Crime News : युवक के एक हाथ व प्राइवेट पार्ट को काट मौत के घाट उतारा। पढ़े पूरी ख़बर
सरगुजा टाइम्स | बलरामपुर जिले के सामरी पाठ थाना अंतर्गत डुमरखोली सरनाटोली कि प्रार्थी खुलु बिरिजिया निवासी थाना सामरीपाठ ग्रामीणों के साथ दिनांक 22/07/2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18/07/2024 को संदेही/आरोपी मगधू बिरिजिया मृत्तक विनोद बिरिजिया को मार कर हाथ व लिंग काट कर हत्या कर धुरलेटा जंगल टोंगरी में फेंक दिया है जिसे दिनांक 19/07/2024 को हम गांव वालों के साथ जंगल मरघट में दफना दिये है कि रिपोर्ट पर थाना मर्ग क्रमांक 26/2024 धारा 194 बी.एन.एस.एस. कायम कर जांच में लिया गया बाद शव उत्खनन हेतु एस.डी.एम. महोदय कुसमी से अनुमति लेकर दिनांक 23/07/2024 दिन मंगलवार को तहसीदार महोदय, फोरेंसिक वैज्ञानिक अधिकारी एवं पुलिस स्टाप व ग्रामीण पंचानों के साथ मृत्तक के शव उत्खनन कर शव पंचनामा कार्यवाही किया गया।
मृत्तक के शव का पी.एम. कराया गया मृत्तक का शव के सिर में चोट का निषान दिख रहा है व लिंग और दाहिने हाथ के कलाई को संदेही/आरोपी द्वारा कांटकर ले गया है।
फोरेंसिक वैज्ञानिक अधिकारी के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया घटना स्थल पर फेविक्वीक का रेपर व काला धागा मिला जिससे प्रतित होता है कि संदेही/आरोपी द्वारा प्री-प्लान कर मृतक का हत्या किया है
आरोपी मगधु बिरजिया विनोद के कटे हाथ को झोला में लेकर गांव की तरफ घूम रहा था।…..
घटना दिवस के एक दो दिन तक संदेही/आरोपी गांव मे घुम-घुमकर हत्या करने की बात बोल रहा था तथा रिपोर्ट करने पर लोगों को धमका भी रहा था। संदेही/आरोपी गांव से फरार है व छिप छिपकर रह रहा है, संदेही आरोपी का पतासाजी किया जा रहा है। मृतक का पी.एम. रिपोर्ट मिलने पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।