्याओं को सुनते और उनका समाधान करते हैं। ताकि आम जनता अपनी समस्याओं को सीधे अधिकारियों के सामने रख सके और उनका त्वरित निराकरण हो सके। शासन-प्रशासन आप लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर ग्रामीणों के समक्ष कृषि विभाग द्वारा ड्रोन से दवाई छिड़काव का प्रदर्शन किया गया।
Ambikapur Hatyakand : अम्बिका स्टील वयसायी के पुत्र अक्षत अग्रवाल हत्याकाण्ड में एक पूर्व कर्मचारी ग्रिफ्तार , खोज जारी , पढ़े पूरी ख़बर
अम्बिकापुर । अंबिकापुर जिले में एक युवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या की वारदात से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक अंबिका स्टील इंडस्ट्रीज के संचालक का पुत्र है, जो कि एक दिन पहले मंगलवार की शाम से ही लापता था। आज सुबह लापता कारोबारी की लाश चठिरमा में जंगल किनारे कार से मिला है।
Ambikapur Hatyakand : पुलिस ने इस हत्याकांड के मामले में अंबिका स्टील में पूर्व में कार्यरत एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है। पुलिस हिरासत में लिये गये संदेही से पूछताछ कर रही है। संदेही पूर्व कर्मी से पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी है, जिससे उम्मींद है कि जल्द ही पुलिस इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी।
जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर जिला में महेश केडिया का अंबिका स्टील इंडस्ट्रीज संचालित है। बताया जा रहा है कि महेश केडिया का 25 वर्षीय पुत्र अक्षत अग्रवाल भी पिता के कारोबार में साथ ही काम करता था। मंगलवार की शाम को अक्षत अपनी हुंडई कार से घर से निकला था। इसके बाद शाम 6:30 बजे से उसका फोन बंद हो गया। रात को उसके घर नही लौटने पर परिजन परेशान होकर उसकी तलाश में जुट गये थे।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/Murder-case-ambikapur.jpg)
काफी पतासाजी के बाद भी परिजनों को अक्षत का कोई पता नही चल सका।आज बुधवार की सुबह चठिरमा गौशाला से लगे जंगल के पास हुंडई कार संदिग्ध अवस्था में लोगों ने खड़ी देखी। स्थानीय लोगों ने जब कार के पास जाकर देखा, तो अंदर एक युवक की लहुलूहान लाश पड़ी थी। इसके बाद घटना की सूचना तुरंत गांधीनगर पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही एएसपी अमोलक सिंह, गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर गाड़ी को दरवाजा खोला गया। मौका ए वारदात पर तफ्तीश में युवक के पेट और सीने से खून निकलता हुआ मिला है। इसके साथ ही गाड़ी के शीशों में भी खून के छींटे लगे हैं। लिहाजा पुलिस का अनुमान है कि हत्यारों ने अक्षत को कार के अंदर ही बैठकर काफी नजदीक से पिस्टल से गोली मारी है।
इसमें दो गोली सीने में और एक गोली पेट में लगी है। फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड में कारोबारी के स्टील प्लांट में काम करने वाले एक पूर्व कर्मचारी को हिरासत में लिया है। पूछताछ में आरोपी से अहम जानकारी मिली है। उम्मींद है कि पुलिस जल्द ही इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर इस मामले की खुलासा कर देगी।
युवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या ,,,,,
युवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने एक संदेही संजीव मंडल नामक युवक को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि घटना की शाम मंगलवार को अक्षत केडिया के साथ संजीव मंडल को कार में एक साथ देखा गया था। संजीव मंडल पूर्व में अंबिका स्टील इंडस्ट्रीज में ही काम करता था।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/Picsart_24-08-21_10-25-27-675.jpg)
करीब एक साल पहले उसने अंबिका स्टील से काम छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड के बाद संदेही संजीव मंडल ने मृतक अक्षत केडिया के सोने की चेन, नगदी रकम ले लेने की जानकारी दी है।
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में संदेही संजीव मंडल ने गोलमोल जवाब देकर गुमराह करने की कोशिश करता रहा। पुलिस की सख्ती से पूछताछ के बाद उसने बताया कि अक्षत केडिया ने किसी की हत्या के लिए उसे सुपारी देने की बात कही थी।
इस हत्या के एवज में उसे बड़ी रकम और सोना देने की बात अक्षत ने कहा था। इस खुलासे के बाद पुलिस को आशंका है कि युवा कारोबारी की हत्या लूटपाट के इरादे से की गई होगी। जिस पिस्टल से अक्षय की हत्या की गई है, वह भी अक्षत अग्रवाल की है।
Ambikapur: लापता व्यवसायी के पुत्र की चठिरमा जंगल में मिली लाश गोली मारकर हत्या, पढ़े पूरी ख़बर
Crime News : Ambikapur| नगर के एमजी रोड निवासी अंबिका स्टील के संचालक महेश केड़िया के पुत्र अक्षत अग्रवाल क्लास गांधीनगर थाना क्षेत्र के चठिरमा जंगल में मिली है। उसी के कार में उसका शव बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार उसकी गोली मारकर हत्या की गई है। सूचना पर मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट सहित गांधीनगर थाना पुलिस पहुंची हुई है। मामले में जांच प्रारंभ कर दी गई है।
आपको बता दे की अक्षत अग्रवाल बीती शाम 6:30 बजे से लापता था और उसका फ़ोन बंद आ रहा था । पुलिस ने संदेही को हिरासत में लिया है।
हॉइवे पेट्रोलिंग बलरामपुर द्वारा पेश की गई मानवता की मिशालहाईवे पेट्रोलिंग ने गुमशूदा बच्चों को मिलाया परिवार
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240818-WA0028-768x1024.jpg)
सरगुजा टाईम – समृद्ध मंडल बलरामपुर न्यूज
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री राजेश अग्रवाल (भा.पु.से.) के मार्गदरशन में एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र पाण्डे के निर्देशन में हॉईवे पेट्रोलिंग बलरामपुर एवं हॉईवे पेट्रोलिंग शंकरगढ़ सतत अपने कर्तव्य पर तैनात है जो लगातार जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अंतर्गत पेट्रोलिंग कार्य कर रही इसके साथ -साथ घटना स्थल से घायलों को अस्पताल पहुचाने, गुमशूदा लोगों को उनके परिजनों को सपुर्द करने एवं आम जनों को यातायात के प्रति जागरूक करने का कार्य भी कर रही है।
इसी कडी में आज दिनांक 16.08.2024 को एक गुमटी संचालक एवं यातायात जागरूकता टीम के सदस्य राधेष्याम दास द्वारा शाम करिब 05:30 बजे हॉईवे पेट्रोलिंग चालक अमित मिंज को मोबाईल फोन के माध्यम से सूचना दिया गया। कि नगर सेना तिराहा चौक के पास गुमटी में दो गुमशूदा बच्चीयों को रखा गया है। जिनका नाम पिंकी(छोटु) पिता कलेष्वर कोडाकू उम्र 07 वर्ष एवं लक्ष्मी पिता रामप्रीत उम्र 05 वर्ष है।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240818-WA0027-1024x768.jpg)
सुचना मिलने के तुरंत बाद यातायात हॉईवे पेट्रोलिंग की टीम मौके पर नगर सेना तिराहा चौक पहुंची दोनो गुमशूदा बच्चों को अपने सुपुर्द लेकर सुचना यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन को दिया गया। तथा उन्हे दोनो बच्चों की मौजुदा हालात के बारे में बताया गया। जो कि बारिष में भिगे हुये एवं भूखे थे। जिस पर यातायात प्रभारी द्वारा दोनो बच्चों को नये कपडे़ दिलाकर भोजन कराया गया । भोजन कराने के बाद दोनो बच्चों को मानिकपुर केरता के निवासी के पास लेजाकर बच्चों की पहचान कराकर उनके परिजनों के बारे में पुछा गया।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240818-WA0029-751x1024.jpg)
पुछताछ के दौरान पता चला की दोनो बच्चे बरकोल केरता के निवासी है। पहचान होने के तुरंत बाद उनके परिजनों को फोन कर दोनों बच्चों की सुचना दी गई । बाद में परिजनों को उनके बच्चों को सुपुर्द कर दिया गया । इस दौरान यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन, हॉईवे पेट्रोलिंग चालक आरक्षक अमित मिंज, आरक्षक चालक प्रभूनाथ यादव, आरक्षक मंगल सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
Trading News : BSNL ने मारी बाजी! टाटा के साथ मिलकर सरकार करेगी बड़ा धमाका, इस दिन से मिलेगा फास्ट इंटरनेट । पढ़े पूरी ख़बर
Trading News: BSNL नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं या कोई सस्ता रिचार्ज प्लान सर्च कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हो सकती है। क्योंकि इसमें आपको सिम पर सुपरफास्ट इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है। हालांकि बहुत लंबे समय समय से बीएसएनएल 5जी को लेकर चर्चा हो रही है। लेकिन इस बीच 4जी को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है। आज हम आपको इससे संबंधित कुछ जरूरी जानकारी देने वाले हैं। साथ ही बताएंगे कि आखिर किस दिन से सरकार की तरफ से फास्ट इंटरनेट की शुरुआत कर दी जाएगी।
फास्ट इंटरनेट का सीधा मतलब है कि 4जी इंटरनेट को लेकर लंबे समय से काम किया जा रहा है। इससे यूजर्स को काफी राहत मिलने वाली है। लेकिन इन सबमें सबसे ज्यादा चर्चा का विषय टाटा की बना हुआ है क्योंकि टाटा की एक कंपनी की तरफ से बीएसएनएल के लिए डेटा सेंटर तैयार किया जा रहा है। तो चलिये आपको इसके बारे में जानकारी देते हैं
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/navbharat-times-112584977.png)
TATA Consultancy Services (TCS) और BSNL की डील के बारे में तो आपने सुना ही होगा। 4जी के लिए डेटा सेंटर बनाने का काम टाटा की तरफ से किया जा रहा है। दरअसल बीएसएनएल की तरफ से गांवों तक में अपना फास्ट इंटरनेट नेटवर्क पहुंचाने के लिए काम किया जा रहा है। इसका इंतजार भी लंबे समय से किया जा रहा था, लेकिन अब साफ हो गया है कि इसकी तारीख क्या होने वाली है और कब से इसकी शुरुआत होने वाली है
अक्टूबर से शुरू होगी।…….✅
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/navbharat-times-112584974.png)
BSNL की तरफ से 4जी के लिए 25 हजार साइट्स का काम पूरा किया जा चुका है। CNBC की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 15 अक्टूबर से BSNL 4G सर्विस की शुरुआत देशभर में हो सकती है। खास बात है कि इन्हीं साइट्स की मदद से देशभर में 5जी सर्विस का भी जाल बुना जा सकता है। यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो BSNL की तरफ से बहुत तेजी से नेटवर्क का जाल पूरे देशभर में बिछाया जा रहा है।
बात अगर करें BSNL 5G की तो।….✅
एक बात तो साफ है कि कंपनी की तरफ से इस पर काम किया जा रहा है। देश के अलग-अलग शहरों में नेटवर्क टेस्टिंग का काम भी किया जा रहा है। खुद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टेस्टिंग के बाद नेटवर्क को हरी झंडी दे दी थी। उन्होंने स्वीकार भी किया था कि 5जी में थोड़ी देरी जरूर हुई है, लेकिन ये नेटवर्क काफी अच्छा होने वाला है।
BSNL के नेटवर्क में TATA के साथ तेजस ने भी काफी तेजी दिखाई है और दोनों ही कंपनियों ने बहुत तेजी से इस काम को पूरा भी कर दिया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि BSNL के लिए सिर्फ स्वदेशी इक्विप्मेंट का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। यही वजह है कि बीएसएनएल का ये पूरा नेटवर्क पूर्ण रूप में स्वदेशी होने वाला है।
BSNL 5G….✅
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/navbharat-times-112584976.png)
BSNL 5जी की सिम भी इन दिनों काफी चर्चा में है। हालांकि अभी तक इसको लेकर कंपनी की तरफ से साफ नहीं किया गया है कि सिम अपग्रेड करवानी होगी या सेम सिम पर ही ये नेटवर्क वर्क करेगा। इस बीच एक वीडियो वायरल हो रही थी, जिसमें दावा किया जा रहा था कि 5जी नेटवर्क के लिए नई 5जी सिम की शुरुआत कर दी गई है।
हर्ष उमंग के साथ मनाया गया आजादी का 78 वां स्वतंत्रता दिवस, जिला मुख्यालय में महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240815-WA0210.jpg)
Surguja times – समृद्ध मंडल बलरामपुर न्यूज
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240815-WA0221.jpg)
स्कूली बच्चों ने दी देशभक्ति से ओतप्रोत आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240815-WA0218.jpg)
बलरामपुर 15 अगस्त 2024
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240815-WA0225.jpg)
भारत की आजादी की 78 वां स्वतंत्रता दिवस बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में गरिमामय और हर्षाेल्लास से मनाया गया। जिला मुख्यालय बलरामपुर के पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में महिला बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। महिला बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने प्रातः 9 बजे समारोह स्थल पर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात् मुख्य अतिथि श्रीमती राजवाड़े ने कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल के साथ परेड का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया तत्पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा मंच में शांति के प्रतीक श्वेत कपोत और तिरंगे के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गये। परेड में शामिल छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, नगर सेना, महिला पुलिस बल की टुकडियों द्वारा हर्ष फायर कर राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी दी गयी और राष्ट्रपति का जयकारा लगाया गया।
देशभक्ति के धुन में कदम से कदम मिलते हुए परेड रहा आकर्षण का केन्द्र
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240815-WA0226.jpg)
कार्यक्रम की अगली कड़ी में परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश कुमार देवांगन एवं परेड टू आईसी सूबेदार श्री हिम्मत सिंह शेखावत के नेतृत्व में सीनियर वर्ग में 12वीं बटालियन रामानुजगंज श्री दया सिंह मरावी, 10वीं वाहिनी छ.ग.ब. श्री दिनदयाल यादव, जिला पुलिस बल पुरूष श्री ओमप्रकाश पटेल, जिला पुलिस बल महिला श्रीमती मंजू रानी तिवारी, नगर सेना बलरामपुर श्री धरमजीत नेताम, वन विभाग श्री प्रमोद लकड़ा तथा जूनियर वर्ग में राष्ट्रीय कैडर कोर शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर श्री रजत चौधरी, स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ठ हिंदी माध्यम विद्यालय बलरामपुर (बालिका) कुमारी प्रियांशी सिंह, (बालक) शिवम पटेल, कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर कुमारी मदरिसा, संत जोसेफ दर्रीडीह बलरामपुर (बालक) आलोक लकड़ा, सरस्वती शिशु मंदिर बलरामपुर नरेन्द्र यादव की नेतृत्व में देशभक्ति धुनों पर कदम से कदम मिलाते हुए आकर्षक मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया और मंच के सम्मुख पहुंच राष्ट्रीय तिरंगे और मुख्य अतिथि को पूरे जोश और उत्साह से सलामी दी। मार्चपास्ट के पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती राजवाड़े ने सभी परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात उन्होंने श्रीलंका शान्ति सेना में शहीद हुए स्व. श्री लाजरूस मिंज, नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुये स्व. नबोर कुजूर, रानीबोदली बीजापुर में नक्सली मुठभेड़ मेें शहीद हुए स्व. महेश पैकरा, नक्सली मुठभेड़ में शहिद स्व. अनिल खलखो, नारायणपुर बस्तर में शहीद हुए स्व. मनाज रूल, थाना पांकी जिला तालेहार में उग्रवादी मुठभेड़ में शहीद हुये स्व. मसीह भूषण लकड़ा एवं सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हुये स्व. रामसाय भगत के परिवारों को साल व श्रीफल देकर सम्मानित किया।
