अम्बिकापुर 28 जून 2024/ कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित जिला खनिज न्यास संस्थान की प्रबंधकारिणी बैठक में वर्ष 2016-17 से वर्ष 2023-24 तक सेक्टर वार 60 प्रतिशत उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र तथा 40 प्रतिशत अन्य प्राथमिकता के क्षेत्र के स्वीकृत कार्यों की प्रगति की जानकारी लेकर समीक्षा की गई।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पदेन सदस्य सचिव प्रबंधकारिणी समिति जिला खनिज संस्थान न्यास श्री नूतन कंवर ने कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
बैठक में जिला खनिज संस्थान न्यास के कार्यो की प्रगति एवं भौतिक-वित्तीय स्थिति की समीक्षा की गई। इसमें मुख्य रूप से स्वीकृत कार्यों में से प्रगतिरत एवं अप्रारंभ कार्यों की एजेंसीवार समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने पूर्ण कार्यों के उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने, और प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र समयसीमा में पूर्ण कराने क्रियान्वयन एजेंसियों को निर्देशित किया।
बैठक में डीएमएफ पोर्टल में कार्य की प्रगति निरंतर अद्यतन करने कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इसी तरह बैठक में डीएमएफ अंतर्गत वर्ष 2203-24 में अनुमोदन की प्रत्याशा में स्वीकृत 11 कार्यों की 122.23 लाख राशि एवं में अनुमोदन की प्रत्याशा में स्वीकृत 01 कार्य की 2.50 लाख राशि का अनुमोदन किया गया। डीएमएफ के वित्तीय वर्ष की ऑडिट रिपोर्ट और वर्ष एवं के वार्षिक प्रतिवेदन पर चर्चा की गई।
The post जिला खनिज न्यास संस्थान की प्रबंधकारिणी बैठक संपन्न appeared first on .