स्कूल से छुट्टी होने के बाद मेला घूमने जा रही दो सगी बहनें को ट्रक ने कुचल दिया।
Mungeli मुंगेली। स्कूल से छुट्टी होने के बाद मेला घूमने जा रही दो सगी बहनें को ट्रक ने कुचल दिया। इससे एक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया है। ट्रक चालक दुर्घटना के बाद मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जरहागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अमोरा में छेरछेरा पुन्नी के दिन से मेला लगता है। इस गांव में दो नदी का संगम होने के कारण प्रतिवर्ष पुन्नी के दिन मेले में बड़ी संख्या में आसपास के लोग पहुंचते हैं। अमोरा मेला में बुधवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद आसपास के गांव के बच्चे मेला घूमने आते हैं। पास के ही ग्राम अमली कापा निवासी कक्षा दूसरी में पढ़ने वाली पूनम वर्मा पिता दिलेश्वर वर्मा (7) और तनु वर्मा पिता दिलेश्वर वर्मा (9) दोनों बहनें अमोरा मेला घूमने जा रही थी तभी तखतपुर से अमोरा की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक भक्ष10 के 4587 ने दोनों बच्चियों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे छोटी बहन पूनम वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसकी बड़ी बहन तनु को गंभीर चोटें आई है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने ट्रक को घेर लिया, चालक मौका देखकर वाहन छोड़कर फरार हो गया है। मामले की सूचना पर जरहागांव पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है। वहीं घायल दूसरी बहन को उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया गया है।