अरेबिक पीटी व वनवासी पर आधारित गानों पर बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुती
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240815-WA0219.jpg)
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240815-WA0220.jpg)
कार्यक्रम के दूसरे चरण में स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का संदेश देते हुए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भेलवाडीह के छात्र-छात्राओं द्वारा अरेबिक पीटी सह योगा का प्रदर्शन किया गया। समारोह के तीसरे चरण में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देश प्रेम, भाईचारा और एकता में अनेकता के मोती पिरोए देशभक्ति और लोकगीत के रंग में रगें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकलव्य आवासीय विद्यालय रामानुजगंज द्वारा वन इंडिया देशभक्ति रिमिक्स गाने पर, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलरामपुर द्वारा नशामुक्ति, बालश्रम से छुटकारा एवं शिक्षा की ओर अग्रसर थीम पर नृत्य नाटिका, जवाहर नवोदय विद्यालय बलरामपुर द्वारा राजस्थानी पारंपरिक नृत्य(घूमर), पहाड़ी कोरवा आश्रम भेलवाडीह द्वारा वनवासी बंधु धरती की शान छत्तीसगढ़ी नृत्य तथा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रामानुजगंज द्वारा कारगिल अटैक थीम पर नृत्य नाटिका का मनमोहक प्रदर्शन किया गया।
परेड़ व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं को किया गया सम्मानित
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240815-WA0217.jpg)
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240815-WA0215.jpg)
कार्यक्रम की अगली कड़ी में मुख्य अतिथि द्वारा मार्च पास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं को शील्ड प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। मार्च पास्ट (सीनियर वर्ग) की उत्कृष्ठ प्रस्तुति पर प्रथम स्थान जिला पुलिस बल बलरामपुर, द्वितीय स्थान छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 10वीं वाहिनी तथा तृतीय स्थान वन एवं जलवायु विभाग बलरामपुर को मिला। इसी तरह जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान एनसीसी शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर, द्वितीय स्थान संत जोसेफ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दर्रीडीह बलरामपुर तथा तृतीय स्थान सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर को प्रदान किया गया।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240815-WA0212.jpg)
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रामानुजगंज, द्वितीय स्थान पहाड़ी कोरवा आश्रम भेलवाडीह तथा तृतीय स्थान जवाहर नवोदय विद्यालय बलरामपुर को प्रदान किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भेलवाडीह के बच्चों को शानदार अरेबिक पीटी सह योगा प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंतिम कडी में मुख्य अतिथि श्रीमती राजवाड़े द्वारा जिले के विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 88 अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्रीमती राजवाड़े को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240815-WA0209.jpg)
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता, जनपद अध्यक्ष श्री विनय पैकरा, उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील, अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव, क्षेत्र निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में शालेय छात्र-छात्राएं और आम नागरिकगण मौजूद थे।
Ambikapur : 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का जिले में गरिमामयी आयोजन, मुख्य अतिथि आदिम जाति विकास एवं कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम जी ने किया ध्वजारोहण
अम्बिकापुर | सरगुजा टाइम्स |15 अगस्त 2024/ 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरगुजा जिले के पुलिस ग्राउंड अम्बिकापुर में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम गरिमामय ढंग से पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति व अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने कलेक्टर श्री विलास भोसकर, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल एवं परेड कमांडर के साथ सुसज्जित वाहन में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्री नेताम ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। इसके बाद तिरंगे के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री नेताम ने शहीदों के परिजनों को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/1000227056.jpg)
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/SVATANTRATA-DIVASH-7.jpeg)
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी, बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय हुए सम्मानितविभिन्न क्षेत्रों एवं कार्यस्थल पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 129 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों का भी सम्मानित हुए, जिसमें अम्बिकापुर के शासकीय प्रयास आदिवासी विद्यालय, स्वामी आत्मानन्द विद्यालय ब्रह्नपारा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरिमा, बतौली के स्वामी आत्मानन्द विद्यालय, सीतापुर के देवगढ़ के स्वामी आत्मानन्द विद्यालय सम्मानित हुए।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/1000227053.jpg)
मुख्य अतिथि श्री नेताम द्वारा सौंपे गए अनुकम्पा नियुक्ति पत्र…
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/SVATANTRATA-DIVASH-4.jpeg)
मुख्य अतिथि श्री नेताम द्वारा मुख्य समारोह में तहसील कार्यालय लुण्ड्रा में श्री विवेक कुमार सिंह और श्री आशीष कुमार सिंह, तहसील कार्यालय दरिमा में वर्णिका फर्नाडिस एवं श्री ऋषभ सिंह पाल, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उदयपुर में श्री मिशाल राजवाड़े, तहसील कार्यालय उदयपुर में श्री दिव्यांश सिन्हा एवं तहसील कार्यालय सीतापुर में श्री आदित्य किशोर दास को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
विभिन्न थीम आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा सबका मन…
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें विकसित भारत पर आधरित नृत्य की प्रस्तुति पर कस्तुरबा गांधी आवसीय विद्यालय को प्रथम, भारत की सांस्कृतिक विरासत पर आधरित नृत्य की प्रस्तुति पर होलीक्रास उ.मा. विद्यालय अम्बिकापुर को द्वितीय, अनेकता में एकता पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति पर सरस्वती शिशु मंदिर अम्बिकापुर के को तृतीय एवं छत्तीसगढ़ लोक नृत्य पर आधारित नृत्य पर उर्सुलाइन उ मा विद्यालय को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/SVATANTRATA-DIVASH-9.jpeg)
78 वा स्वतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री श्री साय ने तिरंगा फहराया, कहा विकसित छत्तीसगढ़ का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही सरकार…. पढ़े पूरी ख़बर
रायपुर न्यूज।
श्री विष्णु देव साय।।
पुरखों के कठिन संघर्ष और बलिदान से मिली आजादी-अन्नदाताओं के खाते में धान खरीदी और बकाया बोनस मिलाकर 49 हजार करोड़ रूपए की राशि अंतरित-महतारी वंदन योजना से प्रदेश में महिलाएं हो रहीं सशक्त-तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक में वृद्धि से संग्राहकों को हो रहा लाभ-स्कुलों की अधोसंरचना बेहतर बनाने पीएमश्री योजना के तहत 211 स्कूलों को बनाया जा रहा मॉडल-छत्तीसगढ़ के 77 लाख परिवारों को 5 लाख रूपए तक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का मिल रहा लाभ-राज्य के 68 लाख परिवारों को मिल रहा है निःशुल्क राशन
15 अगस्त 2024/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत को वर्ष 2047 तक विकसित देश बनाने के संकल्प में छत्तीसगढ़ प्रभावी भूमिका अदा कर रहा है। हमारी सरकार विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प को लेकर राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए नई-नई योजनाएं तैयार कर रही है। उन्होंने राज्य की जनता को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों के कठिन संघर्ष और बलिदान से हमें आजादी मिली है। आजादी के लिए हमारे पुरखों ने अंग्रेजी साम्राज्यवाद के विरूद्ध लंबा संघर्ष किया। उनके बलिदान और संघर्षों के फलस्वरूप मिली आजादी को हमें अक्षुण बनाए रखना है। लोकतांत्रिक ताकतों को मजबूत बनाना है। मुख्यमंत्री श्री साय आज राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउण्ड में स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में ध्वजारोहण के बाद प्रदेशवासियों को सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में पूरे देश के स्वाधीनता सेनानियों के साथ ही छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने भारत माता की परतंत्रता की बेड़ियों को तोड़ने के लिए जो अनथक मेहनत की, उसके सुखद परिणाम स्वरूप आज हम स्वतंत्र वातावरण में साँस ले रहे हैं। देश के अन्य हिस्सों की तरह छत्तीसगढ़ में शहीद गेंद सिंह, शहीद धुरवा राव, शहीद यादव राव, शहीद वेंकट राव, वीर गुंडाधुर, शहीद डेबरी धुर, शहीद आयतु माहरा, शहीद वीर नारायण सिंह जैसे हमारे अनेक ऐतिहासिक नायकों ने अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेकने के लिए अदम्य साहस का परिचय देते हुए जनमानस में स्वाधीनता की अलख जगायी। आज जिस स्वतंत्रता का उपभोग कर रहे हैं, वह हमारे पुरखों के बलिदान का प्रतिफल है।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/1000226532.jpg)
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर का संविधान आज लोकतंत्र को आगे बढ़ने की राह दिखा रहा है। यह हमारे लिए एक प्रकाश स्तंभ है। बरसों पहले बाबा गुरु घासीदास जी ने समता मूलक समाज का आदर्श हम सबके सामने रखा था, जो बाबा साहेब द्वारा निर्मित संविधान में फलीभूत हुआ। उनके संविधान में कबीर की वाणी का सार भी है, जो भारत के नागरिकों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ-साथ समानता प्रदान करती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में भरोसे का संकट सबसे बड़ा संकट होता है। यह तंत्र निश्चित ही जनता का अपने प्रतिनिधियों पर भरोसा कायम रखने से ही चलता है। छत्तीसगढ़ सरकार की बागडोर संभालने के बाद हमारी सबसे बड़ी चुनौती इसी भरोसे को बहाल करने की थी। हमें यह कहते हुए संतोेष हो रहा है कि हमारी सरकार ने आपसे किये अधिकांश वायदों को पूरा कर विश्वास को फिर से स्थापित किया है। हमारे संविधान निर्माताओं का सपना ऐसे ही मजबूत लोकतंत्र का था, जहां जनता और उसकी चुनी हुई सरकार भरोसे की ऐसी ही मजबूत डोर में बंधी रहे। वास्तव में यह लोकतंत्र का मजबूत रक्षासूत्र है, जिसे कभी भी किसी भी लोकसेवक को कमजोर नहीं करना चाहिए।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/1000226530.webp)
मुख्यमंत्री श्री साय ने आगे कहा कि हमारे राज्य निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय स्वर्गीय अटल जी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण प्रदेश के व्यापक आर्थिक विकास एवं प्रदेश की सुंदर संस्कृति के संरक्षण के लिए किया। हमारा दायित्व है कि ‘हमने ही बनाया है, हम ही संवारेंगे’ के संकल्प के साथ प्रदेश के नवनिर्माण में पूरी लगन से जुट कर अटल जी का सपना साकार करें। विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान देकर हम पूर्वजों की इस परंपरा को आगे बढ़ाने का यश हासिल कर सकते हैं, यही हमारा कर्तव्य भी है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आज के दिन हम उन पूर्वजों के प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं जिन्होंने आपातकाल के कठिन दौर में संविधान की मशाल को बुझने नहीं दिया। देश भर में हजारों लोकतंत्र सेनानियों ने इमरजेंसी का विरोध किया और इसके प्रतिरोध में जेल की सजा और अन्य यातनाएँ भुगतीं। अगले वर्ष 25 जून को इमरजेंसी के पचास बरस पूरे हो जाएंगे। इस वर्ष ‘‘आपातकाल स्मृति दिवस‘‘ के अवसर पर 25 जून के दिन हमें अपने प्रदेश के लोकतंत्र सेनानियों का आशीर्वाद मिला है। मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता हो रही है कि अपने लोकतंत्र सेनानियों के प्रति कृतज्ञता-ज्ञापित करने हेतु पिछले पांच वर्षों से रुकी उनकी सम्मान निधि हमारी सरकार द्वारा पुनः प्रारंभ की गई है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आज के दिन हम अपने उन जवानों के प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं, जो हमारे प्रदेश में लोकतंत्र विरोधी, नक्सलवादी आतंक से पूरे साहस और जज्बे के साथ मुकाबला कर रहे हैं। बीते आठ महीनों में हमारे जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए 146 नक्सलियों को मार गिराया है। इस दौरान हमने 32 नये सुरक्षा कैंप खोले हैं और आने वाले दिनों में 29 नये कैंप शुरू करने जा रहे हैं। आज कई वर्षों बाद क्षेत्र की जनता सुरक्षित महसूस कर रही है, जिसका कारण हमारे वीर जवानों की मेहनत व पराक्रम है।
अब बस्तर तीव्र विकास के लिए है तैयार…
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि नक्सलवादी घटनाओं से निपटने के लिए अनुसंधान और अभियोजन की कार्रवाई और भी प्रभावी रूप से हो सके, इसके लिए हमने राज्य अन्वेषण एजेंसी (एसआईए) का गठन किया है। बस्तर की जनता नक्सलियों से त्रस्त हो चुकी है और विकास के मार्ग पर सरपट दौड़ने को तैयार है। उन्होंने कहा कि अन्दरूनी क्षेत्रों में नये कैंपों का विस्तार कर लोगों को आतंक से मुक्ति देने के साथ ही इन क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने का काम भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसके लिए हमने ‘’नियद नेल्लानार’’ योजना शुरू की है। इस शब्द का अर्थ होता है -’’आपका अच्छा गांव’’। विशेष पिछड़ी जनजातियों के हितग्राहियों के लिए आरंभ की गई ‘’पीएम जनमन योजना’’ की तरह इस योजना से कैंपों के निकट पांच कि.मी. की परिधि के गांवों में 17 विभागों की 53 हितग्राही मूलक योजनाओं एवं 28 सामुदायिक सुविधाओं का लाभ लोगों को दिया जा रहा है। इन गांवों में पहली बार लोगों के आयुष्मान कार्ड बने हैं। वे शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सरकार की लोकहितकारी योजनाओं का लाभ अब उठा रहे हैं। उनके जीवन में सुशासन का नया सवेरा आया है।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/1000226531.webp)
प्रदेश में रिकॉर्ड धान खरीदी…..
