अम्बिकापुर 01 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने नववर्ष के प्रथम दिन बुधवार को जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में अधिकारी- कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं और बधाई दी। सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर कलेक्टर श्री भोसकर को नववर्ष की बधाई दी। इस अवसर पर कलेक्टर ने अधिकारी और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि नए वर्ष के साथ आप सभी नई ऊर्जा के साथ कार्य करें।
अपने कार्य को पहले से और बेहतर तरीके से करने का संकल्प लें।उन्होंने सभी विभागों के उपस्थित कर्मचारियों को कहा कि आप सभी जिला प्रशासन के अंग हैं, आप सभी के बिना कार्य सम्भव नहीं हैं। उन्होंने इस अवसर पर कर्मचारियों से परिचय भी लिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, अपर कलेक्टर श्री रामसिंह ठाकुर, एसडीएम अम्बिकापुर श्री फागेश सिन्हा सहित जिला अधिकारी एवं जिला कलेक्टरेट के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।