Sunday, October 19, 2025
28.5 C
Ambikāpur
Sunday, October 19, 2025

प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 11वीं में लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

अंबिकापुर, 25 जून, 2024/ आदिवासी विकास अम्बिकापुर के सहायक आयुक्त ने बताया कि प्रयास आवासीय विद्यालय योजना छत्तीसगढ़ शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का उद्देश्य नक्सल प्रभावित घोषित जिले एवं आदिवासी उपयोजना क्षेत्र में स्थित शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उत्कृष्ठ शिक्षा प्रदान करते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु प्रारंभ से ही विशेष कोचिंग के माध्यम से तैयार कर सक्षम बनाया जाना है। इन प्रयास आवासीय विद्यालयों से प्रत्येक वर्ष काफी मात्रा में विद्यार्थी चयनित होकर उच्च संस्थानों में प्रवेशित होते हैं।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में 09 प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों के कक्षा 11वीं में विभिन्न जाति वर्ग समूह अंतर्गत 148 सीट रिक्त है, जो परिवर्तनशील है। रिक्त सीटों पर प्रवेश परीक्षा लेटरल एंट्री के माध्यम से होगा। परीक्षा में शामिल होने हेतु कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 60þ अंक या समकक्ष ग्रेड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। ऑनलाईन आवेदन पत्र  21 जून 2024 से 06 जुलाई रात्रि 12ः00 बजे तक भरे जा सकते हैं। भरे गये आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार 07 जुलाई से 09 जुलाई तक किया जाएगा। प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा 21 जुलाई को प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक होगी। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने हेतु लिंक https://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Student-Admission-Detail है। प्राक्चयन परीक्षा के संबंध में आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी विभागीय वेसाइट www.tribal.cg.gov.in या eklavya.cg.nic.in से अथवा  कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अम्बिकापुर,प्रशासकीय अधिकारी प्रयास आवासीय विद्यालय अम्बिकापुर एवं समस्त संयोजकों से प्राप्त कर सकते हैं।

- Advertisement -

Hospital News : अस्पताल विवाद ने पकड़ा तूल, जांच पर असर डालने के आरोप, स्टाफ ने की निष्पक्ष जांच की मांग

लरामपुर । विशेष रिपोर्टवाड्रफनगर स्थित 100 बिस्तर अस्पताल में चल रहा विवाद अब गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article