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमें अपने जवानों के साथ अपने किसानों पर भी गर्व है। उनके श्रम से छत्तीसगढ़ महतारी का धान का कटोरा भरा-पूरा रहता है। प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी के अनुरूप हमने अन्नदाताओं की सुख-समृद्धि को सर्वाेच्च प्राथमिकता में रखा है। पूर्व प्रधानमंत्री और हमारे प्रेरणा पुंज अटल जी के जन्मदिन ‘‘सुशासन दिवस’’ के अवसर पर हमने राज्य के 13 लाख किसानों के बैंक खाते में 3716 करोड़ रुपये का बकाया धान बोनस अंतरित किया। हमने अपने वायदों को पूरा करते हुए किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से और 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान खरीदी की। प्रदेश में ‘‘रिकॉर्ड’’ 145 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की गई।
खेती-किसानी में लौटी रौनक
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि किसानों को समर्थन मूल्य की 32 हजार करोड़ रुपए की राशि के साथ ही कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत प्रदेश के 24 लाख 75 हजार किसानों को अंतर की राशि 13 हजार 320 करोड़ रुपये अंतरित किए गए। इस प्रकार हमारे अन्नदाताओं के खाते में सरकार ने धान खरीदी और बकाया बोनस मिलाकर लगभग 49 हजार करोड़ रुपए अंतरित किए। भूमिहीन किसानों को हमने दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना के अंतर्गत 10 हजार रुपए वार्षिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया है। प्रदेश में कृषि हितैषी नीतियों की वजह से खेती-किसानी में रौनक लौट आई है और किसानों के चेहरों पर मुस्कान नजर आ रही है। आज हमारे गांव आर्थिक रूप से संपन्न नजर आते हैं। एक लोककल्याणकारी सरकार के लिए इससे बढ़कर संतोष की बात और कुछ नहीं हो सकती।
समाज के सबसे आखिरी व्यक्ति का उत्थान….
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने हमारे समक्ष अंत्योदय के लिए कार्य करने का आदर्श रखा है। समाज के सबसे आखिरी व्यक्ति के उत्थान और विकास को सुनिश्चित करने के इसी लक्ष्य के अनुरूप हम अनथक कार्य कर रहे हैं। अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशनकार्डधारी 68 लाख परिवारों को अगले पांच सालों तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का निर्णय हमारी सरकार द्वारा लिया गया है। आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसमें सबसे पहले सबको आवास सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी है। मैं पिछले तीन दशकों से विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के निकट संपर्क में रहा हूँ, उनके करीब रहकर मैंने देखा है घास-फूस के आवास में रहने वालों का दर्द क्या होता है।
18 लाख लोगों का आवास का सपना होगा पूरा……..
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री पीएम आवास योजना लेकर आए तो प्रदेश के लाखों परिवारों को उम्मीदें जगी लेकिन पिछले 5 सालों में प्रदेश के 18 लाख जरूरतमंद परिवारों के आवास का सपना पूरा नहीं हो सका। हमने संकल्प लिया कि हम इन 18 लाख परिवारों की पीड़ा दूर करेंगे। शपथ लेने के अगले दिन ही हमारी सरकार ने इनके आवास के सपने को पूरा करने की राह खोल दी। इसके साथ ही सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में चिन्हांकित 47 हजार 90 आवासहीन परिवारों को आवास स्वीकृत करने का निर्णय भी हमने ‘‘मुख्यमंत्री आवास योजना’’ के तहत लिया है।
आयुष्मान भारत से 77 लाख परिवारों को चिकित्सा सुविधा……
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारे ग्रंथों में ‘‘सर्वे संतु निरामया’’ की कामना की गई है। किसी तरह की बीमारी हो जाने पर सबसे ज्यादा चिंता आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को उठानी पड़ती है। इसे देखते हुए प्रदेश में ‘’आयुष्मान भारत’’-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’’ के साथ ही ‘‘शहीद वीरनारायण सिंह स्वास्थ्य योजना’’ लागू करने का निर्णय लिया गया है। इन दोनों योजनाओं से छत्तीसगढ़ के 77 लाख 20 हजार परिवारों को 5 लाख रूपए तक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है।
अयोध्या धाम श्रीरामलला दर्शन योजना…….
मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच सौ वर्षों के अहिंसक संघर्ष की पूर्णाहुति अयोध्या धाम में श्रीरामलला के भव्य मंदिर के निर्माण के रूप में हुई। अपने भांचा राम के दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ का हर नागरिक उत्सुक है। ‘‘अयोध्या धाम श्रीरामलला दर्शन योजना‘‘ के माध्यम से हम हजारों रामभक्तों को उनके आराध्य के दर्शन के लिए पूर्णतः निःशुल्क भेजने का माध्यम बने हैं। यह पुण्य अवसर हमें श्रीरामलला ने दिया है। उन्होंने तुलसीदास जी के रामचरितमानस के दोहे का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘‘दैहिक दैविक भौतिक तापा, राम राज्य नहीं काहुहि ब्यापा।’’ भगवान श्रीराम ने एक आदर्श राज्य की स्थापना की। आप सभी के सहयोग से हम अपने पूरे सामर्थ्य के साथ काम करते हुए छत्तीसगढ़ को सुखी, समृद्ध राज्य बनाने की दिशा में काम करेंगे।
स्वतंत्रता दिवस पर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
समृद्ध मंडल – सरगुजा टाईम बलरामपुर न्यूज
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240815-WA0082-1024x683.jpg)
बलरामपुर 15 अगस्त 2024/ कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय भवन के प्रांगण में प्रातः 07.30 बजे ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगान का गायन किया तथा भारत माता की जय व स्वतंत्रता दिवस अमर रहे’ के नारे लगाये। इसके उपरांत कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ परिसर स्थित महात्मा गांधी एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240815-WA0081-1024x683.jpg)
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों-कर्मचारियों ने सभाकक्ष में देशभक्ति गीतों की मनोरम प्रस्तुति दी। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, संयुक्त कलेक्टर श्री आर एन पांडेय, डिप्टी कलेक्टर श्री शशि चौधरी, श्री आंनद राम नेताम, श्री प्रमोद कुमार गुप्ता सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240815-WA0080-1024x683.jpg)
आजादी के जश्न में हुआ स्वतंत्रता दौड़ भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे से गूंजा मैदान
समृद्ध मंडल — सरगुजा टाईम बलरामपुर न्यूज
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240814-WA0091.jpg)
जनप्रतिनिधि, कलेक्टर, एसपी एवं गणमान्य नागरिक सहित स्कूली बच्चे हुए शामिल
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240814-WA0089.jpg)
बलरामपुर 14 अगस्त 2024
जिला मुख्यालय बलरामपुर में 14 अगस्त को प्रातः 7.00 बजे स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व आयोजित इस दौड़ में जनपद उपाध्यक्ष श्री भानू प्रकाश दीक्षित, अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल व जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक, स्कूली छात्र-छात्राएं सहित नगर के सभी वर्ग के लोगों ने बड़े उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240814-WA0093.jpg)
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने हरी झण्डी दिखाई। स्वतंत्रता दौड़ कलेक्टर निवास (पुराना बस स्टैण्ड) से शुरू हुआ और नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान में सम्पन्न हुआ।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240814-WA0095.jpg)
जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाश दीक्षित ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कई स्वतंत्रता सेनानी की शहादत की वजह से देश आजाद हुआ है, तब से हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। यह दौड़ हमें याद दिलाती है कि स्वतंत्रता के पूर्व सभी वर्ग के लोगों का अपने-अपने क्षेत्र में योगदान रहा तथा इसी योगदान के बदौलत हमें आजादी प्राप्त हुई है।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240814-WA0096.jpg)
उस क्षण को याद करने के लिए प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस के एक दिवस पूर्व स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया जाता है। हमारा देश विविधताओं से भरा हुआ है। जहां राष्ट्रीय त्योहारों में कोई जाति-पाति का भेदभाव नहीं है। कोई भी व्यक्ति राष्ट्रीय हित के लिए हमेशा तैयार है। जिलों से लेकर पंचायत स्तर तक स्वतंत्रता दिवस में बड़े ही शान से तिरंगा फहराया जाता है। उन्होंने कहा कि हमको जब भी अवसर मिले राष्ट्र के हित में अपना सहयोग अवश्य करना चाहिए।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240814-WA0094.jpg)
इस अवसर पर कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने स्वतंत्रता दौड़ में शामिल सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व आयोजित स्वतंत्रता दौड़ में हर वर्ग के लोग भाग लेते हैं और इससे आपस में प्रेमभाव बना रहता है। उन्होंने कहा कि इस स्वतंत्रता दौड़ में बच्चे बड़े उत्साह से प्रतिभागी बने, इसी प्रकार अपने जीवन के हर कार्यों को भी इसी उत्साह के साथ पूरा करें। कलेक्टर ने हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत सभी से अपनी सहभागिता दिखाने की बात कहते हुए स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20231220-WA0087.jpg)
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किये गये प्रयासो को साझा किया। उन्होंने कहा कि हमारा भारत देश राष्ट्र भूमि के लिए सर्वस्व न्योछावर कर देने वालों की भूमि रही है। हमें भी उनके विचार एवं कार्यों से सीख लेनी चाहिए। स्वतंत्रता दौड़ में सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर गणमान्य नागरिका श्री दिलीप सोनी, श्री ओमप्रकाश सोनी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री अमित श्रीवास्तव, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और आम नागरिक मौजूद रहे।
ACB raid बलरामपुर में रिश्वतखोर बाबू गिरफ्तार – ACB raid in education department
बलरामपुर न्यूज: एंटी करप्शन ब्यूरो ने शिक्षा विभाग के बाबू को गिरफ्तार किया. पकड़े गए बाबू पर आरोप है कि वो प्यून से रिश्वत की रकम ले रहा था. एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई से बीईओ दफ्तर में हड़कंप मच गया.
एसीबी की टीम ने मंगलवार को बीईओ दफ्तर में छापा मारा. ACB ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में तैनात बाबू को रंगे हाथों पकड़ा है. बाबू पर प्यून से रिश्वत लेने का आरोप है. एसीबी की टीम ने कर्मचारी को पैसे लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोप है कि प्यून नितिन पटेल को एरियर के पैसे निकलवाने थे. पैसे निकलवाने के लिए बाबू ने नितिन पटेल से पैसों की मांग की. इस बात की शिकायत फरियादी ने एसीबी की टीम से की. जिसके बाद बाबू को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते ट्रैप कर लिया.
शिक्षा विभाग का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार: ।।।
फरियादी का आरोप था कि बाबू ने एरियर की राशि निकलवाने के नाम पर उससे घूस की मांग की गई. फरियादी से आरोपी ने 12 हजार रुपए मांगे. इस बात की शिकायत नितिन पटले ने एसीबी की टीम से की. जिसके बाद केमिकल लगे नोट फरियादी को दिए गए. फरियादी ने जैसे ही बाबू को पैसे दफ्तर में दिए. पहले से तैनात एसीबी की टीम ने बाबू को दबोच लिया. एसीबी की टीम अब
एसीबी की कार्रवाई से मचा हड़कंप……
बलरामपुर रामानुजगंज जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी कार्रवाई से शासकीय विभागों में हड़कंप मच गया है. रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के खेल से आम जनता के साथ ही शासकीय विभागों के कर्मचारी भी परेशान हैं. एसीबी टीम अब ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में सक्रिय नजर आ रही है.
