समृद्ध मंडल – सरगुजा टाईम बलरामपुर न्यूज
जागव बोटर कार्यक्रम अंतर्गत नव मतदाताओं ने अमूल्य मतों का प्रयोग करने दिया संदेश
रैली और मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के प्रति किया जा रहा जागरूक
बलरामपुर 18 सितंबर 2024
आगामी नगर पंचायत/पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 में लोगों की जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन एवं स्थानीय निर्वाचन उप जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में ‘‘जागव बोटर’’ (जाबो) कार्यक्रम के तहत जिले में निरंतर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिले के सभी विकासखंडों के स्कूलों के नव मतदाता विद्यार्थी, अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए रैली, रंगोली, मानव श्रृंखला बनाकर जन-जन को मतदान करने व नव मतदाताओं को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में नाम जोड़वाने को प्रेरित कर रहें हैं।
इसी कड़ी में विकासखण्ड शंकरगढ़ अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल घुघरीकला के नव मतदाताओं के द्वारा रैली निकालकर मतदान अवष्य करने का संदेष दिया गया। उन्होंने ’’छोड़ों अपने सारे काम, पहले अवष्य करें मतदान’’ के स्लोगनों से अवष्य ही मतदान करने की बात कही। अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों ने पारे-मोहल्लों में रैली और मानव श्रृंखला बनाकर अपने अमूल्य मतों का प्रयोग करने प्रेरित किया। साथ ही विभिन्न गतिविधियां जैसे रंगोली, भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन कर यह बताया जा रहा है कि मतदान करते समय किसी भी प्रकार के प्रलोभन में ना आकर सही जनप्रतिनिधि का चुनाव करें।
मतदान के लिए हर व्यक्ति को जागरूक होना जरूरी है। क्योकि हमें 5 वर्ष में एक बार मतदान में अपनी सहभागिता निभाने का अवसर मिलता है और चुनाव में हर एक वोट का महत्व होता है। जाबो कार्यक्रम अंतर्गत 50 विद्यालयों के लगभग 32 हजार विद्यार्थियों ने अलग-अलग स्कूलों में मतदान के प्रति जागरूकता लाने का संदेश दिया है। इसके साथ ही विकासखण्ड राजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत लाऊ में ग्रामीणजनों ने मतदान करने की शपथ ली।