Tuesday, October 14, 2025
22.4 C
Ambikāpur
Tuesday, October 14, 2025

अम्बिकापुर में रचा गया सिनेमेटोग्राफी का नया अध्याय – 100+ फोटोग्राफरों ने लिया हिस्सा”

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

अम्बिकापुर, सरगुजा — 11 अगस्त 2025आज अम्बिकापुर, सरगुजा के होटल पर्पल ऑर्किड में आयोजित Photography & Advanced Cinematography Workshop अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।इस वर्कशॉप में 100 से अधिक फ़ोटोग्राफ़रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह विशेष आयोजन Sony India एवं सरगुजा फोटोग्राफर संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे सिनेमेटोग्राफी एक्सपर्ट श्री साजन मदान, जिन्होंने प्रतिभागियों को एडवांस सिनेमेटोग्राफी के विभिन्न तकनीकी एवं रचनात्मक पहलुओं पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया।

इस अवसर पर उपस्थित फोटोग्राफरों ने नवीनतम कैमरा तकनीक, लाइटिंग, कंपोज़िशन, और सिनेमेटिक शूटिंग से जुड़े महत्वपूर्ण टिप्स सीखे।

वर्कशॉप का उद्देश्य स्थानीय एवं क्षेत्रीय फोटोग्राफरों को आधुनिक तकनीक से सशक्त करना और उन्हें पेशेवर स्तर पर नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना था।

सरगुजा फोटोग्राफर संघ एवं Sony India ने इस तरह के आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया, ताकि सरगुजा एवं आसपास के क्षेत्रों के फोटोग्राफर लगातार सीखते और आगे बढ़ते रहें।

— Surguja Photographer Sangh Team

अध्यक्ष श्री सुरेश गाईन, सचिव श्री यज्ञ नारायण रजवाड़े, कोषाध्यक्ष श्री मनोज तिवारी , सदस्यता प्रभारी श्री लव कुमार प्रजापति, संयुक्त सचिव श्री अंकित सोनी, श्री अजय शर्मा, श्री जरीन जोसेफ, श्री प्रभात सिंहा, श्री नयन साय, श्री विजय गुप्ता , दीपक प्रधान, अविनाश शर्मा , सुनील दास,

- Advertisement -

कारपेंटर से दिन-रात काम करवाकर अब वेतन देने से इंकार — कंपनी मालिक पर धमकी के गंभीर आरोप, मजदूर ने लगाई न्याय की गुहार

कारपेंटर से दिन-रात काम करवाकर अब वेतन देने से इंकार — कंपनी मालिक पर धमकी के गंभीर आरोप, मजदूर ने लगाई न्याय की गुहाररिपोर्टर:...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article