स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए किया गया फाईनल रिहर्सल कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लिया तैयारियों का जायजा
समृद्ध मंडल — सरगुजा टाईम बलरामपुर न्यूज
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240813-WA0097-1024x595.jpg)
बलरामपुर 13 अगस्त 2024
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2024 का राष्ट्रीय पर्व समारोह के गरिमामयी आयोजन के लिए आज जिला मुख्यालय बलरामपुर के पुलिस ग्राउंड में फाइनल रिहर्सल किया गया। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का फाईनल रिहर्सल किया गया।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240813-WA0099-1024x564.jpg)
साथ ही की जा रही तैयारियों का जायजा लेकर समय पर सभी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होगा।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240813-WA0098-1024x601.jpg)
कार्यक्रम में 12वीं वाहिनी छ.ग. सशस्त्र बल रामानुजगंज, 10वीं वाहिनी छ.ग. सशस्त्र बल ए, डी कम्पनी एवं 11 वाहिनी बी कम्पनी व 06 वाहिनी ई कम्पनी, जिला पुलिस बल पुरूष एवं महिला, नगर सेना, वन विभाग, एनसीसी शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर, स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम बालिका बलरामपुर, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर, सरस्वती शिशु मंदिर बलरामपुर, स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम बालक बलरामपुर, संत जोसेफ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दर्रीडीह बलरामपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल पर परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश कुमार देवांगन एवं परेड टू आईसी उप निरीक्षक श्री हिम्मत सिंह शेखावत के नेतृत्व में आकर्षक मार्च-पास्ट एवं शस्त्रधारी जवानों ने तीन चक्र में हर्ष फायर किया।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240813-WA0096-1024x271.jpg)
इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी पूर्वाभ्यास किया।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री शशि चौधरी, जिला स्तरीय एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण तथा विभिन्न स्कूलों के शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
मायके से वापस नहीं आ रही थी पत्नी, फोन पर विवाद, आधी रात को फांसी पर झूला युवक
मायके से वापस नहीं आ रही थी पत्नी, फोन पर विवाद, आधी रात को फांसी पर झूला युवक
रिपोर्टर – महेंद्र सिंह लहरिया
मुरैना। मायके में रह रही पत्नी से फोन पर विवाद हो गया, इस बात से निराश किशनपुर गांव की सरपंच के भतीजे ने आधी रात को घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मर्ग का प्रकरण दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार, किशनपुर की सरपंच अनीता बाथम के जेठ मुन्नालाल बाथम के बेटे सुनील बाथम उम्र 30 साल की शादी आगरा की युवती से हुई थी।
करीब सवा महीने पहले सुनील ने अपनी पत्नी की मारपीट कर दी, इससे नाराज सुनील की पत्नी घर छोड़कर अपने मायके चली गई और उसके बाद वापस नहीं आई। मिली जानकारी के रविवार की देर रात को सुनील ने फोन पर अपनी पत्नी से बात की। इस दौरान दोनों में विवाद हो गया। रात 12 से 2 बजे के बीच सुनील ने साफी से फंदा बनाकर कमरे में फांसी लगा ली। अल सुबह स्वजन ने उसके शव को देखा और तत्काल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया।
झिनिया गांव में अधेड़ के साथ की मारपीट
मुरैना के पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के झिनिया गांव में विवाद के चलते शनिवार की शाम को आरोपियों ने मिलकर अधेड़ की मारपीट कर दी, जिससे उसे चोटें आईं। पुलिस ने इस मामले में रविवार को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, झिनिया गांव निवासी मोहर सिंह गुर्जर उम्र 50 साल का गांव के ही सुल्तान गुर्जर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, इसी विवाद पर सुल्तान व उसके स्वजन ने मिलकर मोहर सिंह की उसके घर के सामने ही मारपीट कर दी। जिससे उसे चोटें आईं। पुलिस ने इस मामले में मोहर सिंह की फरियाद पर आरोपित सुल्तान, उदय सिंह व राधाचरण गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Jashpur News:- अंग्रेजी शराब तस्कर समेत किराना दुकान में गांजा विक्रय करने वाले कुल 2 आरोपी गिरफ्तार…. पढ़िए पूरी खबर
जशपुर:– जशपुर जिले के पुलिस को एक बार फिर से बड़ी सफलता हासिल हुई है अंग्रेजी शराब कि तस्करी करने वाले एक आरोपीय समय तो अपने किराने की दुकान में गांजा की विक्रय करने वाले दो आरोपियों को आज जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
आपको बता दें दिनांक 10.08.2024 को पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सिरिमकेला दुलदुला निवासी नन्दकिशोर गुप्ता को अपने स्कूटी वाहन के माध्यम से झारखंड राज्य का शराब तस्करी करना एवं कांसाबेल निवासी शिवशंकर साहू द्वारा किराना दुकान में गांजा रखकर विक्रय करने की सूचना मिलने पर विशेष पुलिस टीम गठित कर दोनों प्रकरणों में आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
See now…….
पहले प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10.08.2024 को सिरिमकेला निवासी नंदकिशोर गुप्ता झारखंड की ओर से पीला रंग के स्कूटी वाहन क्र. CG 14 MQ 1253 के माध्यम से बोरी में भारी मात्रा में शराब भरकर दुलदुला की ओर आने की सूचना मिलने पर निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू के नेतृत्व में कोरना मेन रोड में नाकाबंदी की गई, इस दौरान कुछ देर बाद एक व्यक्ति पीला रंग के स्कूटी क्र. CG14 MQ 1253 में सवार होकर आया,
जो पुलिस को देखकर स्कूटी वाहन में ग्राम कोरना बस्ती की ओर भागने लगा, जिसे स्टाॅफ द्वारा पकड़कर अभिरक्षा में लिया एवं उसके पास रखे बोरा को तलाषी लेने पर कुल 11 नग 375 एम.एल. क्षमता वाली अंग्रेजी शराब मेकडाॅवल नं. 1 एवं कुल 13 नग 500 एम.एल. वाली गाॅडफादर बीयर कुल शराब 10 लीटर 625 एम.एल. कीमती 5560 रू. एवं तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी कीमती 35 हजार रू. मिलने पर जप्त किया गया। पूछताछ में नंदकिशोर गुप्ता ने उक्त शराब को झारखंड से तस्करी कर दुलदुला क्षेत्र में खपाने के उद्देष्य से लाना बताया। आरोपी नंदकिशोर गुप्ता उम्र 27 साल निवासी सिरिमकेला थाना दुलदुला का कृत्य उक्त धारा सदर का अपराध पाये जाने पर उसे दिनांक 10.08.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, स.उ.नि. सामुदान टोप्पो, आर. 619 मनोहर तिर्की, आर. 515 अषोक कंसारी, आर. 506 आनंद खाखा, आर. 687 अलेक्सियुस तिग्गा का योगदान रहा है।
दूसरे प्रकरण में थाना कांसाबेल द्वारा दिनांक 10.08.2024 को शिवशंकर साहू द्वारा दीनपालिका स्कूल के सामने अपने किराना दुकान भण्डार में भारी मात्रा में गांजा को बिक्री हेतु रखने की सूचना मिलने पर उप पुलिस अधीक्षक श्री विजय सिंज राजपूत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मौके पर किराना दुकान भंडार में जाकर दबिश देने पर प्लास्टिक बोरा में रखा मादक पदार्थ गांजा 05 किलो 960 ग्राम कीमती 36 हजार रू. का मिलने पर जप्त करते हुये प्रकरण के आरोपी शिवशंकर साहू को अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में आरोपी ने उक्त गांजा को विक्रय करने के उद्देष्य से अपने पास रखना बताया। आरोपी शिवशंकर साहू उम्र 32 साल निवासी कांसाबेल दीनपालिका स्कूल के सामने का कृत्य धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. का अपराध पाये जाने पर उसे दिनांक 10.08.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना कांसाबेल से निरीक्षक गौरव पांडे, स.उ.नि. नीता कुर्रे, आर. 394 अषोक एक्का, म.आर. 640 मधुरवीणा खाखा, सै. 41 जोगेन्द्र यादव का सराहनीय योगदान रहा है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है किः- “जिले के सभी थाना एवं चैकी प्रभारियों को अवैध शराब, गांजा, सट्टा एवं अन्य अवैध गतिविधियों की षिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है, अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों की सूचना मुझे देवें, सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा एवं उन्हें पुरस्कृत किया जावेगा।
हर घर तिरंगा अभियान : 13 अगस्त को जिले में होगा वृहद कार्यक्रम, 12 से 14 अगस्त तक तिरंगा कॉन्सर्ट, तिरंगा रैली सहित फ्लैशमोब, बाइक, साइकिल रैली जैसे होंगे विभिन्न आयोजन
अम्बिकापुर 11 अगस्त 2024/ स्वतंत्रता सप्ताह 09 अगस्त से 15 अगस्त तक पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। जिले भर में स्कूली बच्चों एवं जनसामान्य में उत्साह के साथ व्यापक सहभागिता दिखाई दे रही है। तिरंगा रैली, चित्रकला, रंगोली आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में जिले में 13 अगस्त को जिले में हर घर तिरंगा अभियान के तहत वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री विलास भोसकर के द्वारा अभियान के तहत वृहद कार्यक्रम के आयोजन हेतु पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में तैयारी के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। साथ ही विभागों को दायित्व भी सौंपे हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/HAR-GHAR-TIRANGA-PG.-COLLEGE-ODITORIYAM-4.jpg)
13 अगस्त को वृहद आयोजन के तहत प्रातः 09 बजे से तिरंगा कंसर्ट का आयोजन पुलिस ग्राउंड अंबिकापुर में किया जायेगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे से पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
इससे पूर्व 12 अगस्त को प्रातः 11 बजे साइकिल रैली का आयोजन पीजी कॉलेज मैदान से कला केंद्र मैदान तक होगा और शाम 04 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर से विशाल तिरंगा बाइक रैली का आयोजन होगा। 14 अगस्त को प्रातः 8 बजे से सद्भावना दौड़ मल्टीपरपज स्कूल से गांधी स्टेडियम तक होगी और इसी दिन शाम को 4.30 बजे तिरंगा रैली एवं फ्लैशमोब का आयोजन मल्टीपरपज स्कूल से घड़ी चौक एवं गांधी चौक अंबिकापुर तक आयोजित होगा।
उल्लेखनीय है कि भारतीय ध्वज “तिरंगा” के गौरव को संर्वधित करने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 09 से 15 अगस्त 2024, तक “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सभी भारतीय नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि आमजन में देश भक्ति की भावना विकसित हो तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में भी वृद्धि हो।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/HAR-GHAR-TIRANGA-PG.-COLLEGE-ODITORIYAM-6.jpg)
सुरगुजा अंबिकापुर के छात्र का स्वतंत्रता दिवस समारोह (IDC-2024), नई दिल्ली के लिए चयन
भिलाई, 10-08-2024 – UTD, CSVTU भिलाई के कंप्यूटर साइंस विभाग के तीसरे वर्ष के छात्र, गजेन्द्र मंडल, जो कि सुरगुजा अंबिकापुर के निवासी हैं, का चयन IDC-2024 (स्वतंत्रता दिवस समारोह) के लिए हुआ है। यह समारोह इस वर्ष नई दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले में आयोजित किया जाएगा। IDC-2024 एक राष्ट्रीय स्तर का आयोजन है, जहां देश के विभिन्न क्षेत्रों से चुने गए युवा अपने विचारों को प्रस्तुत करते हैं और राष्ट्रीय विकास के प्रति अपनी समर्पण भावना प्रकट करते हैं।
यह छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) के लिए गर्व की बात है कि गजेन्द्र मंडल ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर यह अवसर प्राप्त किया है। उनका यह चयन उनकी एकाग्रता, सामाजिक संवेदनशीलता, और नई सोच का प्रमाण है। यह समारोह 15 अगस्त 2024 को नई दिल्ली के लाल किले में आयोजित किया जाएगा।
NSS कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. स्मिता रानी भारदिया ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए गजेन्द्र मंडल को हार्दिक बधाई दी है और कहा, “गजेन्द्र मंडल का चयन न केवल हमारे विश्वविद्यालय बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। हमें पूरा विश्वास है कि वह IDC-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और हमारे विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।”
यह उपलब्धि न केवल UTD, CSVTU के लिए बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए भी गर्व का विषय है
Bank Scam: रामानुजगंज सहकारी बैंक में 1.33 करोड़ का गबन, दो गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस
Bank Scam : रामानुजगंज सहकारी बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए फर्जीवाड़ा कर शासकीय राशि के गबन का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
बलरामपुर : रामानुजगंज सहकारी बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए एक करोड़ तैंतीस लाख रुपए का गबन हुआ है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी विजय उईके निवासी लोधी और राजेश पाल निवासी ग्राम केरवाशीला को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य दो आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
शासकीय राशि के गबन की मिली शिकायत
जानकारी के मुताबिक, रामानुजगंज सहकारी बैंक शाखा से शासकीय राशि के गबन की शिकायत मिली. शिकायत में आरोप लगाया गया कि बैंक मैनेजर शंकर राम भगत, विजय उईके, राजेश पाल कम्प्यूटर ऑपरेटर और एक अन्य के खाते में गलत तरीके से शासकीय राशि को ट्रांसफर किया गया. जिसके बाद अन्य शाखा प्रबंधकों से जांच कराया गया. जांच में पाए गए तथ्यों के आधार पर रामानुजगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 409 और 37 के तहत रिपोर्ट दर्ज किया और आरोपियों गिरफ्तारी शुरू की है.
दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी : बलरामपुर जिले के एएसपी शैलेन्द्र पांडेय ने बताया, “रामानुजगंज सहकारी बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित फर्जीवाड़ा हुआ है. इसमें बैंक मैनेजर, कैशियर, कम्प्यूटर ऑपरेटर और अन्य शामिल हैं. इसकी जांच बैंक के स्तर पर किया गया, जिसमें गबन करना पाया गया. इसके बाद बैंक के द्वारा रामानुजगंज थाना में शिकायत दी गई.
शिकायत मिलने के बाद रामानुजगंज थाना में धारा 409 और 37 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया. इसमें चार आरोपी शामिल हैं. लगभग एक करोड़ तैंतीस लाख रुपए का गबन किया गया है. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य दो आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है. जल्द ही अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा
बलरामपुर पुलिस।
दो फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस : रामानुजगंज पुलिस गबन के केस में गिरफ्तार दो आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों की तलाश करने में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
CG ration card: 15 अगस्त के बाद 28 हजार परिवारों को राशन मिलना हो जाएगा बंद! पढ़े क्या है वजह…
CG ration card: सरगुजा में 2 लाख 80 हजार परिवारों के पास है राशन कार्ड, सरकारी दुकानों से करती हैं राशन का उठाव, 28 हजार 111 राशन कार्डधारी अब तक नहीं करा पाए हैं ये काम
अंबिकापुर. CG ration card: सरगुजा जिले में अब तक 28 हजार 111 राशन कार्डधारियों (CG ration card) ने अपने कार्डों का नवीनीकरण नहीं कराया है। समय रहते यदि ये अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं कराते हैं तो राशन से वंचित हो सकते हैं। नवीनीकरण के लिए 15 अगस्त तक की अंतिम तिथि शासन द्वारा निर्धारित की गई है। अभी भी 28 हजार 111 लोगों ने नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं किया है। पूर्व में 30 जून अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन कई लोग नवीनीकरण नहीं करा पाए थे और उचित मूल्य दुकानों के चक्कर काट रहे थे। लोगों की मांग के बाद एक बार फिर से तिथि में वृद्धि की गई है।
सरगुजा में 2 लाख 80 हजार 45 राशनकार्डधारी हैं। इसमें ने 2 लाख 51 हजार 934 राशनकार्डधारियों द्वारा आवेदन किया गया है। 5 साल में एक बार होता है नवीनीकरण: जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत धुर्वे ने बताया कि शासन द्वारा हर 5 साल में राशन कार्ड का नवीनीकरण कराया जाता है।
पांच साल के अंदर राशन कार्ड (CG ration card) में दिए गए पन्नों की संख्या भर जाती है। इस स्थिति में 5 साल में एक बार कार्ड का नवीनीकरण कराना अनिवार्य होता है।
एपीएल कार्डधारक कर रहे लापरवाही….
जिले में अब तक 28 हजार से अधिक लोग नवीनीकरण नहीं करा पाए हैं। इसमें से अधिकांश हितग्राही एपीएल वाले हैं। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि हितग्राही अगर समय पर नवीनीकरण का कार्य नहीं कराते हैं तो आगे उन्हें राशन के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए समय रहते नवीनीकरण करा लें।
विधानसभा चुनाव के बाद चल रहा नवीनीकरण …….
विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद कार्ड का नवीनीकरण का कार्य चल रहा है। वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के कारण नवीनीकरण का कार्य बंद कर दिया गया था। पूर्व में अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई थी। इसके बाद पुन: 15 अगस्त तक तिथि बढ़ा दी गई है।
अंतिम तिथि 15 अगस्त तक2024।।।।
जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत धुर्वे ने बताया कि सरगुजा जिले में अब तक 28 हजार से अधिक हितग्राहियों ने अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं कराया है। इनके लिए अंतिम तिथि 15 अगस्त तक है। अगर समय रहते हितग्राही नवीनीकरण नहीं कराते हैं तो शासन के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मुरैना के सबलगढ़ में रेत की खदान धंसकी, तीन दबे, एक की मौत
रिपोर्टर महेंद्र सिंह लहरिया
सबलगढ़ क्षेत्र के बटेश्वरा पंचायत के भ्याना गांव में शुक्रवार की सुबह खेत की खदान धंसकने से तीन युवक दब गए। जिसमें से दो को तो बाहर निकाल लिया गया, लेकिन एक की मौत हो गई। खास बात यह है कि इस बात की कहीं कोई सूचना नहीं दी और मृतक का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।पुलिस से इस मामले में बात की गई तो बताया कि इस तरह के मामले की उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है। जबकि स्थानीय लोग हादसे को स्वीकार कर रहे हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भ्याना गांव में कुछ लोग रेत का उत्खनन कर रहे थे। यहां घाट से दूर खेतों में भी मिट्टी मिला रेत खनन किया जाता है। जहां पहाड़ी जैसी स्थिति में यह रेत रहता है। इसी बीच यह खदान धंसक गई। जिसमें तीन लोग इसके नीचे दब गए। जिसमें दो को तो सुरक्षित निकाल लिया गया।
रामनिवास रावत उम्र 45 साल इसमें दबा रह गया
जिससे उसकी मौत होना बताया जा रहा है। बताया जाता है कि इस मामले की कहीं कोई सुराग नहीं लगा और स्वजन ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। मामले में टीआई सबलगढ़ दर्शन शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने इस तरह की किसी भी सूचना न होने की बात कही।
मुरैना के सबलगढ़ से बड़े हादसे की खबर सामने आई। यहां रेत की खदान धंसने से चार मजदूर दब गए। लेकिन जब इनको बाहर निकाला गया तो एक की मौत हो गई। बाकी दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
General Insurance: सरकारी बीमा कंपनियां बंद करेंगी कार और हेल्थ इंश्योरेंस, क्यो देंगी हजारों जॉब,पढ़े पूरी खबर
Finance Ministry: पब्लिक सेक्टर की जनरल इंश्योरेंस कंपनियों को मुनाफे में लाने के लिए सरकार ने योजना तैयार कर ली है. इन कंपनियों से अब सिर्फ मुनाफे वाले कारोबार पर ध्यान देने को कहा गया है. बीमा कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि वह मोटर और हेल्थ इंश्योरेंस जैसे नुकसान वाले कारोबार से खुद को बाहर निकालें. साथ ही इन कंपनियों को फिर से भर्ती शुरू करने की मंजूरी भी दी गई है. सरकार ने हाल ही में नेशनल इंश्योरेंस (National Insurance), ओरिएंटल इंश्योरेंस (Oriental Insurance) और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस (United India Insurance) में 7,250 करोड़ रुपये डाले हैं. इन तीनों के अलावा न्यू इंडिया एश्योरेंस (New India Assurance) पहले से ही मुनाफे में चल रही है.
कारोबार बढ़ाने के बजाय मुनाफे वाले बिजनेस पर ध्यान दें
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने इन सरकारी बीमा कंपनियों से कहा है कि वे कारोबार बढ़ाने के बजाय मुनाफे वाले बिजनेस पर ध्यान दें. वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी (Vivek Joshi) ने बताया कि हम जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के प्रदर्शन की निगरानी कर रहे हैं. इस साल उनके प्रदर्शन पर कड़ी नजर रखी जाएगी. हमें उम्मीद है इन कंपनियों को और पूंजी की जरूरत नहीं पड़ेगी. यही वजह है कि बजट में भी ऐसा कोई प्रावधान नहीं किया गया है.
इंश्योरेंस कंपनियों के वित्तीय प्रदर्शन में आया सुधार
उन्होंने कहा इन तीनों कंपनियों का वित्तीय प्रदर्शन सुधरा है. ओरिएंटल इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2024 में 18 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. एक साल पहले यह कंपनी 5,000 करोड़ रुपये के घाटे में थी. नेशनल इंश्योरेंस कंपनी ने अपना घाटा 3,800 करोड़ रुपये से कम करके 187 करोड़ रुपये और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस का घाटा 2,800 करोड़ रुपये से घटकर 800 करोड़ रुपये रहा गया है. उधर, न्यू इंडिया एश्योरेंस का मुनाफा बढ़कर 1,100 करोड़ रुपये हो गया है.
भर्ती करने पर लगी रोक हटी, दे सकेंगी नए जॉब। ……………………
विवेक जोशी ने कहा कि इन कंपनियों के बहुत सारे कर्मचारी रिटायर हो गए थे. नए कर्मचारियों को भर्ती करने पर रोक लगी हुई थी. अब उन्हें धीरे-धीरे भर्ती करने के लिए कहा गया है. इससे इन कंपनियों का प्रदर्शन सुधरेगा. पहले ये कंपनियां ग्रोथ दिखाने के लिए बिजनेस बढ़ा रही थीं. अब इन्हें सिर्फ प्रॉफिट पर ध्यान देने को कहा गया है. सरकार इन इंश्योरेंस कंपनियों की आर्थिक हालत सुधारने के लिए 17,450 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है. इन चार में से सिर्फ न्यू इंडिया एश्योरेंस ही स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टेड है.
Ambikapur : शराब दुकान हटाने को लेकर स्थानीय लोगों ने किया था प्रदर्शन..अब मांग होगी पूरी….पढ़े पूरी खबर
सरगुजा टाइम्स | अंबिकापुर। शहर के गंगापुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान हटाने को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपा गया है। स्थानीय लोगों की यह मांग अब जल्दी पूरी होने वाली है। स्थानीय विधायक ने दो माह के अंदर ही दुकान को दूसरे जगह स्थानांतरित करने की बात कही है।
शराब दुकान। ….
दरअसल अंबिकापुर के गंगापुर में खुले अंग्रेजी शराब दुकान लगातार स्थानीय लोगों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था, स्थानीय लोगों का आरोप था कि आए दिन शराब के नशे में लोगों के द्वारा वाद विवाद किया जाता था, घरो के सामने शराब की बोतल फोड़ने के साथ आए दिन महिलाओं पर छिटाकासी शराबीयो के द्वारा कों जाती थी, जिससे महिलाओं का घर से निकलना दूरभर हो गया था,वही स्थानीय लोगो की इस समस्या कों लेकर स्थानीय विधायक से मुलाकत कर समस्या से अवगत कराया था
विधायक ने किया समाधान
वही अब लोगो की इस समस्या देखते हुए अंबिकापुर विधायक ने समस्या का समाधान करते हुए शराब दुकान कों हटाने और दूसरे जगह संचालित करने के निर्देश दिए है,जिसके लिए जगह का चयन किया जा चूका है, और आने वाले दो माह में गंगापुर से शराब दुकान कों हटा दिया जायेगा, जिससे स्थानीय लोगो कों हो रही समस्याओं से निजात मिल सकेगा।
24 घंटे से बिजली और रोड व्यवस्था ठप ….क्या प्रशासन आंख बंद कर बैठी है ? निजी मजदूरों द्वारा किया जा रहा पेड़ों की कटाई की प्रयास
24 घंटे से बिजली और रोड व्यवस्था ठप ग्राम सकालो बंगाली पारा में भारी वर्षा से रोड पर पेड़ गिरकर रोड हुआ बंद निजी मजदूरों द्वारा पेड़ को काटकर हटाने का प्रयास जारी जहां ग्राम पंचायत सकलों द्वारा नाही रोड की खस्ता हालत देखी गई और ना ही पेड़ों को हटाया गया
ग्रामीणों ने अपने निजी मजदूरों से पेड़ को काटकर
रोड से हटाने के प्रयास में जुटे ….
