सरगुजा टाइम्स|रायपुर,| हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) को लेकर आज मंत्रालय महानदी भवन में परिवहन विभाग की अहम बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता खुद सचिव सह परिवहन आयुक्त एस. प्रकाश ने की। बैठक वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई और इसमें प्रदेश भर के सभी क्षेत्रीय और जिला परिवहन अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
बैठक में HSRP के लिए लगाए जा रहे मोबाइल कैंप, मोबाइल नंबर अपडेट, और ग्राउंड लेवल पर आ रही समस्याओं पर खुलकर चर्चा हुई। इस दौरान आयुक्त एस. प्रकाश ने साफ निर्देश दिए कि फिटमेंट सेंटर और मोबाइल कैंप में सिर्फ शासन द्वारा निर्धारित शुल्क ही लिया जाए, किसी भी हाल में अतिरिक्त वसूली नहीं होनी चाहिए।
🚨 विशेष निर्देश:
HSRP प्लेट को केंद्रीय मोटरयान नियमों के तहत फिट करें।
प्लेट्स को वाहन के दृश्य स्थान पर स्थायी रूप से लगाना अनिवार्य।
अनुबंधित कंपनी के अलावा कोई अन्य संस्था फिटमेंट कार्य नहीं करेगी।
किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
🛑 आम जनता के लिए अलर्ट:
यदि कोई आपसे तयशुदा शुल्क से अधिक पैसे की मांग करता है, तो उसकी शिकायत तुरंत परिवहन विभाग या संबंधित आरटीओ कार्यालय में करें।
➡️ यह कदम प्रदेशभर में HSRP फिटमेंट प्रक्रिया को पारदर्शी और भ्रष्टाचारमुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।