सद्दाम खान/कुसमी
दो दिनों से क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जहाँ किसानों के चेहरे खिल उठे वहीँ दूसरे ओर आमजन को परेशानियों का सामना करना भी करना पड़ रहा है। विगत दो दिनों से हो रही बारिश से क्षेत्र में सभी नदी नाला उफान पर है।नगर से लगे कुसमी में जशपुर जाने वाली मुख्य मार्ग गलफुल्ला नदी कहे जाने पूलिया के ऊपर से पानी अपने पूरे शबाब पर है, रात भर के पानी आने के वजह से पूलिया के ऊपर फिर से पानी देखने को मिला गलफुल नदी पर, नदी में बाढ़ आ जाने से आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है।
क्षेत्र में बारिश की कमी से जूझ रहे किसानो की फसलों के लिए यह बारिश किसी वरदान से कम नही है। लगातार हो रही बारिश से जहाँ किसानों के चेहरे पर खुशी झलक रही है वहीँ नदी नाले के उफान पर होने से आवागमन भी बाधित है।
कुसमी नगर से सटे गलफुल्ला नदी जशपुर जाने वाली मार्ग में में गलफुल्ला नदी अपने पूरे शबाब पर है। नदी में पुल से करीब एक फुट ऊपर पानी बह रहा है। वहीँ पानी का जल स्तर काफी बढ़ गया है। क्षेत्र में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से नदियों के उफान पर होने से ग्रामीणों को अपने गन्तव्य तक जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


साथ ही बस से आ रहे स्कूली बच्चों व बस में सफर कर रहे लोगो को इस पुलिया के ऊपर पानी के बहाव से रुकना पड़ रहा है। लोगो को परेशानियों के सामना उठाना पड़ रहा है।

पुल छोटे हो जाने के कारण कई वर्षों से बरसात के पानी पुल के ऊपर से बहती है, लोग जान जोखिम में डाल कर आना-जाना भी करते है। पूर्व में कई घटनाएं भी इस पुल पर हो चुकी है। आज तक सम्बंधित पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से इस पुल को बनाने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है। ना ही क्षेत्र के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को इसकी ओर कोई ध्यान है। आपको बता दे कि जब भी बारिश होती है, यह गलफुल्ला नदी का पुल पानी पुल से ऊपर क्रॉस होता है, कभी भी यह पुल टूट भी सकती है। इस ओर संबंधित विभाग को ध्यान देने की आवश्यकता है।