![](https://surgujatimes.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG_20240923_125142839-1024x771.jpg)
समृद्ध मंडल – सरगुजा टाईम बलरामपुर न्यूज
बलरामपुर रामानुजगंज जिले में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक बेंकर वैभव रमनलाल (भापुसे) द्वारा आज दोपहर को पुलिस अधीक्षकp बलरामपुर का पदभार ग्रहण किया गया। पदभार करने के बाद प्रेस वार्ता करते हुए सभी पत्रकारों के बीच उन्होंने पत्रकारों से मिलकर काम करने की बात कही, उन्होंने कहा की जिले में हो रहे घटना को लेकर एक दूसरे को सहयोग करें ताकि घटना ना हो सके । उन्होंने पुलिसिंग के संबंध में बेहतर काम करने का आश्वासन दिया। और साथ ही साथ इंटर स्टेट बॉर्डर पर पुलिस की कार्य करने की शैली पर भी बात करते हुए कैसे अपराध में कमी लाने का उनका प्लान है, इन सभी विषयों पर एसपी ने बात रखी।