SURAJ KUMAR (सरगुजा टाइम्स)- पटना- आए दिन बिजली विभाग के लापरवाही के नतीजे सामने आ रहे हैं आज फिर से एक मवेशी की जान खंबे से करंट लगने पर हुई
जिला कोरिया के विद्युत विभाग ऑफिस पटना के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिरगुडा में बिजली खंब में करंट आने से एक मवेशी का जान गया, ग्रामीणों की सूचना पर पटना बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया ,
Ambikapur News:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज करेंगे मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण देंगे 390 करोड स ज्यादा की सौगात। इसे भी पढ़ें 👈
ग्रामीणों ने नजदीकी थाना पर जाकर शिकायत दर्ज कराया तथा ग्रामीण पशु चिकित्सालय द्वारा मौके पर आकर मवेशी का जांच कर पीएम रिपोर्ट बनाकर सबमिट किया गया

बिजली विभाग आंख में पट्टी बांधकर सो रही है
जी हां इससे भी पहले भी कई वारदात ऐसी आ चुकी है कई बार खंभों में करंट आने पर मवेशी की जान जा चुकी है साथ ही कई जगह मनुष्य भी करंट की चपेट में आने से उनका भी मृत्यु हो चुका है इसके बाद भी आज तक बिजली विभाग द्वारा कोई भी कार्य सही तरीके से नहीं किया गया इसी से पता चलता है की बिजली विभाग के द्वारा कितनी भी लापरवाही बढ़ती जा रही है आए दिन कोई ना कोई घटना सामने आ रहा है
SURGUJA TIMES AMBIKAPUR