Crime news :जब वह अपने गाँव के जंगल मे बकरी चराने और लकड़ी लाने के लिए गयी हुई थी तभी आरोपी धरमन सिंह खैरवार उसके पास आकर गलत नियत से उसके हाथ बांह को पकड़ने लगा जिसका विरोध करने पर आरोपी द्वारा पीड़िता के साथ अकेलेपन का फायदा उठाकर जबरदस्ती बलपूर्वक शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया गया है।
पीड़िता के रिपोर्ट पर थाना सनावल में अपराध क्रमांक 42/2023 धारा 376 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण पंजीबद्ध होने के पश्चात घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर श्री अभिषेक झा के पर्यवेक्षण में त्वरित वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी धरमन सिंह खैरवार उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम इंद्रावतीपुर थाना सनावल जिला बलरामपुर रामानुजगंज को आज दिनांक 24/09/2023 को गिरफ्तार कर लिया गया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज जा रहा है।*
*उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भापेन्द्र साहू थाना प्रभारी सनावल, उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, महिला प्रधान आरक्षक रोस मेरी कोस्पोट्टा, प्रधान आरक्षक अभिषेक बघेल, आरक्षक कृष्णा मरकाम एवं अन्य कर्मचारियों की उल्लेखनीय भूमिका रही है।*