Saturday, September 13, 2025
29.1 C
Ambikāpur
Saturday, September 13, 2025

मतगणना कार्य के दौरान मतगणना केन्द्र परिसर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की लगी ड्यूटी

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

अम्बिकापुर 31 मई 2024/ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के निर्वाचन उपरांत 04 जून 2024 को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 01-सरगुजा  संसदीय निर्वाचन क्षेत्र जिला सरगुजा के लिए मतगणना केंन्द्र शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर में मतगणना कार्य सम्पन्न किया जाना है। मतगणना कार्य के दौरान पॉलिटेक्निक परिसर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी मतगणना समाप्ति तक लगायी गई है।

जिसमें अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी, धौरपुर(लुण्ड्रा) श्री राम सिंह ठाकुर एवं नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी लखनपुर सुश्री दीप्ति जायसवाल को मतगणना केंन्द्र की सम्पूर्ण व्यवस्था, डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सरगुजा श्री जे.आर. सतरंज एवं नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी मैनपाट श्री कृष्ण कुमार कंवर की शासकीय अधिकारी-कर्मचारी प्रवेश द्वार लाइवलीहुड कॉलेज रिंग रोड की ओर से, डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सरगुजा श्री नीरज कौशिक एवं प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंण्डाधिकारी मैनपाट श्री संजय कुमार की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09-लुण्ड्रा एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10-अम्बिकापुर प्रवेश द्वार, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी लण्ड्रा श्री लकेश्वर सिदार की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11-सीतापुर प्रवेश द्वार, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी उदयपुर श्रीमती चन्द्रशीला जायसवाल की प्रवेश द्वार से मतगणना कक्ष 09 लुण्ड्रा तक, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी अम्बिकापुर श्री निखिल श्रीवास्तव की प्रवेश द्वार से मतगणना कक्ष 10 अम्बिकापुर तक, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सीतापुर श्री रामसेवक पैकरा की प्रवेश द्वार से मतगणना कक्ष 11 सीतापुर तक, अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी, उदयपुर श्री बी आर खाण्डे की अभ्यर्थी एवं मतगणना अभिकर्ता प्रवेश द्वार पार्किंग साईड आईटीआई की ओर से, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बतौली श्रीमती तारा कुमारी सिदार की मीडिया सेंटर, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी अम्बिकापुर श्री कमलेश कुमार मिरी की मेन गेट पॉलिटेक्निक कॉलेज(सीआरपीएफ मेन गेट) एवं आब्जर्वर,डीईओ कक्ष में ड्यूटी लगाई गई है।

- Advertisement -

बिग ब्रेकिंग जशपुर – गणेश विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं को पिकप वाहन ने रौंदा,हादसे में 2 दर्जन से अधिक घायल वही तीन लोगों...

बगीचा थाना क्षेत्र के जुरूडांड गांव में गणेश विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं पर तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकप वाहन ने श्रद्धालुओं पर पिकप चढ़ा...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article