- Advertisement -
अम्बिकापुर 12 मार्च 2024/बीज अनुज्ञा अधिकारी एवं उप संचालक उद्यान विभाग द्वारा मंगलवार को कार्यालय उप संचालक उद्यान कार्यालय के सभाकक्ष में सरगुजा जिले के उद्यानिकी बीज विक्रेताओं की बैठक ली गई जिसमें जिले के समस्त उद्यानिकी बीज विक्रेता उपस्थित हुए।

बैठक में जिले के समस्त उद्यानिकी बीज विक्रेताओं को समयावधि में अनुज्ञा नवीनीकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
साथ ही कृषकों को मानक स्तर के बीज उपलब्ध कराने हेतु जिले में विक्रय किये जा रहे उद्यानिकी फसलों के बीजों का ऑनलाइन स्टॉक दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया जिससे कृषकों को विक्रय किये जा रहे उद्यानिकी फसलों के बीज की जानकारी विभाग के संज्ञान में रहे।
बीज अनुज्ञा अधिकारी द्वारा बीज विक्रेताओं को अनुज्ञा में शामिल कंपनीयों के ही बीज विक्रय करने व यदि अन्य कंपनी के बीज विक्रय किये जा रहे हो तो उसे अनुज्ञा में शामिल कराना सुनिश्चित कराने कहा गया।
उन्होंने कहा कि यदि निरीक्षण के दौरान अनुज्ञा के अतिरिक्त कंपनियों के बीज विक्रय करते पाया गया अथवा बीज अनुज्ञा की वैधता समाप्ति उपरांत बीज विक्रय करते पाया गया तो बीज अधिनियम अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी।
- Advertisement -