सुरगजा टाइम्स अंबिकापुर 19 जुलाई 2024/ चिराग तले अंधेरा की तर्ज पर रतनपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष घनश्याम रात्रे के खुद के वार्ड में लोग 6 महीने से बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं, वह भी तब जब रतनपुर को कभी तालाबों की नगरी होने का दर्जा हांसिल था। विडंबना यह है कि गर्मी बीतने के बाद बरसात के मौसम में भी जल संकट दूर नहीं हो सका है। एक तरफ तो रतनपुर के जिन वार्डों में पानी सप्लाई की जा रही है वहां डायरिया का प्रकोप है तो दूसरे कई वार्ड में पानी ही नहीं है। तालाबों की नगरी रतनपुर में लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं ।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/07/Capture3.jpg)
पिछले काफी दिनों से यहां एक से अधिक वार्ड में डायरिया का प्रकोप है तो वही नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे के स्वयं के वार्ड में लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं। पिछले 6 महीने से वार्ड वासी रोज सुबह 2 किलोमीटर दूर पानी लेने के लिए जाते हैं। विडंबना है कि बरसात के मौसम में भी हालत नहीं बदले। वार्ड वासियों ने कई बार नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे और अन्य अधिकारियों को भी इस समस्या से अवगत कराया लेकिन कोई व्यवस्था नहीं की गई। यह शर्मनाक है कि नगर पालिका अध्यक्ष के ही वार्ड के लोग पानी की तलाश में दो किलोमीटर दूर जाते हैं। वार्ड क्रमांक 9 मोतीपुर, तेलंगापारा, खैया पारा में भी हालात ऐसे ही है ।एक जमाने में जो रतनपुर तालाबों से समृद्ध हुआ करता था आज वहां लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/07/Capture.jpg)
पिछले काफी दिनों से यहां एक से अधिक वार्ड में डायरिया का प्रकोप है तो वही नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे के स्वयं के वार्ड में लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं। पिछले 6 महीने से वार्ड वासी रोज सुबह 2 किलोमीटर दूर पानी लेने के लिए जाते हैं। विडंबना है कि बरसात के मौसम में भी हालत नहीं बदले। वार्ड वासियों ने कई बार नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे और अन्य अधिकारियों को भी इस समस्या से अवगत कराया लेकिन कोई व्यवस्था नहीं की गई। यह शर्मनाक है कि नगर पालिका अध्यक्ष के ही वार्ड के लोग पानी की तलाश में दो किलोमीटर दूर जाते हैं। वार्ड क्रमांक 9 मोतीपुर, तेलंगापारा, खैया पारा में भी हालात ऐसे ही है ।एक जमाने में जो रतनपुर तालाबों से समृद्ध हुआ करता था आज वहां लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं।
![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/07/Capture-1.jpg)