Tuesday, July 1, 2025
30.7 C
Ambikāpur
Tuesday, July 1, 2025

विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ पहुंची बगरा संयुक्त सचिव भारत सरकार श्री पदम लाल नेगी ने शिविर का किया अवलोकन समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य

Must read

Samridh Mandal
Samridh Mandalhttps://www.surgujatimes.in/
“Designation” .District reporter .From-Balrampur C.G.497119 .Whatsapp & Call +918357930353
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सरगुजा टाईम —- समृद्ध मंडल बलरामपुर न्यूज

विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ पहुंची बगरा

संयुक्त सचिव भारत सरकार श्री पदम लाल नेगी ने शिविर का किया अवलोकन

समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य

बलरामपुर 20 जनवरी 2024/ विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत प्रतिदिन निर्धारित स्थानों में ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिले के विकासखंड वाड्रफनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत बगरा में हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा में संयुक्त सचिव भारत सरकार श्री पदम लाल नेगी शामिल हुए। इस दौरान लोगों के द्वारा उत्साहजनक होकर पारंपरिक रीति रिवाजों और नृत्य से रथ का स्वागत किया। इस रथ यात्रा से ग्रामीणों में काफी उत्साह है।जिसमे जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों उत्सुकता से शामिल हो रहे है। इस अवसर पर संयुक्त सचिव श्री नेगी शिविर में लगे स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने अद्यतन लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी ली। शिविर में मुख्य रूप से केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से पात्र हितग्राहियों का पंजीयन कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपने विचार व्यक्त किए। धरती कहे पुकार के अंतर्गत जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए नाट्य प्रस्तुति दी तथा रासायनिक खेती के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम में समस्त ग्रामीणों ने विकसित भारत एवं स्वच्छता की शपथ ली। वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री का देश की जनता के नाम संबोधन भी ग्रामीणों ने ध्यानपूर्वक सुना। विकसित संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक वास्तविक लाभ पहुंचाना है। इसके लिए लोकहित योजनाओं का धरातल मे क्रियान्वयन होना आवश्यक है। जिससे लोग योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी लेकर लाभ लेने आगे आएं। शिविर में सिकलिन जांच, टीबी, स्क्रीनिंग, शुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच, रक्त परीक्षण किया गया तथा उन्हें निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। इस दौरान ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया और वितरण किया गया। स्टाल में बड़ी संख्या में लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। पशुधन विभाग के स्टॉल में पशुपालकों द्वारा पशुपालन के लिए ऋण हेतु आवेदन किया गया। परिवहन विभाग द्वारा लर्निंग लाइसेंस बनाया गया। कार्यक्रम में डाक विभाग द्वारा मोबाईल से आधार लिंक किया गया, साथ ही आधार कार्ड बनाया गया। कृषि विभाग के स्टॉल में किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा जैविक कीटनाशक के उपयोग करने के संबंध में जानकारी दी गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में खाद्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत हितग्राहियों का केवाईसी किया गया। राजस्व एवं आपदा विभाग द्वारा विभागीय योजना के संबंध में जानकारी दी गई।

- Advertisement -

सरपंच की कुर्सी डोलते ही भाग खड़े हुए “जनसेवक” – ग्रामीणों के सवालों से बचने पंचायत से रफूचक्कर!

सरगुजा टाइम्स। अम्बिकापुर। किशुननगर | 25 जून 2025 । जनता की अदालत में जब सवाल उठते हैं, तो असली जनसेवक वहीं टिकते हैं —...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article