Wednesday, October 15, 2025
28 C
Ambikāpur
Wednesday, October 15, 2025

पहाड़ी कोरवा बहुल ग्राम खिरहिर में हुआ स्वास्थ शिविर का आयोजन

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

अम्बिकापुर 18 जुलाई 2024/ कलेक्टर श्री विलास भोसकर के निर्देशन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरएन गुप्ता के मार्गदर्शन में विकासखंड अंबिकापुर के पहाड़ी कोरवा बहुल बसाहट ग्राम खिरहीर, सेक्टर बड़ा दमाली में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न स्वास्थ्य जांच जैसे एचबी, बीपी, सिकलिंग, मलेरिया, शुगर एवं टीबी जांच की सुविधा दी गई।

शिविर में उपस्थित ग्रामीणों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड
ग्राम खिरहिर में 101 पहाड़ी कोरवा हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड लक्षित हैं जिसमें से पूर्व में 60 लोगों का कार्ड बनाया जा चुका है। शिविर में 6 ग्रामीणों का कार्ड बनाया गया। शेष हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी है।

शिविर से लाभान्वित हुए ग्रामीण
उक्त शिविर में कुल 56 हितग्राही उपस्थित हुए जिनमें 47 हितग्राहियों का बीपी, शुगर एवं सिकलिंग जांच तथा 27 मलेरिया जांच, 19 एचबी जांच, साथ ही 4 बच्चों का टीकाकरण किया गया। शिविर में उपस्थित 29 हितग्राहियों को स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किया गया, उक्त शिविर में सामान्य सर्दी बुखार, दस्त के हितग्राही को जांचा और दवाइयां उपलब्ध कराई गई। उक्त शिविर के आयोजन में मुख्य रूप से खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आयुष जायसवाल, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक धर्मेंद्र जायसवाल, चिकित्सा अधिकारी डॉ ऋषि मिश्रा, पर्यवेक्षक श्री लखन गुप्ता, पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता अमरेश रजवाड़े, बृजलाला तथा महिला कार्यकर्ता अन्नपूर्णा कुशवाहा, मधुलता सिंह एवं नम्रता कुशवाहा उपस्थित रहीं।

- Advertisement -

कारपेंटर से दिन-रात काम करवाकर अब वेतन देने से इंकार — कंपनी मालिक पर धमकी के गंभीर आरोप, मजदूर ने लगाई न्याय की गुहार

कारपेंटर से दिन-रात काम करवाकर अब वेतन देने से इंकार — कंपनी मालिक पर धमकी के गंभीर आरोप, मजदूर ने लगाई न्याय की गुहाररिपोर्टर:...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article