अम्बिकापुर 11 मार्च 2024/ कलेक्टर श्री विलास भोस्कर की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन अंतर्गत जिले में चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
बैठक जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में समिति के सदस्य सचिव एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों की जानकारी दी गई।
कलेक्टर श्री भोस्कर ने जिले में योजनांतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी प्रगतिरत कार्यों को जल्द पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अप्रारंभ कार्यों को भी शीघ्र शुरू करें।
कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित अभियंताओं को निर्धारित मापदण्ड अनुसार गुणवत्तापूर्ण ढंग से सभी कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जल जीवन मिशन अन्तर्गत योजनावार प्राप्त प्रशासकीय स्वीकृति की स्थिति, जल जीवन मिशन अंतर्गत प्राप्त आबंटन एवं व्यय की जानकारी, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत वर्षवार विकासखण्डवार एफएचटीसी की प्रगति, जल जीवन मिशन अंतर्गत जारी कार्यादेश की स्थिति,जल जीवन मिशन अंतर्गत सोलर पंप स्थापना की स्थिति, जल जीवन मिशन अन्तर्गत कार्यादेशित समूह जल प्रदाय योजनाओं की जानकारी, जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर जल से प्रमाणित ग्रामों की जानकारी, जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रेव्हल पैक नलकूप खनन कार्य, पीएम जनमन योजनांतर्गत जिले के पहुंच विहीन बसाहटों में पेयजल व्यवस्था, जल जीवन मिशन अंतर्गत जल आबंटन, नलकूप खनन कार्य का अनुबंध निरस्ती का प्रस्ताव, जल जीवन मिशन अंतर्गत समूह जल प्रदाय हेतु जल शुद्धिकरण संयंत्र डब्ल्यूटीपी, एमबीआर निर्माण हेतु प्रस्तावित वन भूमि के आवंटन का प्रस्ताव सहित अन्य विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर अनुमोदन की कार्यवाही की गई।