क्या प्रशासन सो रही है ?…..बिजली विभाग की नाकामी
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/08/1000208871-576x1024.jpg)
वही बिजली विभाग की असफलता कहीं जाए या फिर लापरवाही का नाम दिया जाए दिनांक 2 अगस्त 2024 समय दोपहर 2:00 बजे से दिनांक 3 अगस्त 2024 सुबह 9:30 बजे तक बिजली की व्यवस्था में ना ही कोई सुधार और ना ही कोई कोशिश की गई है जिससे बिजली ग्रामीण तक पहुंच सके ग्रामीण एरिया में 24 घंटे से बिजली न होने के कारण ग्रामीण लोगों को बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न हो रही है ना ही किसी के घर पर पीने के लिए पानी की सुविधा और ना ही घर पर लाइट की सुविधा इस चीज को बिजली विभाग की असफलता मानी जाए या मनमानी किसी से पता चल रहा है की हमारे बिजली विभाग अंबिकापुर की क्या दुर्दशा है जो की 24 घंटे होने को है एक छोटे से गांव साकालो में बिजली की व्यवस्था को ना ही संभाल पाए और ना ही ठीक कर पाए
भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती की अंतिम तिथि 04 अगस्त निर्धारितइच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन।
समृद्ध मंडल — सरगुजा टाईम बलरामपुर न्यूज
बलरामपुर 31 जुलाई 2024
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु अविवाहित युवक एवं युवतियों से ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट ‘‘अग्निपथवायु.सीडीएसी.ईन पर आमंत्रित किया गया था। अग्निवीर वायु भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 04 अगस्त 2024 तक निर्धारित किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी विभाग के वेबसाइट पर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अग्निवीर भर्ती परीक्षा 18 अक्टूबर से प्रारंभ होगी। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का जन्म 03 जुलाई 2004 से 03 जनवरी 2008 के बीच हुआ हो। साथ ही 12वीं कक्षा न्यूनतम 50 अंको तथा अंग्रेजी विषय में 50 अंक के साथ उत्तीर्ण हो पुरूष अभ्यर्थी की न्यूनतम ऊंचाई 152.5 सेमी. तथा महिला अभ्यर्थी की ऊंचाई 152 सेमी होना आवश्यक है। अभ्यर्थी का वजन ऊंचाई एवं उम्र के अनुरूप होना चाहिए व पुरुष अभ्यर्थियों का सीना 77 सेमी तथा 5 सेमी का विस्तार होना चाहिए।
सरगुजा टाईम्स — समृद्ध मंडल बलरामपुर न्यूज
बलरामपुर 24 जुलाई 2024
कार्यालय भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून 2024 से अब तक 514.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। 31 जुलाई 2024 को तहसील बलरामपुर में 45.2 मि.मी., कुसमी में 42 मि.मी., सामरी में 37 मि.मी., चांदो में 66.2 मि.मी. शंकरगढ़ में 103.4 मि.मी., रामानुजगंज में 16 मि.मी., रामचन्द्रपुर में 12 मि.मी., राजपुर में 125 मि.मी., वाड्रफनगर में 66.3 मि.मी., रघुनाथ नगर में 6.3 मि.मी. तथा चलगली में 36.2 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। इस प्रकार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रतिवेदित तिथि को कुल 555.6 मि.मी. वर्षा हुई है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 01 जून से अब तक तहसील बलरामपुर में 420.9 मि.मी., डौरा-कोचली में 378.5 मि.मी., कुसमी में 1186 मि.मी., सामरी में 322.9 मि.मी., चांदो में 405.3 मि.मी. शंकरगढ़ में 942.5 मि.मी., रामानुजगंज में 289.3 मि.मी., रामचन्द्रपुर में 240 मि.मी., राजपुर में 716.3 मि.मी., वाड्रफनगर में 576.4 मि.मी., रघुनाथनगर में 385.6 मि.मी. एवं चलगली में 313.9 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
समृद्ध मंडल — सरगुजा टाईम्स बलरामपुर न्यूज
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240731-WA0130.jpg)
शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला संगठक एवं प्राचार्य एन.के. देवांगन ने स्वागत भाषण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यशाला आयोजन के औचित्य पर जानकारी दी।राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. एस.एन. पाण्डेय ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यशैली का परिचय एवं सभी को राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से मानव और देश सेवा के लिए स्वयंसेवक तैयार करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि योजना का शुभारंभ ही देश के युवाओं नौजवानों में राष्ट्रीयता व राष्ट्र व समाज के प्रति कर्तव्य का भाव-बोध कराने के लिए हुआ था। ताकि युवा पीढ़ी अपनी जिम्मेदारी को समझे और संवेदनशील बने रहें। उन्होंने कहा कि रासेयो युवाओं में यह भाव भरने में सफल भी है और युवाओं ने समय-समय पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। जिला संगठक कोरिया एमसीबी प्रो. माणिकचंद हिमधर ने कार्यक्रम अधिकारियों को सात दिवसीय विशेष शिविर के संचालन हेतु विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने लेखा संधारण, प्रेषण, रजिस्टर संधारण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला।मुख्य अतिथि डॉ.आर.बी. सोनवानी ने राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों में गांवों में सफाई, लोगों को स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण के प्रति जागरूक, अस्पतालों में रक्तदान करने, दया, सहिष्णुता, सेवा, सहायता का भाव भरती है। उन्होंने बताया कि 24 सितंबर 1969 को तत्कालीन शिक्षा मंत्री डाॅ वी.के.आर.वी. राव ने सभी राज्यों को शामिल करते हुए 37 विश्वविद्यालयों में एन.एस.एस. का जो कार्यक्रम आरंभ किया वह वटवृक्ष बनकर आज पूरे देश में लगभग चालीस लाख स्वयंसेवकों के साथ राष्ट्र निर्माण में जुटा हुआ है।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240731-WA0131-1024x462.jpg)
शासकीय महाविद्यालय सनावल के प्राचार्य डॉ. सी.एल. पाटर्ले ने बताया कि योजना का शुभारंभ ही देश के युवाओं-नौजवानों में राष्ट्रीयता व राष्ट्र व समाज के प्रति कर्तव्य का भाव-बोध कराने के लिए हुआ था। युवा पीढ़ी अपनी जिम्मेदारी को समझे और संवेदनशील बनी रहे। उन्होंने बताया कि आज राष्ट्रीय सेवा योजना विश्व भर में राष्ट्रीय विकास, सेवा, शांति, राष्ट्र निर्माण की दिशा में कार्य करने वाले छात्रों के सबसे बड़े रचनात्मक संगठन के रूप में हमारे सामने है। योजना ने अपने गौरवशाली 50 वर्षों में युवा जागरुकता, राष्ट्र निर्माण और विश्व शांति के लिए अनेक कार्यक्रमों के साथ अपनी पहचान बनाई है। इस अवसर पर जिले सभी इकाईयों के कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे।
फोन-पे पर 40 हजार रुपये करवाए ट्रांसफर… कैलारस में कंप्यूटर सेंटर संचालक से ठगी
फोन-पे पर 40 हजार रुपये करवाए ट्रांसफर… कैलारस में कंप्यूटर सेंटर संचालक से ठगी
रिपोर्टर-महेंद्र सिंह लहरिया
कैलारस। ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करने की कहकर एक कंप्यूटर सेंटर संचालक से 40 हजार रुपये की ठगी हो गई। मामला कैलारस का है। पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने नामजद आरोपित पर ठगी की धाराओं में केस दर्ज किया है।
चिन्नौनी थाना क्षेत्र के आसलपुर गांव निवासी मनोज पुत्र रामकिशन धाकड़ ने कैलारस थाने में आवेदन देकर बताया, कि कैलारस में पुरानी सब्जी मंडी मंदिर के सामने उसकी अनिल कंप्यूटर सेंटर के नाम से दुकान है। 28 जुलाई को उसकी दुकान पर सबलगढ़ के रुनघान खालसा गांव का निवासी सुनील पुत्र गंगाधर रावत आया।
कैलारस। ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करने की कहकर एक कंप्यूटर सेंटर संचालक से 40 हजार रुपये की ठगी हो गई। मामला कैलारस का है। पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने नामजद आरोपित पर ठगी की धाराओं में केस दर्ज किया है।
चिन्नौनी थाना क्षेत्र के आसलपुर गांव निवासी मनोज पुत्र रामकिशन धाकड़ ने कैलारस थाने में आवेदन देकर बताया, कि कैलारस में पुरानी सब्जी मंडी मंदिर के सामने उसकी अनिल कंप्यूटर सेंटर के नाम से दुकान है। 28 जुलाई को उसकी दुकान पर सबलगढ़ के रुनघान खालसा गांव का निवासी सुनील पुत्र गंगाधर रावत आया।
पुलिस के अनुसार कंप्यूटर सेंटर संचालक के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपित युवक ने दुकान संचालक को झांसे में लिया और फोनपे पर रुपये ट्रांसफर करवा लिए। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
रक्षित आरक्षी केंद्र बलरामपुर में किया गया जादू के खेल का आयोजन।।नागपुर महाराष्ट्र से आए कलाकारों द्वारा हाथ की सफाई जादू दिखाकर पुलिस परिवार का कराया गया मनोरंजन
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240730-WA0098-1024x682.jpg)
समृद्ध मंडल — surguja times Balrampur news
दिनांक 30/07/2024 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री राजेश अग्रवाल(भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्र पांडे की उपस्थिति में पुलिस कल्याणकारी गतिविधि के तहत रक्षित आरक्षी केंद्र बलरामपुर में जादू के खेल कार्यक्रम का आयोजन कराया गया,
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240730-WA0095-1024x682.jpg)
जिसके नागपुर (महाराष्ट्र)के कलाकारों जादूगर नजीर ख़ान और जादूगर रहमान के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार की हाथ की सफाई, कला जादू दिखाकर पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में उपस्थित पुलिस स्टाफ एवं पुलिस परिवार के सदस्यों एवं बच्चों का जमकर मनोरंजन किया गया।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240730-WA0096-1024x682.jpg)
अंत में जादूगर द्वारा बच्चों को जादू के कुछ ट्रिक भी बताया गया ।इस कार्यक्रम के दौरान रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश कुमार देवांगन, निरीक्षक राजेंद्र यादव, नरेंद्र त्रिपाठी, कमलेश्वर भगत, मुख्यालय में उपस्थित पुलिस स्टाफ एवं सैकड़ो की संख्या में पुलिस परिवार उपस्थित रहकर जादू कार्यक्रम का जमकर मनोरंजन एवं आनंद उठाया गया।।
समृद्ध मंडल – सरगुजा टाईम्स बलरामपुर न्यूज
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240729-WA0053-1024x449.jpg)
प्रतिबंधित संगठन जेजेएमपी (झारखण्ड जन मुक्ति परिषद) सुप्रीमों पप्पू लोहरा ग्रुप के महुआडांड़ झारखण्ड एवं सामरी छत्तीसगढ़ क्षेत्र के एरिया कमाण्डर नक्सली बालाजी उर्फ सत्यनारायण यादव की गिरफ्तारी
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240729-WA0050-1024x449.jpg)
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240729-WA0051-1024x449.jpg)
प्रतिबंधित संगठन जे.जे.एम.पी. के थाना सामरीपाठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम टाटीझरिया के बॉक्साइड माइन्स को बंद कराने के लिए पर्चा देने वाला एवं टाटीझरिया माइंस के सुरक्षा गार्डो को मारपीट कर मोबाईल लुटने एवं क्रेशर मशीन में आगजनी करने वाले प्रमुख नक्सली आरोपी बालाजी उर्फ सत्यनारायण यादव उम्र 35 वर्ष निवासी गारू थाना गारू जिला लातेहार झारखण्ड की गिरफ्तारी
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240729-WA0057-1024x449.jpg)
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240729-WA0056-449x1024.jpg)
थाना सामरीपाठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम टाटीझरिया के बी.के.बी. कंपनी माइंस के मोबाईल नम्बर में इस मोबाईल नम्बर से 8434546262 फोन किया जा रहा था एवं माइंस के कार्मिकों के घर के दरवाजा पर दिनांक 04. 07.2024 को धमकी भरा नोटिस पर्चा रखा गया तथा ठेकेदारों को फोन के माध्यम से धमकी एवं सम्पर्क करने को कहा जा रहा था कि (मैं जे.जे.एम.पी. संगठन का सबजोनल कमाण्डर बोल रहा हूं मेरा नाम बालाजी है माइंस बंद करो नहीं तो माइंस में मशीन को कार्मिकों को आग के हवाले तथा फौजी कार्यवाही कर गोली मार ढुंगा) जिससे कंपनी के कार्मिक भयभीत थे। जिस पर थाना सामरीपाठ में अपराध क्रमांक अप.क्र. 32/2024 धारा 351. 308(5), 113 (2) (5) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एवं
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20231220-WA0086-1.jpg)
दिनांक 13.07.2024 के रात्रि में बांस टोली टाटीझरिया माईन्स में गार्डों को ड्यूटी के दौरान रात्रि करीब 01:00 बजे 09 नक्सली माईन्स में पैदल आये जो हथियार और जारकिन में पेट्रोल रखे थे और सिक्यूरीटी गार्डों से पूछे कि मैनेजर और गाड़ी ड्राईवर कहां पर रहते है गार्ड जवाब दिये नहीं जानते है। इतने में जान से मारने की धमकी देकर लाठी डंडा से गार्डो को मारपीट किये और एवं एक गार्ड का की-पैड मोबाईल को लूट कर ले गये और दूसरे गार्ड का तौलिया को छीनकर खड़ी क्रेशर में पेट्रोल डालकर मशीन के अन्दर आग लगा दिये। इस दौरान टाटीझरिया बस्ती की ओर से टॉर्च रोशनी को आते देखकर एक पर्चा मनैजर को दे देना बोलकर वहां से पूर्व दिशा की ओर भाग गये बारिश होने से क्रेशर मशीन में लगा आग स्वतः बुझ गया। जिसकी रिपोर्ट पर थाना सामरी पाठ में अपराध क्रमांक 33/2024 धारा 309 (4), 324 (4) (5),351(2) (3),191(2),191(3),190,113 (2) (5) बी.एन.एस. का
अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
उक्त घटना को लेकर पुलिस महानिरीक्षक श्री अंकित गर्ग एवं नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल द्वारा घटना को संवेदनशील दिखाते हुए आरोपियों को धर पकड़ करने में लगातार मानिटरिंग किया गया जिसमें जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री शैलेन्द्र पाण्डेय, निरीक्षक श्री रमाकांत तिवारी सायबर सेल प्रभारी एवं सायबर टीम एवं निरीक्षक विजय प्रताप सिंह थाना प्रभारी सामरीपाठ एवं उनके टीम द्वारा घटना दिनांक से लगातार अथक प्रयास कर रहे थे एवं कई मोबाईल नम्बरों का सर्विलेंस में लेने के पश्चात पुलिस के एक्शन में आने पर आज दिनांक 29.07.2024 को आरोपी बालाजी उर्फ सत्यनारायण पिता जीतन यादव निवासी गारू थाना गारू जिला लातेहार झारखण्ड को कुसमी से पकड़कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 02 नग 315 बोर देशी कटटा एवं 04 राउण्ड, मोबाईल 07 नग, जार्जर 03 पावर बैंक 01 नग, घड़ी 01 नग, आधार कार्ड 01 नग, पेन कार्ड 01 नग, पासबुक 01 नग, लाल रंग का प्लाटिक टार्च, ड्रेस, ग्राउण्ड सीट 01 नग, नक्सली
लेटर पैड सादा 07 नग, नक्सली पर्चा 03, दैनिक डायरी 02 नग, पाकेट डायरी 01 नग, मोटरसायकल 01 नग
एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया।
आरोपी द्वारा थाना सामरी पाठ के निम्नलिखित अपराधों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया :-
- थाना सामरीपाठ में अपराध क्रमांक अप. क्र. 32/2024 धारा 351, 308 (5) बी.एन.एस.। (ग्राम टाटी झरिया माइंस में धमकी भरा पर्चा देना एवं मोबाईल फोन से धमकी देने की घटना)
- थाना सामरी पाठ में अपराध क्रमांक 33/2024 धारा 309 (4), 324 (4) (5),351 (2) (3), 191(2),191 (3),190 बी.एन.एस. (टाटी झरिया माइंस में सुरक्षा गार्डो को में मारपीट कर मोबाईल लुटने एवं क्रेशर मशीन में
आगजनी करने की घटना)
थाना महुआडांड क्षेत्र से निम्न घटना में अपना संलिप्तता स्वीकार किया गया-
- ओरसा घाटी थाना महुआडांड़ में पुलिया का काम में पप्पु लोहरा एवं आरोपी द्वारा जून महीने में 05 लाख रूपये की मांग किया गया था।
- महुआडांड़ चटकपुर रोड़ में पुलिया निर्माण काम से वसूली का पैसा मांग किया गया था पैसा मिल गया था। 3.
