सरगुजा टाइम्स । सरगुजा एसपी राजेश अग्रवाल ने 16 पुलिस अधिकारी, हेड कॉन्स्टेबल और कांस्टेबलों समेत 176 कर्मियों का तबादला किया है। कई साल बाद सरगुजा पुलिस में बड़े स्तर पर हेड कॉन्स्टेबल और कांस्टेबलों का तबादला किया गया है। कई साल से एक ही स्थान पर जमे कर्मियों को हटाया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक, गांधीनगर और सीतापुर के थानेदार समेत एसआई और एएसआई को मिलाकर 16 अधिकारियों का तबादला किया है।अंबिकापुर कोतवाली और गांधीनगर थाने के 18-18 कर्मियों को हटाया गया है।यातायात विभाग के 7 पुलिस कर्मी थानों में पदस्थ किए गए हैं।पुलिस लाइन में पोस्टेड आरक्षकों की तैनाती थानों में की गई है।कुछ पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन भी भेजा गया है।एसपी ने सभी स्थानांतरित कर्मियों को तत्काल नए कार्यस्थल पर ज्वाइनिंग देने के निर्देश दिए हैं।
देखें तबादला आदेश…







