अम्बिकापुर 17 मई 2024/ कलेक्टर श्री विलास भोसकर द्वारा पशुधन विकास विभाग सरगुजा को पशुओं में होने वाले संक्रामक रोग गलघोटु एवं एकटंगिया से बचाव हेतु सघन टीकाकरण कार्यक्रम चलाए जाने निर्देशित किया गया है।
इस कड़ी में पशुधन विकास विभाग द्वारा 15 जून तक सभी पशुओं में आवश्यक रूप से टीकाकरण कार्य पूर्ण कर लिए जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री भोसकर के निर्देशों के परिपालन में जिले में विभाग द्वारा पशुओं के टीकाकरण का कार्य लगातार जारी है। टीकाकरण के माध्यम से पशुओं में होने वाले संक्रामक रोगों से बचाया जा सकेगा एवं पशु पालकों को होने वाली आर्थिक क्षति से भी बचाया जा सकेगा। कलेक्टर श्री भोसकर ने पशुपालकों से टीकाकरण अवश्य कराने की अपील की है।