महुआडांड़ के इंट भटठा ठेकेदार राजेश से 05 हजार रूपये वसूली।
. महुआडांड़ के इंट भटठा ठेकेदार नितिन से 05 हजार रूपये वसूली।
4
- महुआडांड़ के इंट भटठा ठेकेदार पंकज से 05 हजार रूपये वसूली।
- महुआडांड़ के इंट भटठा ठेकेदार कन्हाई से 05 हजार रूपये वसूली।
Truck hits Kanwariyas on highway in Morena, MP, 2 dead, 5 seriously injured/मप्र के मुरैना में हाइवे पर कांवड़ियों को ट्रक ने टक्कर मारी, 2 की मौत, 5 गंभीर घायल
मप्र के मुरैना में हाइवे पर कांवड़ियों को ट्रक ने टक्कर मारी, 2 की मौत, 5 गंभीर घायल
रिपोर्टर-महेंद्र सिंह लहरिया
मुरैना l सोमवार तड़के आगरा- मुंबई नेशनल हाइवे पर देवरी गांव के पास कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों को तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही पांच कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल कावंड़ियों को उपचार के लिए पहले जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन हालत खराब होने पर ग्वालियर रैफर कर दिया गया।
घटना के बाद लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। मौके पर एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य अफसर भी मौके पर पहुंच गए। करीब ढाई घंटे के बाद पुलिस ने जाम को खुलवाया।
मरने वालों में सिहौंनिया गांव के छोटू शर्मा व आशू शर्मा हैं। कांवड़िए सोरों से कावंड़ लाने गए थे और आज सोमवार को उन्हें अपने गांव के पास शिव मंदिर में कांवड़ चलाना था।
मुरैना में साेेमवार तडके भीषण हादसा हुआ। ट्रक ने कावंड़ियों को टक्कर मार दी। इससे दो कावंड़ियों की मौके पर मौत हो गई और 5 गंभीर रूप से घायल हो गए। घाायलों को ग्वालियर भेजा गया है। घटना के बाद कावंड़ियों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे एसपी ने जाम को खुलवाया।
Black marketing of fertilizer coupons in Morena, MP… Brokers are selling them to helpless farmers for Rs 50,मप्र के मुरैना में खाद के कूपन की भी कालाबाजारी… मजबूर किसानों को 50 रुपये में बेच रहे दलाल
मप्र के मुरैना में खाद के कूपन की भी कालाबाजारी… मजबूर किसानों को 50 रुपये में बेच रहे दलाल
रिपोर्टर-महेंद्र सिंह लहरिया
रैना। जिले में यूरिया खाद के लिए किसानों की जद्दोजहद बढ़ती जा रही है। किसान पहले टोकन के लिए घण्टों तक लाइन में लग रहे हैं, फिर खाद के लिए कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं। किसानों की इस मजबूरी को देख दलाल भी सक्रिय हो गए हैं, जो टोकन की कालाबाजारी कर रहे हैं। किसानों का एक टोकन 50 रुपये तक में बेचा जा रहा है। इस कालाबाजारी में टोकन वितरण से जुड़े कर्मचारी शामिल हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है।
शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो कृषि उपज मंडी परिसर में बने विपणन संघ के गोदाम के पास का है, जहां किसानाें को टोकन और खाद का वितरण हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है, कि बाइक पर बैठा युवक खाद के लिए टोकनों को ब्लेक में बेक रहा है। एक टोकन का 50 रुपये किसानों को मांग रहा है और कह रहा है, कि इन टोकन से बायपास पर खाद मिलेगा।
एक टोकन पर पांंच बोरे खाद की बात
एक टोकन पर पांच बोरे यूरिया खाद मिलने की बात वह युवक कह रहा है, जो टोकन की कालाबाजारी कर रहा है।
कुछ किसान हाथों में रुपये लेकर टोकन लेने के लिए खड़े नजर आ रहे हैं।
ऐसे में सवाल उठता है, कि किसानों को पांच-पांच घंटे लाइन में लगने के बाद भी टोकन नहीं मिल पा रहे
सवाल यह भी है कि कालाबाजारी करने वालों को टोकन कहां से मिल रहे हैं।
दूसरी ओर बाजार में भी खाद की कालाबाजारी की जा रही है।
जौरा रोड, मुड़ियाखेड़ा और बड़ोखर क्षेत्र में कई खाद-बीज की दुकानों पर यूरिया खाद का एक बोरा 350 रुपये में बेचा जा रहा है।
यूरिया खाद के एक बाेरे का सही मूल्य 270 रुपये है। यानी एक बोरे पर 80 रुपये तक की कालाबाजारी हो रही है।
किसान खुलकर कर रहे शिकायत
इसकी शिकायतें गोदामों पर खाद लेने आ रहे किसान भी खुलकर कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन अब तक किसी भी कालाबाजारी पर कार्रवाई नहीं कर सका है। ऐसी कालाबाजारी को रोकने के लिए कलेक्टर अंकित अस्थाना ने खाद वितरण केंद्रों पर राजस्व अधिकारी-कर्मचारियाें की ड्यूटी लगाई है। पुलिसकर्मी पहले से सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं, फिर भी टोकन और खाद की कालाबाजारी होना प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर सवाल उठाने वाला है।
यह भी पढ़ें
Chounda Toll Plaza In Morena: टोल से मिले 22 करोड़ से सभी वार्ड में हो समान काम, नहीं तो धरनाChounda Toll Plaza In Morena: टोल से मिले 22 करोड़ से सभी वार्ड में हो समान काम, नहीं तो धरना
यूरिया का 50 फीस कोटा मिला, डीएपी का संकट
खरीफ सीजन की खेती के लिए मुरैना जिले के किसानों के लिए जितनी खाद की मांग सरकार से की है, उसमें से यूरिया खाद का आधे से ज्यादा स्टाक जिले को मिल चुका है, वहीं डीएपी खाद का इस साल संकट गहरा सकता है, क्योंकि मांग अनुसार डीएपी खाद मुरैना को नहीं मिल पा रहा है। इस सीजन के लिए 24 हजार मीट्रिक टन डीएपी की मांग की गई है, जिसमें से लगभग 4500 टन डीएपी ही जिले को मिला है।
40 हजार मीट्रिक टन यूरिया खाद की मांग
इसमें से 2500 टन से ज्यादा का वितरण हो चुका है। वहीं 40 हजार मीट्रिक टन यूरिया खाद की मांग की गई, जिसमें से करीब 22 हजार मीट्रिक टन यूरिया जिले को मिल चुका है, इसमें से लगभग सात हजार मीट्रिक टन यूरिया किसानों काे बांटा जा चुका है और 11 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा यूरिया अभी भी गोदामों में रखा है। फिर भी यूरिया का ऐसा संकट है, कि जिस किसान को 10 बोरे यूरिया की जरूरत है, उसे लाइनों में लगने के बाद पांच बोरे यूरिया दिया जा रहा है।
समृद्ध मंडल – सरगुजा टाईम्स बलरामपुर न्यूज
बलरामपुर 27 जुलाई 2024
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240727-WA0064-1024x423.jpg)
शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में 25वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, महात्मा गांधी एवं मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष श्री भानूप्रकाश दीक्षित ने कारगिल विजय दिवस की शुभकामना देते हुए भारतीय सेना की परिस्थिति, दशा, शौर्य, विरता व देश के लिए समर्पण को विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में उपस्थित अन्य लोगों ने भी कारगिल विजय दिवस पर भारतीय सेना की वीरता का उल्लेख करते हुए उनकी अदम्य साहस व शौर्य से अवगत कराया। कारगिल युद्ध की विजय गाथा बताते हुए एकता व अनुशासन का संदेश दिया गया। इस असवर पर अतिथि के रूप में उपस्थित भूतपूर्व सैनिक श्री देवनंदन दीक्षित ने 1965 व 1971 ई. के युद्ध के अनुभव को साझा करते हुए विद्यार्थियों को देशभक्ति व देश प्रेम का संदेश दिया।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20231220-WA0087.jpg)
महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एन.के. देवांगन के द्वारा कारगिल विजय दिवस की पृष्ठभूमि से अवगत कराया गया। इस अवसर पर उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, एनसीसी अधिकारी सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
स्कूलों में मध्यान्ह भोजन संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित इच्छुक एजेंसी 08 अगस्त तक कर सकते है आवेदन
सरगुजा टाईम्स — समृद्ध मंडल बलरामपुर न्यूज
बलरामपुर 26 जुलाई 2024
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर ने जानकारी दी है कि विकासखण्ड बलरामपुर के अन्तर्गत प्राथमिक शाला पण्डोपारा, धनगांव, एड़केटोला, जरहाडीह, मंगरहारा तथा पूर्व माध्यमिक शाला मंगरहारा, एड़केटोला व पूर्नवास संकूल जरहाडीह के मध्यान्ह भोजन संचालन का कार्य नये एजेंसी को आबंटित किया जाना है। इच्छुक एजेंसी जो विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन संचालन का कार्य करना चाहते है वे अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरकर 08 अगस्त 2024 तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर में जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् आवेदन पत्र प्राप्त होने पर विचार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए तहसील एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता हैं।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240726-WA0087.jpg)
सरगुजा टाईम्स — समृद्ध मंडल बलरामपुर न्यूज
बलरामपुर 26 जुलाई 2024
कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील ने विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम कैलाशपुर का भ्रमण किया और नवनिर्मित सीसी रोड की गुणवत्ता को परखा। साथ ही गांव में मनरेगा अंतर्गत तालाब गहरीकरण कार्य का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों एवं अधिकारियों के साथ पैदल गांव भ्रमण कर योजनाओं के क्रियान्वयन का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने नल-जल योजना के संबंध में भी जानकारी ली।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240726-WA0090.jpg)
ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि नियमित नल जल योजना के माध्यम से घरों तक पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। तत्पश्चात् कलेक्टर एवं सीईओ ने शासकीय उद्यान कैलाशपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उद्यान अधीक्षक से उद्यान के कुल रकबा तथा उद्यान में रोपित वृक्षों की जानकारी ली। उद्यान अधीक्षक ने बताया कि उद्यान का रकबा लगभग 19 हेक्टेयर है तथा उद्यान में कुल 1245 पौधे लगाए गए हैं जिसमें आम के 460, कटहल के 100, लीची के 385, अमरूद के 300 पौधे हैं। साथ ही उद्यान में एग्रोफोरेस्ट्री के साथ विभागीय मद से कलमी आम, अमरूद तथा लीची के 05-05 हजार पौधों के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है जिसका कार्य प्रगति पर है।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240726-WA0086.jpg)
कलेक्टर ने उद्यान अधीक्षक से उद्यान की साफ-सफाई रखने, अधिक पौधों का उत्पादन करने तथा उद्यानिकी फसल अधिक से अधिक लेने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ ने मनरेगा से चल रहे कार्य के संबंध में जानकारी भी ली।
AMBIKAPUR: हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सरगवां में पौधा रोपण हुआ संपन्न……………. कालोनी मे 1500 पौधे लगाने का रखा गया लक्ष्य
सरगुजा टाइम्स अम्बिकापुर 26 जुलाई 2024/ नवनिर्मित कॉलोनी अटल बिहारी कालोनी सरगवां अंबिकापुर में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल संभाग प्रक्षेत्र अंबिकापुर द्वारा ”एक पेड़ मां के नाम” पौधा रोपण कराया गया।
जल संकट और हरियाली को ध्यान में रखते हुए नवनिर्भित कॉलोनी अटल बिहार सरगवां अंबिकापुर में विभिन्न प्रकार के छायादार एवं फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। जिसमें औषधि पौधे भी शामिल है। रोपित पौधों में नीम, कटहल, जामुन, बादाम, अमरूद आदि पौधे हैं।
पौधा रोपण महा अभियान कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अपर आयुक्त श्री आर.के राठौर. उपायुक्त श्री जी.पी. प्रजापति, कार्यपालन अभियंता ए.के. मिंज, सहायक अभियंता श्री अमरपाल साहू ,उप अभियंता श्री देवेश गिरी, अटल बिहार सरगवां कॉलोनी निवासी श्रीमती निशा चतुर्वेदी, श्रीमती अंजलि मिश्रा, श्री प्रमोद श्रीवास्तव, श्री दूधेश्वर प्रसाद राजवाड़े और श्री शुभम अग्रवाल, श्री अमन यादव सहित काफी लोगों ने एक पौधा मां के नाम लगाया और प्रकृति को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया। कालोनी निवासी राज्यपाल पुरस्कृत अजय कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि कालोनी में लगभग 1000 से 1500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
CHHATTISGARH: राज्य के सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में बनाये जायेंगे NEP एम्बेसडर……………इनको मिलेगा मौका……………करना होगा यह काम
सरगुजा टाइम्स अम्बिकापुर 26 जुलाई 2024/ उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ ने विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में NEP एम्बेसडर छात्र/छात्रा का मनोनयन एवं उनकी भूमिका के लिए निर्देश जारी किए है।
जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रदेश में सत्र 2024-25 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू किये जाने के फलस्वरूप विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधित समस्त प्रावधानों का समुचित ज्ञान एवं कतिपय उत्पन्न शंकाओं / समस्याओं के समाधान के लिये प्रत्येक विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में NEP एम्बेसडर छात्र/छात्रा का मनोनयन दिनांक 01.08.2024 तक किया जाना है।
स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेशित विद्यार्थियों में से सर्वाधिक अंक प्राप्त एक छात्र एवं एक छात्रा को संकायवार NEP एम्बेसडर के रूप में मनोनित किया जायेगा। NEP एम्बेसडर को विनम्र, सक्रिय एवं संवाद कौशल (हिन्दी/अंग्रेजी) में निपुण होगा।विश्वविद्यालय / महाविद्यालय का NEP क्रियान्वयन प्रकोष्ठ द्वारा NEP एम्बेसडर को NEP के समस्त प्रावधानो के संबंध में प्रशिक्षित करेगा।
महाविद्यालय द्वारा NEP एम्बेसडर हेतु अलग से एक परिचय पत्र उपलब्ध कराया जायेगा। NEP एम्बेसडर के नाम एवं भूमिका की सूचना स्नातक प्रथम वर्ष की प्रत्येक कक्षा में दी जाये तथा उक्त जानकारी महाविद्यालय के सूचना पटल पर भी चस्पा की जायेगा।
NEP एम्बेसडर को दिनांक 05.08.2024 को आयोजित किये जाने वाले दीक्षारंभ कार्यक्रम में विद्यार्थियों से परिचित कराते हुए उद्बोधन हेतु उन्हें मंच प्रदान किया जायेगा। प्राचार्य एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 कियान्वयन प्रकोष्ठ के द्वारा NEP एम्बेसडर के कार्यों का मासिक मूल्यांकन किया जायेगा एवं निर्देशानुसार कार्य न करने की स्थिति में इनके स्थान पर अन्य विद्यार्थी का चयन महाविद्यालय द्वारा किया जायेगा।
NEP एम्बेसडर के कार्य / भूमिका
NEP एम्बेसडर विश्वविद्यालय / महाविद्यालय के विद्यार्थियों को NEP से संबंधित समस्त जानकारी प्रदान करने के साथ NEP से संबंधित शंकाओं का भी समाधान करेंगे।
NEP एम्बेसडर विश्वविद्यालय / महाविद्यालय में गठित NEP क्रियान्वयन प्रकोष्ठ के साथ सतत् संपर्क में रहेगे तथा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते समय यदि कोई शंका उत्पन्न होती है तो NEP क्रियान्वयन प्रकोष्ठ से मार्गदर्शन प्राप्त कर विद्यार्थियों के शंकाओं का समुचित समाधान करेंगे।
NEP एम्बेसडर द्वारा दीक्षारंभ कार्यक्रम में पूर्ण सक्रियता के साथ भागीदारी सुनिश्चित करते हुये विद्यार्थियों के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करेंगे।
प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा जेनेरिक इलेक्टिव एवं वेल्यू एडिशन कोर्स के चयन करने हेतु विद्यार्थियों का सहयोग NEP क्रियान्वयन प्रकोष्ठ के मार्गदर्शन में करेगे।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानानुसार संचालित सतत् आंतरिक मूल्यांकन प्रक्रिया में NEP एम्बेसडर द्वारा विद्यार्थियों का सहयोग NEP क्रियान्वयन प्रकोष्ठ के मार्गदर्शन में करेगे।
उच्च शिक्षा विभाग / विश्वविद्यालय द्वारा समय समय पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संबंध में जारी निर्देशो से भी विद्यार्थियों को अवगत करायेगे।
अभिकर्ता 50 पदों एवं सेल्स प्रमोटर 10 पदों पर भर्ती हेतु 02 अगस्त को प्लेसमेंट कैम्प का होगा आयोजन
अम्बिकापुर 26 जुलाई 2024/ जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर के द्वारा 02 अगस्त 2024 को प्रातः 11ः00 बजे से सायं 04ः00 तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी नियोजक भारतीय जीवन बीमा निगम एवं रवि डीटीएच एण्ड माबाईल सेंटर के श्री मनीष कुमार गुप्ता एवं श्री विनय गौर उपस्थित रहेंगे। जिसके अन्तर्गत अभिकर्ता पद 50 एव सेल्स प्रमोटर पद 10 पदों पर भर्ती की जानी है। जिस हेतु योग्यता न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण, संभावित वेतन कमीशन 8 हजार से 10 हजार निर्धारित है। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है, नियुक्ति की शर्तों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेदार होंगे, कार्यालय की भूमिका इस पूरी प्रक्रिया में सिर्फ सुविधा प्रदाता के रूप में होगी। जिले के इच्छुक ऐसे समस्त आवेदक जो इन पदों हेतु योग्यता रखते हैं, वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र गंगापुर में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदकों के चयन हेतु 01 अगस्त को लाईवलीहुड कॉलेज अंबिकापुर, 02 अगस्त को जनपद सभाकक्ष लखनपुर और 03 अगस्त को मैनपाट में काउंसलिंग आयोजित
अम्बिकापुर 26 जुलाई 2024/ केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संस्थान (सिपेट) रायपुर में एस.ई.सी.एल.(एस.ई.सी.एल.) बिलासपुर द्वारा प्रायोजित रोजगारोन्मुखी निःशुल्क आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु 300 जरूरतमंद युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाना है।
उक्त जानकारी देते हुए सहायक संचालक, जिला कौशल विकास प्राधिकरण ने बताया कि आवेदकों के चयन हेतु 01 अगस्त को लाईवलीहुड कॉलेज अंबिकापुर, 02 अगस्त को जनपद सभाकक्ष लखनपुर और 03 अगस्त को जनपद सभाकक्ष मैनपाट में काउंसिलिंग हेतु शिविर आयोजित की गई है। जिसमें 06 कोर्स मशीन ऑपरेटर- प्लास्टिक प्रोसेसिंग, मशीन ऑपरेटर- इंजेक्शन मोल्डिंग, मशीन ऑपरेटर- प्लास्टिक एक्सट्रूजन, मशीन ऑपरेटर- ब्लो मोल्डिंग, मशीन ऑपरेटर-टूल रूम, मशीन ऑपरेटर और प्रोग्रामर – सी.एन.सी. मिलिंग, के 06 माह के कोर्स में प्रशिक्षण हेतु जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं का चयन किया जायेगा। आवेदन करने हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण एवं आयु 18 से 28 वर्ष होना चाहिये (अ.जा./अ.जा. अ.ज.जा. हेतु 05 वर्ष तथा अ.पि.व. हेतु 03 वर्ष की छूट)। इच्छुक उम्मीदवार 10वीं की अंक सूची, आधार कार्ड की प्रति, छायाप्रति एवं 02 रंगीन फोटो के साथ शिविर स्थल पर उपस्थित होकर लाभ ले सकते हैं।
स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
रिपोर्टर-महेंद्र सिंह लहरिया
गुरुग्राम। सिविल लाइंस पुलिस ने झाड़सा रोड पर स्पा सेंटर की आड़ में अवैध रूप से चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। यहां पर आने वाले ग्राहकों को रुपये लेकर महिलाओं से देह व्यापार कराया जा रहा था। पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक समेत दो लोगों को काबू किया है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है।
पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि बांध के नजदीक झाड़सा रोड पर में बने वीआईपी स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य हो रहा है। एसीपी सुशीला के निर्देश पर सिविल लाइंस पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। टीम के एक पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर भेजा गया। यहां स्पा सेंटर संचालक द्वारा रुपए लेकर देह-व्यापार के लिए लड़की उपलब्ध करवाई गई। इस पर टीम ने छापा मारकर स्पा सेंटर संचालक समेत दो आरोपियों को काबू किया।
आरोपियों की पहचान चितरेश उर्फ दीपक निवासी गांव खेड़ी सुरा व शीतल उर्फ सोनू निवासी गांव गोपालवास, चरखी दादरी के रूप में हुई। सिविल लाइंस पुलिस ने अनैतिक दुर्व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 के तहत अभियोग अंकित किया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश करके आगामी कार्रवाई की जाएगी। अभियोग का अनुसंधान जारी है।
सरगुजा टाईम्स – समृद्ध मंडल बलरामपुर न्यूज
बलरामपुर 25 जुलाई 2024 —
जिला खाद्य अधिकारी ने बताया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रचलित राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जाना है। छत्तीसगढ़ शासन खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु शेष बचे राशनकार्डों के नवीनीकरण की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2024 तय की गई है। उक्त अवधि में नवीनीकरण हेतु शेष राशनकार्डधारी अपने राशनकार्ड का नवीनीकरण अपने संबंधित शासकीय उचित मूल्य दुकान में उपस्थित होकर या अपने एंड्रॉयड मोबाईल मे राशन कार्ड नवीनीकरण एप के माध्यम से राशनकार्ड नवीनीकरण का आवेदन कर सकते हैं।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम की कार्यवाही, न्यू इंडियन बेकरी एवं मुमताज बेकरी की औचक जांच, मौके पर मिले गुणवत्ताहीन खराब ब्रेड और टोस्ट को किया गया नष्ट
अम्बिकापुर 25 जुलाई 2024/ वर्षा के मौसम के मद्देनजर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने खाद्य एवं औषधि प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार को अंबिकापुर में संचालित बेकरियों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान न्यू इंडियन बेकरी एवं मुमताज बेकरी की औचक जांच में दोनों फर्मों में गुणवत्ताहीन एवं खराब स्थिति में भंडारित ब्रेड एवं टोस्ट मिले। लगभग 10 किलो मात्रा में भंडारित ब्रेड एवं टोस्ट को टीम द्वारा मौके पर नष्ट कराया गया।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/07/KHADYA-AVAM-AUSHADHI-2-copy-1024x576.jpg)
नगर निगम के माध्यम से दोनों बेकरी पर खाद्य पदार्थों का उचित रखरखाव नहीं करने एवं पर्याप्त साफ-सफाई के अभाव के कारण पांच-पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। गुणवत्ता विहीन बेकरी उत्पाद विनिर्माण की आशंका के मद्देनजर दोनों फर्मों से ब्रेड एवं टोस्ट का विधिक नमूना लिया गया। दोनों संस्थानों को संस्था में कार्यरत कर्मचारियों का चिकित्सा जांच प्रमाण पत्र, पानी परीक्षण रिपोर्ट, पेस्ट कंट्रोल सर्टिफिकेट एवं साफ सफाई तथा खाद्य सुरक्षा संबंधी अन्य मानकों के अनुपालन हेतु सुधार सूचना जारी की गई। उक्त जानकारी देते हुए वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री आरआर देवांगन ने बताया कि पूर्व में दिनांक 22 जुलाई तथा 23 जुलाई को भी नगर में विभिन्न फल एवं सब्जी विक्रेताओं की जांच कर फल, सब्जियों का भी नमूना लेकर जांच हेतु भेजा गया है। कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री प्रशांत कुमार तिवारी एवं स्वच्छता निरीक्षक स्वर्ण मेहता उपस्थित रहे।
अम्बिकापुर 25 जुलाई 2024/ भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहाँ बताया कि जिले के सभी तहसीलों में 24 घण्टे के दौरान 9.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 29.6, मि.मी. औसत वर्षा अम्बिकापुर तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में जून से अब तक 180.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि 01 जून 2024 से 25 जुलाई 2024 तक अम्बिकापुर में 189.5, दरिमा में 98.5 ,लुण्ड्रा में 197.3, सीतापुर में 221.4, लखनपुर में 186.1, उदयपुर में 173.2, बतौली में 192.5 एवं मैनपाट में 183.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
अम्बिकापुर 25 जुलाई 2024/ कालाबाजारी को रोकने कलेक्टर श्री विलास भोसकर के निर्देशानुसार जिले में कृषि उड़नदस्ता टीम का खाद बीज विक्रेता दुकानों में औचक निरीक्षण जारी है। विकासखंड अम्बिकापुर अंतर्गत उड़नदस्ता टीम द्वारा विश्वास कृषि सेवा केन्द्र, साईं कृषि सेवा केंद्र व उमेश बीज दुकान सरगवां का औचक निरीक्षण किया गया।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/07/AUCHAK-NIRIKSHAN-1-1024x576.jpeg)
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/07/AUCHAK-NIRIKSHAN-2-1024x576.jpeg)
निरीक्षण के दौरान पाए गए कमियों और अनियमितताओं के आधार पर सभी विक्रेताओं को नोटिस जारी कर 3 दिवस में जवाब प्रस्तुत करने हेतु कहा गया है। उक्त जानकारी देते हुए उर्वरक निरीक्षक जे आलम ने बताया कि जवाब संतोषप्रद न होने की स्थिति में नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जावेगी। विकासखण्ड अम्बिकापुर में विकासखण्ड स्तरीय उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है, जिनके द्वारा बीज, खाद व कीटनाशक दुकानों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। उर्वरक निरीक्षक ने बताया कि यदि खाद, बीज व कीटनाशी दुकानों में अधिक मूल्य पर बिक्री के साथ-साथ अन्य अनियमितता पाई जाती है तो कठोर कार्यवाही की जावेगी। खाद, बीज और कीटनाशक विक्रेता दुकानों का औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा।